Yono क्या है SBI Yono के फायदे

Yono क्या है SBI Yono के फायदे ,Benefit of Yono SBI

Benefit of Yono SBI:- SBI देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, जो समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए विशेष फीचर्स और सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए जाना जाता है |

Yono App, SBI  के इन्हीं फीचर्स में से एक है महत्वकांक्षी ऐप जो ग्राहकों को काफी समस्या से निजात दिलाता है | आपको बता दें कि एसबीआई दुनिया का सबसे बड़े निगमों की फॉर्च्यूनर सूची में 500 से 232 वे स्थान पर है | तो आज इस आर्टिकल में जानेंगे, कि योनो एसबीआई के फायदे हैं |

Yono SBI क्या है?

Yono SBI स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक ऑफिशियल मोबाइल App है | जिसकी मदद से एसबीआई बैंक ग्राहक बैंकिंग से संबंधित काफी सारे काम इस ऐप की मदद से कर सकता है  साथ ही यह Yono App  दुनिया के टॉप सिक्योरिटी सुरक्षित पेमेंट ट्रांसफर ऐप में भी गिना जाता है | Benefit of Yono SBI की बात करें तो यूनो के काफी फायदे हैं जिनके बारे में हम आज आप सभी को अपनी इस आर्टिकल के माध्यम से नीचे बताने जा रहे हैं |

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –PM Kisan Yojana 14 Kist: किसानों को मिला बड़ा तोहफा, ₹2000 नहीं, ₹4000 मिलने की संभावना

    दोस्तों Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

    Important Link

    Join Telegram

    Yono SBI क्या है?: संक्षिप्त विवरण 

    आर्टिकल का नाम Yono क्या है SBI Yono के फायदे // Benefit of Yono SBI 
    आर्टिकल का प्रकार सरकारी योजना
    आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
    यूनो किस बैंक का ऐप है State Bank Of India 
    अधिकारिक वेबसाइट Click Here

    Yono क्या है?

    SBI YONO State Bank of India के द्वारा प्रदान किया गया एक मोबाइल एप्लीकेशन है यह आपको अपने  बैंकिंग कार्य शेयर बाजार की ट्रेंडिंग विविध सेवाओं शिक्षा की ऋण  स्वास्थ्य बीमा व्यापार के लेनदेन आदि सेवाओं को सभी ग्राहकों तक बड़ी ही सरल व सुरक्षित तरीके से पहुंचाता है |

    Yono SBI Full Form //  फुल फॉर्म

    Yono App का फुल फॉर्म होता है | You Only Need one जिसका अर्थ होता है | आपको केवल एक की ही आवश्यकता है सरल शब्दों में समझें तो इस एक मोबाइल ऐप के होते आपको किसी भी अन्य आपकी जरूरत नहीं होगी | मतलब इस एक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आप बैंकिंग से संबंधित सभी कार्य बड़ी ही सरलता से कर सकते हैं |

    Yono SBI Download

    Yono SBI App डाउनलोड करना काफी आसान है, यह एक छोटा सा मोबाइल है, जो आसानी से कम नेटवर्क पर भी डाउनलोड हो जाता है |

    • Yono SBI Install करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा |
    •  इसके बाद प्ले स्टोर में सर्च करें Yono SBI
    • Yono SBI App के नीचे Install के ऑप्शन पर क्लिक करें |
    •  अब Yono  आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो चुका है अब आप इसे यूज कर सकते हैं |

    Yono क्या है SBI Yono के फायदे

    SBI Online Loan Apply

     एसबीआई पर्सनल लोन कार लोन होम लोन मोरगेज लोन गोल्ड लोन बिजनेस लोन जैसे लोन से संबंधित सभी प्रोडक्ट पर काम करता है | जिनमें से कुछ ऐसे लोग भी हैं जिसके लिए ग्राहक ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकता है और उसको अप्रूवल भी ऑनलाइन ही कर दिया जाता है |

    SBI Yono Loan 

    Benefit of Yono SBI का सबसे बड़ा फायदा है |  भारतीय स्टेट बैंक अपने मोबाइल एप्लीकेशन yono App से अपने कस्टमर फ्रीअप्रूव्ड पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है | यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है, और इसका तुरंत अप्रूवल भी मिल जाता है | हां यह सुविधा बैंक अपने ग्राहकों की Civil Score के आधार पर कुछ चुनिंदा कस्टमर को ही उपलब्ध करवाती है | इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

    • इस लोन के लिए किसी भी प्रकार केकोई अन्य  दस्तावेजों की कोई आवश्यकता नहीं होती है |
    •  योनो ऐप के माध्यम से यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है |
    •  ग्राहक को अपने होम ब्रांच में विजिट करने की जरूरत नहीं होती है |

    Benefit of Yono SBI

    Benefit of Yono SBI// अगर योनो एप के फायदे की बात करें तो  इसकी सूची 1 लंबी चौड़ी है | एसबीआई बैंक का बैंकिंग से संबंधित काफी ऐसे काम है | जो ग्राहक यूनो की मदद से अपने मोबाइल से ही घर बैठे कर सकते हैं जैसे:-

    Cash Withdrawal:Yono SBI की मदद से भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक बिना आधार और एटीएम के सिर्फ योनो ऐप के माध्यम से ही ₹20000 तक का कैश विड्रोल कर सकता है या सुविधा एसबीआई बैंक अपने एटीएम सीएसपी और बैंक ब्रांच तीनों जगह उपलब्ध करवा रही है |

    Account Statement: Benefit of Yono SBI / Yono Benefits की बात करें तो अकाउंट स्टेटमेंट एसबीआई योनो में सबसे अच्छा फीचर है इसके माध्यम से ग्राहक अपने अकाउंट का पूरा स्टेटमेंट देख सकता है साथ ही इसका पीडीएफ डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकता है, मतलब आप अकाउंट स्टेटमेंट से संबंधित जानकारी के लिए ग्राहक को अपनी ब्रांच में विजिट नहीं करना होगा |

    Yono SBI Loan Apply : भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को यूनो के द्वारा ₹10000 से लेकर आठ लाख तक का प्री अपवर्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने की सुविधा भी देता है | हालांकि यह सुविधा बैंक ग्राहक की सिबिल स्कोर के आधार पर कुछ चुनिंदा ग्राहकों को ही उपलब्ध करवाया जाता है | लेकिन इसका फायदा यह है कि उन ग्राहकों ब्रांच विजिट करने की जरूरत नहीं रहती है

    SBI Cheque Book: Yono App के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक अपने अकाउंट का चेक बुक भी जारी कर सकता है | इतना ही नहीं किसी भी चेक को होल्ड या फिर कैंसिल भी यूनो के माध्यम से घर बैठे ही कर सकता है |

    SBI ATM Card Apply:Benefit of Yono SBI | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को योनो ऐप के माध्यम से एटीएम जारी करने का ऑप्शन भी देता है | साथ ही अपने पुराने एटीएम कार्ड बंद करने एटीएम कार्ड को रिप्लेस करने ब्लॉक करने में एटीएम कार्ड को अस्थाई तौर पर ब्लॉक करने का ऑप्शन देता है |

    SBI Account Balance Check:अकाउंट का बैलेंस चेक करना या प्रॉब्लम सभी बैंकों के ग्राहकों को रहती है | लेकिन स्टेट बैंक ने अपने योनो ऐप के माध्यम से अपने ग्राहकों को इस समस्या से आजाद कर दिया है इतना ही नहीं स्टेट बैंक का ग्राहक अपने मोबाइल से योनो ऐप के माध्यम से युवाओं को बिना लॉगिन करें भी अपना अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकता है |

    SBI Insurance : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को ₹4000000 का स्टंट लाइफ कवर उपलब्ध करवा रहा है जिसको ग्राहक एसबीआई योनो ऐप के जरिए अप्लाई कर सकता है |

    Payment Transfer:पेमेंट ट्रांसफर Yono का सबसे बेहतरीन ऑप्शन है | Benefit of Yono SBI किसके माध्यम से ₹25000 तक का Quick Transfer वह अकाउंट ऐड करके प्रतिदिन अधिकतम 1000000 तक का पेमेंट ट्रांसफर किया जा सकता है |

    Recharge Facility:  रिचार्ज सर्विस एक ऐसा ऑप्शन है | जिसका ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा यूज किया जाता है | इस फीचर्स की मदद से मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज, पानी का बिल, बिजली का बिल आदि का भुगतान पर ही सरलता से किया जा सकता है |

    Yono Deposit:यूनो डिपाजिट का यूज काफी कम किया जाता है  |लेकिन यह एक बेहतरीन ऑप्शन है | इसके माध्यम से ग्राहक अपने अकाउंट के बैलेंस को एक निश्चित समय के लिए आरडी या एफडी के रूप में डिपॉजिट कर सकता है | जिस पर बेहतरीन ब्याज दर दी जाती है | साथ ही ग्राहक को जरूरत होने पर जमा राशि पर आवर ड्राफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है |

    Best Offers: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को समय-समय पर कई प्रकार के ऑफर देती रहती है | ध्यान रहे एसबीआई बैंक द्वारा अधिकतर ऑफर्स योनो एसबीआई एप के माध्यम से ही दिया जाता है | साथियों यूज करने वाले ग्राहक यूरो रिकॉर्ड का फायदा भी उठा सकते हैं |

    Yono क्या है SBI Yono के फायदे

    Yono SBI Ke Fayde

    SBI Yono एक ऑनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन है | स्टेट बैंक की बैंकिंग सेवाओं के लिए उपयोग किया जा सकता है | इसकी उज्जवला आप अपने खाते की स्थिति की जांच ट्रांसफर बिल भुगतान क्रेडिट कार्ड के स्थान पर काम करने कंपनियों से ऑनलाइन खरीदारी करने आदि कर सकते हैं | 

    • सुविधाजनक और सुरक्षित बैंकिंग सेवाएं
    •  आसान और सुरक्षित ट्रांसफर
    •  बिल भुगतान करने के लिए सरल सुविधा
    •  ऑनलाइन शॉपिंग करने की सुविधा
    •  अपने खाते की स्थिति कि समय पर जांच
    •  क्रेडिट कार्ड के स्थान पर काम करने की सुविधा

    Important Link

    महत्वपूर्ण लिंक

    Official Website  Click Here
    Join Our Telegram Group Click Here

     FAQ’s:- Benefit of Yono SBI

    Q1):- Yono किस बैंक का ऐप है?

     Ans):- यूनो भारत की सर्जरी क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ऑफिशियल है 

    Q2):- यूनो क्या है?

    Ans):-  योनो एसबीआई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक ऑफिशियल मोबाइल ऐप है जिसकी मदद से एसबीआई बैंक का ग्राहक बैंकिंग से संबंधित काफी सारे काम इस ऐप की मदद से कर सकता है | 

     

    ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

    अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

    इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

    नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

    Join Job And News Update

    For Telegram For Twitter
    FaceBook Instagram
    For Website For YouTube

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Join