SSC OTR one Time Registration 2024

SSC OTR one Time Registration 2024 – एसएससी ओटीआर वन टाइम रजिस्ट्रेशन 2024 , एसएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कैसे करें ,एसएससी नया पोर्टल 2024 @ssc.gov.in जारी जाने क्या है पूरी जानकारी|

SSC OTR one Time Registration 2024 नमस्कार के माध्यम से हम आप सभी को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हाल ही में अपनी एक वेबसाइट को लांच किया है कर्मचारी चयन आयोग का नया वेबसाइट को पहले से आधिकारिक योग्यता अनुकूल और सुलभ बनाते हुए लॉन्च किया है इससे जुड़ी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं साथ ही हम आपको बताएंगे कि इस नई वेबसाइट के द्वारा कैसे  उम्मीदवारों ssc.gov.in के उपयोग करने में भी यह नया वेबसाइट काफी आसान और सुलभ है|

अन्त, आर्टिकल के अंत में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल को प्राप्त कर सके।

Read Also-Bihar Parichari Sahayak Vacancy 2024-परिचारी सहायक भर्ती 2024 का नया नोटिफिकेशन हो चुकी है जारी एवं साथ ही आवेदन हो चुकी है शुरू जाने क्या है पूरी जानकारी|

 दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join WhatsApp Group

  SSC OTR one Time Registration 2024-Overview

Name of the Article SSC OTR one Time Registration 2024- एसएससी ओटीआर वन टाइम रजिस्ट्रेशन 2024 , एसएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कैसे करें ,एसएससी नया पोर्टल 2024 @ssc.gov.in जारी जाने क्या है पूरी जानकारी|
Type of the ArticleLatest Update
Name of the VacancySSC OTR One Time Registration 2024
Website Launched Date17th February 2024
Mode of ApplicationOnline
Eligibility Qualification10th, 12th,ITI,Diploma,Degree,PG
Old Website of SSCssc.nic.in
New Website of SSCssc.gov.in
SSC OTR one Time Registration 2024  -Short DetailsRead the Article Completely.

SSC OTR one Time Registration 2024

हम आप सभी को बतादिन की SSC OTR one Time Registration 2024 करने के लिए एसएससी के न्यू वेबसाइट पर जाकर अपना अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा आप सभी को इसकी नई वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी जैसे पहले ssc.nic.in पर ओटर किया गया थाठीक वैसे ही सभी उम्मीदवारों को आयोग की नई वेबसाइट पर भविष्य की परीक्षाओं के लिए एसएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है|

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को SSC OTR one Time Registration 2024 के बारे मैं बताएंगे और साथ ही हम आपको एसएससी न्यू पोर्टल के बारे में बताएंगे कर्मचारी चयन आयोग में नई वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है उम्मीदवारों को ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन आप कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी हम आपको स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में बताएंगे साथी हम आपको रजिस्ट्रेशन करने में आपको कोई समस्या ना हो इस रजिस्ट्रेशनकर इसका लाभ प्राप्त कर सके इस आर्टिकल में हम आपको पूरा इसकी जानकारी देंगे इसलिए इस आर्टिकल को अंतर जरूर पढ़ें|

SSC OTR one Time Registration

वैसे सभी उम्मीदवारों की कर्मचारी चयन आयोग के नए वेबसाइट पर SSC OTR one Time Registration 2024 करेंगे वही ssc.gov.in पर नौकरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं एसएससी न्यू वेबसाइट पर सभी उम्मीदवार चाहे वह महिला हो या पूरे सभी के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है आप सभी को बता दे की SSC OTR one Time Registration के लिए किसी भी प्रकार की कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा अभी एससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन का ऑफिशियल लिंक सक्रिय है|

SSC OTR one Time Registration 2024-यह क्या है?

SSC स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु एक बार फिर पंजीकरण सुविधा प्रारंभ की जा रही है|इस सुविधा के आरंभ होने के उपरांत अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा भविष्य में विज्ञापन व आयोजन होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने हेतु अपनी मूलभुत्व सूचना एवं विवरण को बारंबार भरे जाने एवं अपनी शैक्षणिक योग्यता व आर्यहित संबंधित अभिलेखों के बार-बार अपडेट किए जाने की आवश्यकता नहीं होगी|

SSC OTR one Time Registration 2024 -मुख्य बिंदु|

इस एक बार पंजीकरण वन टाइम रजिस्ट्रेशन सुविधा के लिए मुख्य बिंदु निम्नलिखित है| 

  • आयोग द्वारा भविष्य में विज्ञापित पदों हेतु आयोजित की जाने वाली किसी भी प्रारम्भिक अथवा मुख्य प्रतियोगितात्मक परीक्षा में प्रतिभाग करने व उसके लिये आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम एक बारगी पंजीकरण (One Time Registration – OTR) किया जाना अनिवार्य होगा।
  • एकबारगी पंजीकरण (One Time Registration – OTR) पूर्णतः निशुल्क होगा।
  • एकबारगी पंजीकरण हो जाने के उपरान्त प्रारम्भिक अ्हता परीक्षा (Common Entrance Test – PET) सहित आयोग की किसी भी प्रारम्भिक अथवा मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिये अभ्यर्थीको पुनः अपना विवरण भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • किसी भी परीक्षा हेतु आवेदन करने के लियेआवेदक को मात्र आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा का चयन करते हुये परीक्षा हेतु निर्धारित फीस कोही जमा करना होगा।
  • अभ्यर्थी का अन्य समस्त विवरण उसके द्वारा एकबारगी पंजीकरण में दिये गयेविवरण के आधार पर स्वतः प्रदर्शित हो जायेगा।
  • अभ्यर्थी को अपनी शैक्षिक योग्यता व अर्हता संबंधी अभिलेख एकबारगी पंजीकरण के समय अपलोड करने होंगे।
  • एक बार अभिलेखों को अपलोड कर दिये जाने व उनका विवरण पंजीकरण फार्म में भर दिये जाने के उपरान्त इन अभिलेखों को बार–बार अपलोड किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • शैक्षिक योग्यता, अर्हता अथवा अनुभव आदि के विवरणों में परिवर्तन होने पर अभ्यर्थी द्वारा अपनेविवरण (Profile) को अपडेट (Update) किया जा सकता है व उनसे संबंधित नये अभिलेखों कोअपलोड किया जा सकता है।
  • अभ्यर्थी द्वारा एकबारगी पंजीकरण के समय विवरण भरते समय विशेष रूप से सावधानी बरता जाना वई-फार्म को अंतिम रूप से सबमिट किये जाने से पूर्व भरे गये विवरण की भलीभांति जांच कर लिया जाना अत्यावश्यक है।
  • अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये गये अभिलेखों को संरक्षित किये जाने हेतु अभ्यर्थीको ई-लॉकर आवंटित किया जायेगा तथा एक बार ई-लॉकर संख्या आवंटित हो जाने के उपरान्त अभ्यर्थी के मूलभूत विवरण अर्थात उसके नाम, माता व पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार कार्डके अंतिम 6 अंक, मूल निवास का प्रदेश (Domicile State), व जाति को संशोधित नहीं किया जा सकेगा।
  • अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये गये अभिलेखों का सत्यापन उन्हें जारी करने वाली संस्था से डिजिटल माध्यम से अथवा अभिलेख सत्यापन के समय मैनुअली कराया जायेगा।

SSC OTR one Time Registration 2024-Registration

 ssc.gov.in रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वही हाई स्कूल 10th इंटरमीडिएट 12th डिप्लोमा या ग्रेजुएटया पोस्ट ग्रेजुएट और Other Graduation एजुकेशन क्वालिफिकेशन होना चाहिए|

SSC OTR one Time Registration 2024-रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

SSC OTR one Time Registration 2024 करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके नहीं वेबसाइट रजिस्ट्रेशन करके इसका लाभ ले सकते हैं-

SSC OTR one Time Registration 2024

  • SSC OTR one Time Registration 2024 के लिए सबसे पहले आपको उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • आप चाहे तो इंर्पोटेंट लिंक क्षेत्र पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं हमने इंपॉर्टेंट के क्षेत्र में ऑफिशल वेबसाइट का लिंक दिया है आप डायरेक्ट उसे पर क्लिक करके इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं|
  • होम पेज पर जाने के बाद आपके ऊपर की कॉर्नर में लोगों और रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा|

SSC OTR one Time Registration 2024

  • इसके बाद आपके सामने न्यू कैंडिडेट वन टाइम रजिस्ट्रेशन का विकल्प आएगा जिसे आप कंटिन्यू करके विकलपर क्लिक कर देंगे|
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा जिसमें आप अपना पर्सनल डिटेल्स को भरेंगे सेवन नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक करके सबमिट कर देंगे|
  • आप जैसे ही पासवर्ड क्रिएट करके लोगों यूजर आईडी पासवर्ड बना लेंगे और से और नेक्स्ट का ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे|
  • उसके बाद नेसेसिटी एड्रेस एजुकेशन से संबंधित मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भरेंगे सेवन नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे|
  • अब आप कैंडीडेट्स डिटेल्स में दी गई जैसा भी जानकारी को एक बार फिर मिल लेंगे और सभी जानकारी सही पाए जाने पर सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर|
  • आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हो जाएगा प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आप अपने भविष्य के लिए सेव करके रख लेंगे|

Important Link

Important Links

Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here
NEW SSC WebsiteClick Here
SSC.gov.in RegistrationClick Here
SSC.gov.in LoginClick Here 
Official NotificationClick Here
Join Our Social Media Telegram Group || WhatsApp Group
Subscribe to My YouTube ChannelClick Here

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को  SSC OTR one Time Registration 2024  एसएससी की नई वेबसाइट के बारे मेंपूरी डिटेल से विस्तार से उसमें रजिस्ट्रेशन करना और उसके बारे में बताया है अगरआपको अपने एसएससीएसएससी न्यू वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा ताकि आप इसमेंआसानी से ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सके और इस नई वेबसाइट का लाभ लेसके|

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के शेयर करें और लाइक करेंअगर इस आर्टिकल से जो आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके प्रश्न को पूछ सकते हैं|

धन्यवाद! 

Important Link

Important Questions

Q: -क्या आयोग की परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए एसएससी ओटीआर वन टाइम पंजीकरण अनिवार्य है?

Ans: -हाँ, आयोग के साथ एकमुश्त पंजीकरण एक अनिवार्य शर्त है। वन-टाइम पंजीकरण पूरा होने पर, उम्मीदवार आयोग की किसी भी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Q: -मुझे ईमेल पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड नहीं मिला।

Ans: -आप अपने ई-मेल में ‘स्पैम’ फ़ोल्डर की जांच कर सकते हैं। यदि स्पैम फ़ोल्डर में भी ईमेल प्राप्त नहीं होता है, तो संभव है कि आपने गलत ईमेल-आईडी दर्ज की है। आप कॉल या ईमेल के माध्यम से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय की हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं।

Q: -किसी परीक्षा का नोटिस/विज्ञापन कब जारी किया जाता है?

Ans: -विभिन्न परीक्षाओं के नोटिस जारी करने की अस्थायी तारीखें परीक्षाओं के वार्षिक कैलेंडर में दी गई हैं। इसलिए सलाह दी जाती है कि नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट देखते रहें।

Q: -आयोग अपना वार्षिक परीक्षाओं का कैलेंडर कब अपलोड करता है?

Ans: -अगले वर्ष के लिए आयोग की परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर आम तौर पर एसएससी वेबसाइट (https://ssc.gov.in) पर चालू वर्ष के सितंबर/अक्टूबर महीने में अपलोड किया जाता है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For TelegramFor Twitter
FaceBook Instagram
For WebsiteFor YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *