Bihar Electricity Department

Bihar Electricity Department: बिजली बिल में छूट का ऐलान 2023, उपभोक्ताओं को बड़ी राहत जाने इसकी संपूर्ण जानकारी 

Bihar Electricity Department : नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में तहे दिल से स्वागत है।ज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Bihar Electricity Department के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे। जिसमे, हम प सभी को Bihar में 1 April 2023 से लागू नए Bijliर में कुटीर ज्योति और Gramin घरेलू उपभोक्ताओं को Bijli Bill में 1 फीसदी की छूट दी गई है। इस छूट का लाभ दोनों वर्गों के उपभोक्ताओं को तब मिलेगा

जब 3हीने तक लगातार अपना Bijli Bill का पूरा भुगतान करेंगे। उस भुगतान की Rashi में एक फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। पहली बार दोनों वर्गों के उपभोक्ताओं के लिए सुविधा हाल की गई है। ताकि गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवार Bijli Billमा करने के प्रति जागरूक होके। कुटीर ज्योति Yojana के तहत BPL परिवार आते हैं। BPL और ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को मिलाकर राज्य में इसकी संख्या कु उपभोक्ताओं की संख्या के 60 फीसदी है। यानी 1 करोड़ से अधिक कुटीर ज्योति और Gramin घरेलूपभोक्ता हैं। इन उभोक्ताओं को सीधे इस Yojana का लाभ मिलेगा। Bijli Company को इससे राजस्व बढ़ेगा। इन सभी जानकारी के बारे में जानने के लिए, आपको इ आर्टिकल को अंत त ज़रूर पढ़ना होगा। ताकि पूरा समझ में आ सके।

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –Paytm Lite: पेटीएम लेकर आया UPI Lite फीचर, बिना पिन हो सकेगी पेमेंट, जानें कैसे करेगा काम

दोस्तों Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

Bihar Electricity Department-संक्षिप्त विवरण

ऑर्टिक का नाम  Bihar Electricity Department
आर्टिकल का प्रकार  लेटेस्ट अपडेट 
पोस्ट डेट  07-05-2023
मैं उत्तर बिहार में बिजली की शिकायत कैसे कर सकता हूं? 1912 पर संपर्क करें 
मैं बिहार में अपना बिजली उपभोक्ता नंबर कैसे जान सकता हूं आप अपने किसी भी पिछले या नवीनतम Bijli Billर अपना उपभोक्ता Number पा सकते हैं।
घरों में कौन सी बिजली का उपयोग किया जाता है प्रत्यावर्ती धारा (AC) की आपूर्ति हमें घर पर की जाती है।
प्रीपेड मीटर पर 1 यूनिट कितना होता है NGN 59.64/kWh 
Official Website  Click Here 

Bihar Electricity Department

बिजली दर इस प्रकार से है 

आपको बता दे कि सामान्य वर्ग के उपभोक्ताओं का छूट बकरार Bijli टैरि में इसबार भी सामान्य वर्ग के उपभोक्ताओं को पहले की तरह Bijli Bill जमा करने पर छूट मिलती रहेगी। घरेलू या व्यवसायिक उपभोक्ता पना Bijli Bill निर्धारित मय से पूर्व नियमित जमा करेंगे। तो डेढ़ फीसदी की छूट बिजली बि में मिलेगी। वहीं Online जमा करने वाले उपभोक्ताओं को 1 फीसदी की छूट दी जाएगी। बीते साल भी यह सुविधा बहाल थी, जिसे इससाल बरकरार रखा गया है।

  • कुटीर ज्योति
  • 0- 50 यूनि 2.12 पैसे
  • 50 यूनिट से अधिक 2.12 पैसे
  • ग्रामी घरेलू
  • 0-50 यूनिट 2.60 पैसे
  • 50 यूनिट से अधिक 3.00 रुपए

Bihar Block Level Bijali Bil Sudhar Camp 2023 – अब चुटकियों में दूर होंगे बिजली से जुड़ी सभी समस्याएं बिहार सरकार की नई पहल ?

Bihar Electricity Department- बिहार में बिजली की नई दरें लागू, प्रति यूनिट बिजली रेट जाने क्या है ?

बता दे कि कुटीर ज्योति और Gramin घरेलू उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज में रियाय नहीं मिली है। इन्हें भी दोगुना फिक्स चार्ज देना होगा। कुटीर ज्योति में पहले प्रति किलोवाट 10 रुपए फिक्स चार्ज था। जो इसबार बढ़कर 20 रुपए प्रति किलोवाट हो गया है। Gramin घरेलू उपभोक्ताओं का 20 रुपए प्रति किलोवाट था। जो बढ़कर 40 रुपए प्रति किलोवाट हो गया।

आपके जानकारी के लिए बता दे कुटीर ज्योति और Gramin घरेलू उपभोक्ताओं के लिए इस बार के टैरिफ में 1 फीसदी की छूट Bijli Bill जमा करने पर दी गई है। दोनों वर्गों के उपभोक्ता 3 महीने तक अपना बिजली बिल का नियमित भुगतानरेंगे। तो उस राशि का 1 फीदी अतिरिक्त छूट मिलेगी। 1 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को इसका फायदा होगा।

मेरा बिजली बिल इतना अधिक क्यों है?

बता दे Bijli Bill इतना अधिक होने का मुख्य वजह बेवजह बिजली का इस्तेमाल करना हैं। इसके साथ ही घर में लगे Bijli उपकरण के पुराने होने पर भी अधिक BIJLI BILL आने लगता है। इसके अलावा BIJLI METER के ख़राब होने के कारण भी BIJLI METER तेज चलने लगता है और BILL अधिक आता है।

Required Documents For Bijli Bill Mafi Yojana 2023?

इस Yojana में  आवेदन करने के लिए आपको अपने साथ कुछ दस्तावेजो को पहले से तैयार रखना होगा। जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पुराना बिजली बिल
  • चालू मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

इस प्रकार आप भी दस्तावेजो को  स्व अभिप्रमाणित  करके  आवेदन Form के साथ अटैच करना होगा। और जमा करके इस Yojana मे आवेदन करना होगा।

Electricity Bijali Bil ki Bachat Kaise Kare: अब बिजली बिल 40% तक आएगा कम, यहां से देखें तरीका

Bijli Bill Mafi Yojana – घरेलू बिजली बिल माफी योजना का लाभ कैसे लें सकते हैं ?

  • बता दे घरेलू Bijli Bill माफी Yojana का लाभ लेने लिए सबसे पहले Official Website में जाइये।
  • Website खुल जाने के बाद एकमुश्त समाधान Yojana पर Click करें।
  • YOJANA के अंतर्गत प्राप्त छूट एवं भुगतान RASHI जानने के लिये खाता संख्या फीड करें।
  • यहाँ सबसे पहले आप शहरी एवं GRAMIN क्षेत्र सेलेक्ट करें। फिर पना खाता संख्या ENTER करें।
  • इसके बाद एकमुश्त समाधान Yojana के अंतर्गत प्राप्त छूट एवं भुगतान का विवरण Screan में खुल जाएगी।
  • यहाँ उपभोक्ता की पूरी डिटेल्स के साथ कुल देय Dhan Rashi का विवरण दिखाई देगा।
  • इस देय राशि का आपको भुगतान करना होगा। भुगतान करने के लिए विद्युत कार्यालय, कलेक्शन सेंटर, जन सुविधा केंद्र, विद्युत सखी या Online प्रक्रिया के द्वारा भुगतान कर सकते है।
  • इस तरह आप घरेलू Bijli Bill माफी Yojana का लाभ ले सकते है।

उपयुक्त सभी स्टे को फॉलो कर दियाप इस Yojana का लाभ उठा सकते हैं।

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Join Telegram Group  Click Here 
Official Website  Click Here 

निष्कर्ष:- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Bihar Electricity Department के बारे में विस्ता पूर्वक बताया है। जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- Bihar Electricity Department और भी मत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है। अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली के साथ Share करें।

Bijali Bill 2023 Big Change : केवल ₹443 लगाकर जीवन भर के लिए बिजली होगी मुफ्त 

FAQ’s:- Bihar Electricity Department

Q:-क्या बिजली एक मौलिक अधिकार है?

Ans-न्यायालय ने कहा कि Bijli बुनियादी आवश्यकता होने के नाते, भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का एक अभिन्न अंग है। इसलिए, जब त याचिकाकर्ता के PASS संपत्ति का कब्जा है, तब तक उसे BIJLI से वंचित नहीं किया जा सकता है।

Q:-बिजली कनेक्शन कब काटा जा सकता है?

Ans-यदि उपभोक्ता Bill का भुगतान करने में विफल रहता है, तो लाइसेंसधारी को Bijli की आपूर्ति को डिस्कनेक्ट करने के लिए अधिका प्राप्त है। यदि उपभोक्ता को विद्युत संयंत्र के साथ छेड़छाड़ करते पाया जाता है, तो Bijli Line या Meter, लाइसेंधारी Bijli Connection काटने जैसी कार्यवाही का सहारा ले सकता है।

 

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *