Elabharthi Bank Account Online Update – सभी पेंशन धारी अपने बैंक खाता को ऑनलाइन कैसे बदलें/ अपडेट करें, जाने पूरी प्रक्रिया

Elabharthi Bank Account Online Update : नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Elabharthi Bank Account Online Update के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी अपने पेंशन वाले अकाउंट को ऑनलाइन माध्यम से कैसे बदलवा सकते हैं, इसके लिए आवश्यक दस्तावेज, इसकी पूरी प्रक्रिया, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –SBI Mudra Loan 50000 Online Apply : बिना किसी दस्तावेज के 5 मिनट मे 50,000 का लोन, ऐसे करे फटाफट अप्लाई

दोस्तों Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

Elabharthi Bank Account Online Update : संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल का नामElabharthi Bank Account Online Update
आर्टिकल  का प्रकारSarkari Yojna 
माध्यमOnline 
आर्टिकल की तिथि26 मार्च 2000 तक
विभाग का नाम गृह मंत्रालय, बिहार सरकार
समय अवधि 21 दिन 
आवेदन शुल्क0 ₹
राज्य का नाम बिहार
Official Website Click Here

Elabharthi Bank Account Online Update

Elabharthi Bank Account Online Update : के बारे में

दोस्त, अगर आप बिहार में रहते है, और आप एक पेंशनधारी है | आप किसी न किसी संस्था से किसी ने किसी प्रकार से पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, परंतु आपके खाते में किसी भी प्रकार की परेशानी होने के कारण आपके खाते में पैसे नहीं आ पा रहे हैं | इसका कारण यह भी हो सकता है, कि आपका खाता नंबर गलत हो गया हो | अथवा किसी अन्य प्रकार की परेशानी इन सभी पर स्थिति में आप चाहते हैं, कि आप अपने पेंशन के खाते की संख्या को अपडेट करवा दें, अथवा इस खाते को ही बदलवा दे | Elabharthi Bank Account Online Update किस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारीयों को सरल और आसान भाषा में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसकी सहायता से आप खुद से ही घर बैठे इस कार्य को कर पाए और इसका लाभ प्राप्त कर पाए |

Elabharthi Bank Account Online Update : क्या है ई लाभार्थी योजना 

आपको मालूम ही होगा, कि बिहार सरकार की ओर से ऊन सभी व्यक्तियों को कुछ राशि पेंशन के रूप में दी जाती है | जिसकी सहायता से वे सभी अपने जीवन यापन को सही ढंग से जी सकें | सरकार की ओर से इन सभी व्यक्तियों को 80 वर्ष से अधिक उम्र होने पर ₹500 और 60 वर्ष से 80 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के व्यक्तियों को ₹400 प्रति महीने उनके खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं | परंतु, कई बार एक छोटी सी गलती की वजह से हमारे खाते में पैसे नहीं आ पाते हैं | ऐसी स्थिति में ई लाभार्थी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके अपने खाते संख्या को अपडेट अथवा बदलवा सकेंगे चलिए जानते हैं | इसके बारे में विस्तार पूर्वक से |

बिहार के ऐसे व्यक्ति जिनका पेंशन आ रहा है | उनके लिए बहुत ही खुशी की बात है, परंतु बहुत से व्यक्ति ऐसे भी हैं | जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन तो किया है | परंतु, उनके खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं | जिसकी वजह यह होता है, कि उनके खाते का गलत विवरण विभाग के पास चला जाता है | घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर के, अपने पेंशन के खाते में अपना बैंक अकाउंट अपडेट करवा सकते हैं | यह कार्य करने के लिए अपने नजदीकी ब्लॉक में भी जा सकते हैं, अथवा ई लाभार्थी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भी कर सकते हैं |

Elabharthi Bank Account Online Update : आवश्यक दस्तावेज

 अपने पेंशन से जुड़े खातों को अपडेट करने के लिए, सबसे पहले आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी | जिन दस्तावेजों की सूची निम्न प्रकार से है – 

  • आवेदक का आधार कार्ड
  •  जन्म प्रमाण पत्र
  •  नया बैंक खाता
  •  उसका आईएफएससी कोड
  •  बैंक खाते की स्कैन की गई फोटो ( जिसका साइज टो 200kb के अंदर होना चाहिए )

Bihar e Labharthi e KYC 2023: बिहार e Labharthi e-KYC होना शुरु

Elabharthi Bank Account Online Update : अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं 

अगर आप भी अपने पेंशन खाते को अपडेट करवाना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा | जिसकी पूरी प्रक्रिया को हमने सरल और आसान भाषा में नीचे विस्तार पूर्वक बताया है | जो निम्न प्रकार से है –

  •  अपने पैसे खाता को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको ही लाभार्थी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा (इसका  डायरेक्ट लिंक हमने नीचे प्रोवाइड करवा दिया है )

Elabharthi Bank Account Online Update

  •  ई लाभार्थी की वेबसाइट पर आने के बाद 1. e – Labharthi Link 1 (For Block, District, Department Login ) के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
  •  इसके बाद आपको Update Report के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा |
  •  अब आपके  सामने UR1. Update Account of Payment Return Beneficiary का विकल्प दिखाई देगा | जिस पर आप सभी को क्लिक कर देना है |

Elabharthi Bank Account Online Update

  •  अब आपको इससे जुड़े सारे आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है |  और साथ में आपके बैंक खाते के पासबुक का साइज 200kb से कम होना चाहिए | 
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |
  • इस प्रकार से आप ऊपर दिए गए, सभी स्टेट्स को फॉलो करके आसानी के साथ इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर पाएंगे | और इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे | 

Important Link

महत्वपूर्ण लिंकfd

Direct Link for Update Click Herefd
Join Our Telegram Group Click Here 
Official Website Click Here

सारांश :-दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Elabharthi Bank Account Online Update के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- अपने पेंशन वाले अकाउंट को ऑनलाइन माध्यम से कैसे बदलवा सकते हैं, इसके लिए आवश्यक दस्तावेज, इसकी पूरी प्रक्रिया, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

FAQ”s:- Elabharthi Bank Account Online Update 

Q1. Elabharthi के पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Ans- Elabharthi Helpline No. 

18003456262 एक टोल फ्री नंबर है |

Q2. बिहार इलाभारती पेंशन क्या है?

Ans- e-Labharthi बिहार सरकार द्वारा चलायी गयी, विधवाओं, वृद्ध व्यक्तियों और विकलांग लोग, जैसे- व्यक्तियों को पेंशन लाभ प्रदान करने के लिए शुरू किया गया, एक नया पोर्टल है | ई-लाभर्थी पोर्टल की सहायता से लोग लगभग सभी पेंशन के योजनाओं और उनके भुगतान की स्थिति की चेक कर पाएंगे हैं। 

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For TelegramFor Twitter
FaceBook Instagram
For WebsiteFor YouTube

ये भी पढ़ें