Google Updated New Feature – अब Gmail से एक क्लिक से डिलीट हो जाएंगे अनावश्यक ईमेल, Google ने पेश किया ये खास फीचर

Google Updated New Feature : हेल्लो दोस्तों हम आप लोगों का अपने इस आर्टिकल में तहेदिल से स्वागत करते है l आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताना चाहते हैं कि, गूगल जल्द ही जीमेल में सेलेक्ट ऑल का विकल्प देने जा रहा है।नए फीचर की मदद से यूजर्स एक ही बार में पूरे इनबॉक्स मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। अगर आप इस फीचर को आज़माना चाहते हैं तो Google Play Store पर जाएं और ऐप को अपडेट करें। आप अपने जीमेल से एक बार में केवल 50 ईमेल ही डिलीट कर सकते हैं। अब आपको जीमेल पर आने वाले स्पैम मैसेज से परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Google Android पर जीमेल में एक नया फीचर लाने वाला है। गूगल जल्द ही जीमेल में ‘Select All’ का विकल्प देने जा रहा है। नए फीचर की मदद से यूजर्स एक ही बार में पूरे इनबॉक्स मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। यह फीचर वेब ऐप पर पहले से मौजूद है। इस नए फीचर की मदद से आप अनावश्यक स्पैम जीमेल को पल भर में डिलीट कर पाएंगे। आइए आपको इस नए फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

अन्त, आर्टिकल के अंत में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल को प्राप्त कर सके।

Read AlsoSahara Refund Status Online Check – सहारा इंडिया का पैसे का रिफंड स्टेटस करें ऑनलाइन चेक, यहां से करें चेक आपका एप्लीकेशन Reject हुआ है या फिर Accept  

दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे WhatsApp Channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join WhatsApp

Google Updated New Feature: संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल का नामGoogle Updated New Feature
आर्टिकल का प्रकारLatest Update 
App का नाम Gmail 
New Feature ?गूगल बहुत जल्द Gmail में ‘सेलेक्ट ऑल’ ऑप्शन देने वाला है। नए फीचर की मदद से यूजर्स एक बार में ही पुरे इनबॉक्स मैसेज को डिलीट कर सकेंगे।
App Download करने का माध्यमGoogle Play Store 
लाभ अनावश्यक मैसेज आसानी से डिलीट कर सकते हैं।
सम्पूर्ण जानकारी कृपया आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Gmail App Update & Download Click Here 

Google Updated New Feature

जीमेल का नया फीचर क्या है?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को यह फीचर जल्द ही दिखना शुरू हो जाएगा।अगर आप इस फीचर को आज़माना चाहते हैं तो Google Play Store पर जाएं और ऐप को अपडेट करें। एक बार ऐप अपडेट हो जाने पर आपको एक नया फीचर दिखाई दे सकता है।

हालाँकि, ध्यान रखें कि भले ही उपयोगकर्ता एक साथ कई ईमेल हटा सकते हैं, लेकिन यह 50 ईमेल तक सीमित है।इसका मतलब है कि आप अपने जीमेल से एक बार में केवल 50 ईमेल ही डिलीट कर सकते हैं। अगर आप जीमेल को पूरा साफ करना चाहते हैं तो आपको यही प्रक्रिया दोहरानी होगी।

जीमेल में ‘सेलेक्ट ऑल’ फीचर का उपयोग कैसे करें?

  • एंड्रॉइड फोन वाले लोग अपने इनबॉक्स में अनावश्यक ईमेल को आसानी से हटा सकते हैं।
  • सबसे पहले अपने जीमेल को एक बार अपडेट करें और फिर अपने एंड्रॉइड फोन पर जीमेल ऐप खोलें।
  • उसके बाद अपने इनबॉक्स में किसी एक ईमेल पर टैप करके रखें।
  • अब, सभी ईमेल का चयन करने के लिए शीर्ष पर दिखाई दे रहे चेकबॉक्स का चयन करें।
  • Gmail पर आप अधिकतम 50 ईमेल चुन सकते हैं
  • सभी चयनित ईमेल को हटाने के लिए डिलीट बटन पर टैप करें।
  • संपूर्ण जीमेल को साफ़ करने के लिए आप इस प्रक्रिया को दोबारा शुरू कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक 

Direct Link to Install & Update AppClick Here 
Join Telegram Group Click Here 

सारांश:- हमने आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी लोगों को Google Updated New Feature के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की हैं और हमें उम्मीद है कि, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से Gmail के नए फीचर का लाभ ले सकते हैं l यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो, आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें और साथ ही साथ किसी भी प्रकार के अतिरिक्त जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल जरूर करें। ताकि इस प्रकार की New Update सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे Website को चेक करते रहे।

FAQ’s – Google Updated New Feature

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”Q1):- क्या जीमेल 2023 बदल गया है?” answer-0=”Ans- Google ने नवंबर 2022 में अपडेटेड जीमेल इंटरफ़ेस को रोल आउट करना शुरू किया, जिससे यह समय के साथ चलने में सक्षम हो गया। यह इंटरफ़ेस अपडेट अब तक वैकल्पिक था, लेकिन 3 फरवरी, 2023 से Google सभी उपयोगकर्ताओं के लिए नया डिज़ाइन लागू करेगा।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Q2):-क्या जीमेल 2023 तक बंद हो रहा है?” answer-1=”Ans-Google ने घोषणा की है कि वह दो साल या उससे अधिक समय से निष्क्रिय उपयोगकर्ता खातों को हटा देगा। कंपनी ने कहा कि जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर, यूट्यूब और गूगल फोटोज वाले अकाउंट से सामग्री दिसंबर 2023 से हटा दी जाएगी।” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For TelegramFor Twitter
FaceBook Instagram
For WebsiteFor YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *