Nadi PunarSthapana Karyakram 2023: नदियों की पुनर्स्थापना के लिए निकाली गई भर्ती, जानिए कैसे करना होगा आवेदन

Nadi PunarSthapana Karyakram 2023 : नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Nadi Punar Sthapana Karyakram के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को नदी पुनर्स्थापना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या है, इसके लिए आवेदन कैसे करना है,  इस योजना के अंतर्गत कौन-कौन से कार्य होंगे, आवेदन करने के लिए लगने वाले दस्तावेज, पात्रता मापदंड इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | 

दोस्तों, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –Bihar Panchayati Raj Recruitment 2023: बिहार सरकार ने पंचायतीराज विभाग में 6770 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जाने कैसे करना होगा आवेदन 

दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

Nadi PunarSthapana Karyakram 2023 : संक्षिप्त विवरण 

आर्टिकल का नामNadi PunarSthapana Karyakram 2023
आर्टिकल  का प्रकारJob Update 
आवेदन करने का माध्यमOffline 
विभाग का नाम  पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
आर्टिकल की तिथि05 मई 2023
आवेदन करने की आखिरी तिथि 30 मई 2023 
Official Website Click Here

Nadi PunarSthapana Karyakram 2023

Nadi Punar Sthapana Karyakram 2023 : नदियों की पुनर्स्थापना के लिए निकाली गई भर्ती, जानिए कैसे करना होगा आवेदन 

बिहार सरकार की ओर से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से, नदियों को पुनर्स्थापित करने को लेकर एक कार्यक्रम को आयोजित किया है | जिसके अंतर्गत बिहार राज्य में जितनी भी नदियां बहती है | उनमें उनके मूल प्रजाति के मेजर कोर्प मछलियों को पुनर्स्थापित  किया जाएगा | इस योजना की  सहायता से किस देश में बहती भी नदियों में मेजर पोर्ट मछलियों की संख्या में वृद्धि देखी जा सकेगी | इस कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन करने की आखिरी तिथि को तक रखा गया है | आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए हमने  इसकी पूरी प्रक्रिया को नीचे विस्तार पूर्वक बताया है | जिसके यहां को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | 

Nadi PunarSthapana Karyakram 2023: इस योजना के उद्देश्य 

नदी पूर्ण स्थापना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य में सभी नदियों की मूल प्रजाति की मछलियों को पुनः स्थापित करना, इस योजना का मुख्य उद्देश्य है | इस योजना के अंतर्गत नदियों में कृत्रिम प्रजनन के द्वारा बीजों का उत्पादन किया जाएगा | जिसकी सहायता से मछलियों की संख्या में वृद्धि की जाएगी | 

Nadi PunarSthapana Karyakram 2023: इस योजना के लाभ

  • पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार की ओर से शुरू किए गए, इस कार्यक्रम की सहायता से कई लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी | 
  • इस कार्यक्रम की सहायता से नदियों में मछलियों की संख्या में कमी आएगी, जिससे कि नदियों में  मत्स्य जैव संतुलन बढ़ेगा | 
  • इसकी सहायता से बिहार में बढ़ती हुई नदियों में उत्पादकता करने में वृद्धि आएंगे |
  • इस योजना की सहायता से कई सारे मछुआरे के आय में भी वृद्धि होगी | और उनका जीवन स्तर पहले से बेहतर होगा |

Nadi Punar Sthapana Karyakram 2023 : इस योजना के अंतर्गत किन किन नदियों को शामिल किया जाएगा 

इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य की प्रमुख नदियों को शामिल किया जाएगा | जैसे कि- 

  • गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, सुन, कोसी, घाघरा, कमला, बलान,बागमती, महानंदा, पुनपुन,फल्गु, इत्यादि |

ऊपर दिए गए सभी नदियों में मेजर कोर्ट मछलियों की संख्या में वृद्धि करने के लिए, कई सारे कार्य किए जाएंगे | 

Nadi PunarSthapana Karyakram 2023 : पात्रता मापदंड 

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक के हैचरी परिसर में कम से कम 4-5 लाख मछलियों के मत्स्य बीज रिपेयरिंग के लिए पर्याप्त जगह और तालाब नर्सरी होना चाहिए | 
  • इस योजना के अंतर्गत केवल और केवल उन्हीं को आवेदन करने की अनुमति मिलेगी | जिन्हें मत्स्य प्रजनन तकनीक के बारे में बुनियादी जानकारी प्राप्त हो | 
  • निजी हैचरी संचालक/ सरकारी मोड के अंतर्गत/ सार्वजनिक क्षेत्र के मत्स्य बीज हैचरी को चलाने वाले व्यक्ति को ही नदी पुनर्स्थापना कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन करने की अनुमति मिलेगी | 

Nadi Punar Sthapana Karyakram 2023 : महत्वपूर्ण तिथियां 

दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इनके पदों पर आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है | और इनके पदों पर आवेदन करने की आखिरी तिथि को 30 मई 2023 तक रखा गया है | आप उनके पदों पर आखिरी तिथि से पहले आवेदन कर देना है | आवेदन पत्र के आखिरी तिथि के बाद पहुंचने पर आपके आवेदन पत्र को स्वीकृत नहीं किया जाएगा | 

Application Start Date Activate 
Application Date 30-May-2023 

Nadi PunarSthapana Karyakram 2023 : आवश्यक दस्तावेज 

  • बैंक खाते का पासबुक 
  • आईएफएससी कोड 
  • मत्स्य बीज हैचरी का नाम 
  • आपका लोकेशन 
  • हैचरी का वार्षिक स्पौन उत्पादन क्षमता
  • आवेदक का आधार कार्ड 

Nadi PunarSthapana Karyakram 2023 : आवेदन करने की प्रक्रिया 

नदी पुनर्स्थापना कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन आवेदन करने के लिए, ऑनलाइन माध्यम का सहारा लेना होगा |  जिसके लिए आप नीचे बताए गए, सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा | जिसकी सहायता से आप आसानी के साथ इसके लिए आवेदन कर सकेंगे | जो कि निम्न प्रकार से है- 

  • इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए, आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है | 
  • इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा- 

Nadi Punar Sthapana Karyakram 2023

  • इस योजना के अंतर्गत आपको Download Application Form का विकल्प देखेगा | जिस पर आप क्लिक कर देना | क्लिक करते ही, आपके सामने एक नया विकल्प खुलेगा | जिसमें से एक ही आपको General Application Form के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा | 

Nadi Punar Sthapana Karyakram 2023 Form ownload

  • इसके बाद आपके सामने  इसके लिए आवेदन करने को एक आवेदन पत्र दिख जाएगा |
  •  जिसे आप को डाउनलोड और प्रिंट करके निकाल लेना है | 
  •  अब आपको इस आवेदन पत्र मांगी गई, सारी जानकारियों को सही सही और सावधानीपूर्वक भर देना है | और साथ में मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ लगा देना है | 
  • अब आपको इस फोन को अपने जिले के मत्स्य जिला पदाधिकारी के कार्यालय के पते पर भेज देना है |  यदि आप अपने आवेदन पत्र को ले जाकर उससे भी जमा कर सकते हैं | 

 इस प्रकार से आप ऊपर दिए गए सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करके, आसानी के साथ इनके  योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे और इस Nadi Punar Sthapana Karyakram का लाभ प्राप्त कर सकेंगे | 

NOTE- इस योजना के अंतर्गत मेजर पोर्ट मछलियों के संग्रहण को सदाबहार नदियों के स्रोतों में किया जाएगा | इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास बीज रिपेयरिंग की उचित व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए | 

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Download Form Click Here
Join Our Telegram Group Click Here 
Official Website Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Nadi Punar Sthapana Karyakram 2023  के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- नदी पुनर्स्थापना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या है, इसके लिए आवेदन कैसे करना है,  इस योजना के अंतर्गत कौन-कौन से कार्य होंगे, आवेदन करने के लिए लगने वाले दस्तावेज, पात्रता मापदंड और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

FAQ’s : Nadi PunarSthapana Karyakram 2023

[sc_fs_multi_faq headline-0=”p” question-0=”Q1. Nadi Punar Sthapana Karyakram 2023 के अंतर्गत आवेदन करने की आखिरी तिथि क्या है ?” answer-0=”Ans- इस योजना के अंतर्गत योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से 30 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं |” image-0=”” count=”1″ html=”true” css_class=””][sc_fs_multi_faq headline-0=”p” question-0=”Q2. Nadi Punar Sthapana Karyakram 2023 के अंतर्गत किन व्यक्तियों को आवेदन करने की अनुमति मिलेगी ?” answer-0=”Ans- नदी पुनर्स्थापना कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत केवल उन्हीं व्यक्तियों का आवेदन करने की अनुमति मिलेगी जिनके पास मछलियों के बीजों को संरक्षण करने की  शुरुआती जानकारी उपलब्ध हो  और उनके पास बीजों के संरक्षण हेतु उचित व्यवस्था उपलब्ध हो | ” image-0=”” count=”1″ html=”true” css_class=””]

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For TelegramFor Twitter
FaceBook Instagram
For WebsiteFor YouTube

ये भी पढ़ें