Divangya Pension Scheme 2023 – अगर हो रही है पेंशन मिलने में परेशानी, इस तरह से सही होगी सभी परेशानियां 

Divangya Pension Scheme 2023 आप सभी को मालूम होगा कि, भारत के सभी राज्यों में असहाय और गरीब व्यक्तियों के लिए सरकारों की ओर से अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती है | इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य में रहने वाले सभी विकलांग भाई और बहनों के लिए विकलांग पेंशन योजना की शुरूआत किया था | जिसकी सहायता से राज्य के सभी विकलांग व्यक्तियों के जीवन की स्थिति में सुधार हो, सके बहुत सारे दिव्यांग भाई ऐसे भी हैं |  जिन्होंने किस योजना के अंतर्गत आवेदन किया था और उन सभी को इस योजना के अंतर्गत पूरी राशि नहीं मिल पा रही है या फिर उन्हें इस योजना की राशि नहीं मिल पा रही है | अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है, तो अब आप सभी को भी फिक्र हो जाना है | क्योंकि, आज इस आर्टिकल में हम आपसे भी किसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं | जहां पर हम आप सभी को आपकी परेशानी के समाधान के लिए सरकार की ओर से जारी किए गए टोल फ्री नंबर के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे आप सभी कैसे इसका प्रयोग करके समाधान पा सकेंगे । 

दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

Divangya Pension Scheme 2023 : संक्षिप्त विवरण 

आर्टिकल का नामDivangya Pension Scheme 2023
आर्टिकल का प्रकारSarkari Yojana 
आर्टिकल की तिथि04/09/2023
राज्य का नामउत्तर प्रदेश 
दिव्यांग पेंशन टोल फ्री हेल्पलाइन18004190001 / 91-522-2287267
Official Website Click Here

Divangya Pension Scheme 2023 – अगर हो रही है पेंशन मिलने में परेशानी, इस तरह से सही होगी सभी परेशानियां 

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Divangya Pension Scheme 2023 For UP के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले किसी भी परेशानी को सही कैसे किया जा सकता है, इसके लिए हमें क्या करना होता है, इसके लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर क्या है, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

Divangya Pension Scheme 2023

All About Divangya Pension Yojana 2023 

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 2016 में विकलांग पेंशन योजना की शुरूआत किया गया था | इस योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाले विकलांग भाइयों को ₹500 प्रति महीने आर्थिक सहायता राशि दी जाती थी | राज्य के समाज कल्याण विभाग की ओर से इस योजना का संचालन किया जाता है | ऐसे सभी विकलांग व्यक्तियों की शारीरिक रूप से 40% या फिर इससे अधिक विकलांग है | उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है, जिसके लिए उन्हें आवेदन करना होता है | 

बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत पेंशन के लिए आवेदन किया था और वह सभी इस योजना के अंतर्गत पहले से लाभ प्राप्त कर रहे थे | परंतु, अब किन्हीं कर्म से उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है | जिसके लिए आप सभी को बार-बार बैंक जाना होता है और आप सभी को इसका किसी भी प्रकार से समाधान नहीं मिलता है, तो अब आप सभी को घबराने की जरूरत नहीं है | क्योंकि इसकी पूरी समस्या का समाधान नीचे दिया गया है | 

Helpline no. and Email ID for Divangya Pension Scheme 2023

उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत दिव्यांग सशक्तिकरण और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर की ओर से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए चल रहे चलाई जा रही, अलग-अलग योजना के अंतर्गत टोल फ्री नंबर की शुरुआत कर दी है, Toll free No. – 18004190001 को शुरू किया गया था । इसके अलावा अगर आप सभी राज्य के अंतर्गत किसी अन्य योजना का लाभ ले रहे हैं | अगर आप सभी को इसी में भी किसी प्रकार की परेशानी है, तो आप सभी राज्य के अलग टोल फ्री नंबर 91 5222287267 पर संपर्क करके | इसका समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे | 

Divangya Pension Scheme 2023

 

दिव्यांग और कुष्ठ अवस्था पेंशन के संबंध किसी भी समस्या है | समस्या का समाधान पाने के लिए आप सभी को नीचे बताए गये नंबर पर संपर्क करना होगा | जो कि निम्न प्रकार से हैं-

  • Address – 9th Floor, Indira Bhawan, Ashok Marg, Lucknow- 226001 (Uttar Pradesh)
  • Disabled Pension Helpline Number – 18004190001
  • Email Id – dir[dot]hwd-up[at]gov[dot]in 
  • Helpline Phone Number – +91-522-2287267 

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Solve Your problemClick Here
Join Our Telegram Group Click Here 
Official Website Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Divangya Pension Scheme 2023 For UP के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले किसी भी परेशानी को सही कैसे किया जा सकता है, इसके लिए हमें क्या करना होता है, इसके लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर क्या है, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

FAQS : Divangya Pension Yojana 2023 For UP 

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”Q1. उत्तर प्रदेश दिव्यांग एवं कुष्ठ अवस्था पेंशन योजना के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर क्या है ? ” answer-0=”Ans- 915222287267″ image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Q2. उत्तर प्रदेश दिव्यांग एवं कुष्ठ अवस्था पेंशन को कैसे चेक कर सकते हैं ? ” answer-1=”Ans- इस योजना के अंतर्गत आप सभी अगर अपने पेंशन की राशि को चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप सभी sspy.up.gov.in पर जाना होगा | जहां पर आप सभी को आपके योजना से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएगी ।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”Q3. उत्तर प्रदेश दिव्यांग एवं कुष्ठ अवस्था योजना के अंतर्गत ₹1500 प्रति महीने कब से दिए जाएंगे ?” answer-2=”Ans- इस योजना के अंतर्गत बहुत ही जल्द सभी दिव्यांगजनों को ₹1500 प्रति महीने दिए जाएंगे ।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For TelegramFor Twitter
FaceBook Instagram
For WebsiteFor YouTube

Leave a Comment