Bihar Bhumi Janki 2022 : अपनी जमीन के खाता ,खेसरा, जामाबंदी रसीद कैसे देखें
Bihar Bhumi Jankari 2022 क्या आपको पता है हमें Bhumi की Jankari रखना कितना महत्वपूर्ण है सरकार बड़े जोर शोर से भूमि संबंधी जानकारी अब डिजिटल कर रही है क्योंकि सरकारी कार्यालय में कागजात को लंबे समय तक रखना संभव नहीं है इसलिए आप भी अपने घर खेत मकान जमीन संबंधित सभी जानकारी को डिजिटलाइजेशन कर लें यह महत्वपूर्ण है पिछले साल बहुत सारे कर्मचारियों की बहाली हुई राजस्व भूमि सुधार विभाग की तरफ से यह भी बड़ी तेजी से Bihar Bhumi Jankari ऑनलाइन अपडेट कर रहे हैं
नीचे आप जानेंगे किस प्रकार से जमीन का ऑनलाइन जानकारी देख सकते हैं जमीन का रसीद कैसे काट सकते हैं अगर आपको अपनी जमीन का अपडेट ऑनलाइन करना है तो यह कैसे करना है सभी जानकारी इस आर्टिकल के अंत में दिए गए लिंक से आप आसानी पूर्वक Bhumi की Jankari या फिर भूमि संबंधित किसी भी तरह का कार्य ऑनलाइन कर सकते हैं |
Department Name
Revenue and Land Reforms Department
Main Work
Keep Land Data
State
Bihar
Keyword
भूमि जानकारी (Bhumi Jankari)
Category
Land Record
Update mode
Online
Who cand Update
All Bihar Land Holder
Last date
Not Declered by the Government
Official Webiste
biharbhumi.bihar.gov.in
Bihar Bhumi Jankari 2022 : कैसे अपडेट करें जमीन की जानकारी ,खाता, खेसरा ,जमाबंदी
Bihar government updating land record on Bhumi jankari Bihar portal जमीन की जानकारी को अपडेट के लिए सरकार के तरफ से एक पोर्टल तैयार की गई है इस पोर्टल पर जमीन से संबंधित सभी तरह की जानकारी अपडेट की जाती है साथ ही साथ आपको अपने जमीन का रसीद भी काट सकते हैं अगर आपके द्वारा ऐसी भी खाता खेसरा या जमाबंदी को अपडेट करवाना है तो इसका भी परिमार्जन भी आप पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं आइए जानते हैं कौन कौन सी सेवा है Bhumi jankari Bihar portal पर उपलब्ध है |
अगर आप ऑनलाइन अपने जमीन का रसीद काटना चाहते हैं तो आपको अपने जमीन का वर्तमान भाग संख्या पृष्ठ संख्या याद रखना जरूरी है, जमीन का रसीद काटने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा जिसमें आपको इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ही आप पेमेंट कर सकते हैं नीचे जमीन का रसीद कैसे काटने से संबंधित जानकारी तथा लिंक दोनों नीचे दिया गया है |
Online dakhil kharij Bihar Bhumi jankari 2022- जमीन का दाखिल खारिज आवेदन कैसे करें?
जब आप कोई प्लॉट या फिर जमीन खरीदते हैं या जब कोई आदमी किसी दूसरे आदमी का जमीन खरीदता है उसके बाद रजिस्ट्री होने के बाद जमीन का दाखिल खारिज कराना आवश्यक हो जाता है बिना दाखिल खारिज किए हुए अपने नाम पर जमीन नहीं आ सकता है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है आवेदन करने के पश्चात कर्मचारी स्तर पर वेरिफिकेशन होने के बाद दाखिल खारिज हो जाता है इसके बाद उस जमीन या प्लॉट का रसीद काटना शुरु हो जाता है दाखिल खारिज करने की प्रक्रिया का लिंक नीचे दिया गया है |
परिमार्जन क्या है और कैसे करें? Bihar Bhumi Janki 2022
परिमार्जन का मतलब होता है डिटेल जमाबंदी में नाम संबंधी चुटिया का सुधार किया जाता है अगर आवेदन करते समय या दाखिल खारिज करते समय किसी भी प्रकार का त्रुटि हो जाती है तो रखवा संबंधित टूटी भू लगान संबंधी त्रुटि जमाबंदी में अपडेट करने से संबंधित 20 को परिमार्जन के माध्यम से सुधार किया जाता है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है इसके बाद ब्लॉक स्तर पर आवेदन को वेरीफाई होने पर त्रुटि में सुधार की जाती है परिमार्जन के लिए आवेदन कैसे करें इसका लिंक नीचे दिया गया है |
जितने भी जमीन है सभी सरकार का है यह सभी लोग जानते हैं लेकिन हम उनका मालगुजार यानि टैक्स पर करते हैं जिससे हम रसीद कटाना या भूमि लगान कहते हैं इससे हमारे द्वारा जमीन के उपयोग करने का टैक्स सरकार को देते हैं यह प्रतिवर्ष लिया जाता है भू लगान कैसे दे से संबंधित नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
अपना खाता कैसे देखें – Bihar Bhumi Janki 2022
लगभग 1960 17 के आसपास नया सर्वे हुआ इसके अनुसार सभी जमीन का नया खाता नया खेसरा अपना खाता के अंतर्गत देखा जा सकता है जमीन का दो प्लॉट नंबर होते हैं एक होता है नया प्लॉट नंबर एवं दूसरा पुराना प्लॉट नंबर अपना खाता के अंतर नया प्लॉट नंबर के माध्यम से अपनी भूमि की पूरी जानकारी देख सकते हैं जैसे या जमीन किस प्रकार का है एवं किसके नाम से है प्लॉट का टोटल रकबा कितना है इत्यादि जानकारी |
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Websiteके माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Shareजरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |
Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.