Bihar DEIEd Admission 2026 – बिहार डीएलएड एडमिशन 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द की जाएगी शुरू, जाने क्या है आवेदन की संपूर्ण जानकारी

Bihar DEIEd Admission 2026 :- अगर आपका सपना प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाना है, तो Bihar DElEd Admission 2026 आपके लिए एक सुनहरा मौका है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने हाल ही में D.El.Ed. Entrance Exam 2026 के लिए पूरी जानकारी और तारीखें जारी की हैं। यह एंट्रेंस एग्जाम उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जो 2026-28 session के लिए दो साल का Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) course करना चाहते हैं। आपको बता दे कि, आवेदन की प्रकिर्या शुरू कर दी गई है

आपकी जानकारी के लिए, BSEB ने 29 नवंबर 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2026 के सालाना परीक्षा कैलेंडर के साथ D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) 2026 Entrance Exam की तारीखें जारी कीं। इस घोषणा के अनुसार, Bihar DElEd Admission 2026 के लिए आवेदन जल्द ही शुरू होंगे। यह Bihar DElEd 2026 Program दो साल के Primary Teacher Training Course (2026-28 Session) के लिए है। इस प्रोग्राम के लिए परीक्षा 19 जनवरी से 18 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

Bihar DEIEd Admission 2026 – Overview 

आर्टिकल का नामBihar DEIEd Admission 2026
आर्टिकल का प्रकारAdmission 
माध्यमऑनलाइन 
आर्टिकल की तिथि11/12/2025
विभाग का नामबिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB)
कोर्स का नामप्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.EI.ED)
अवधि2 साल (2026-28 सत्र)
कुल सीटें (अपेक्षित)सूचित किया जाएगा (पिछले वर्ष: लगभग 30,000)
परीक्षा का तरीकाऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट – CBT)
Detailed Information Please Read The Article Completely. 
Official Website View More

WhatsApp new📢 अपडेट्स और लेटेस्ट जानकारी के लिए हमें फॉलो करें
👉 WhatsApp Channel || Telegram Channel

Bihar DEIED Admission 2026 :- नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी का एक बार फिर से हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है | अगर आप भी Bihar DElEd Admission 2026 परीक्षा देकर अपना टीचिंग करियर शुरू करना चाहते हैं, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि, BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने घोषणा की है कि, D.El.Ed Joint Entrance Exam (JEE) will be conducted in online (CBT) mode. में होगा। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद 10 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2026 में घोषित किया जाएगा। BSEB ने अपने 2026 के कैलेंडर में D.El.Ed Joint Entrance Exam (JEE) की सभी तारीखें दी हैं। BSEB जल्द ही Bihar DElEd 2026 Course में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन भी जारी करेगा।

आपकी जानकारी के लिए, यह कोर्स प्राइमरी स्कूल टीचर (कक्षा 1 से 5 तक) की ट्रेनिंग के लिए है। जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) ऑनलाइन होगा, और इसमें 120 multiple-choice questions (120 marks) होंगे। Face-to-face course के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2026 में होगा। बिहार DElEd एडमिशन 2026 के लिए एप्लीकेशन bsebdeled.com वेबसाइट के ज़रिए स्वीकार किए जाएंगे।

Read Also – JEE Main Registration 2026 – NTA JEE Main 2026 का नोटिफिकेशन जारी, जाने कैसे करे रजिस्ट्रेशन फीस तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 

Bihar DEIEd Admission 2026

Bihar DEIEd Admission 2026 : Important Events Dates

Events Dates 
अधिसूचना जारी11/12/2025
आवेदन शुरू होने की तिथि11/12/2025
आवेदन की अंतिम तिथि24/12/2025 26.12.2025 से 09.01.2026 तक
एडमिट कार्ड जारी की तिथि10/01/2026
प्रवेश परीक्षा की तिथि19/01/2026 to 18/02/2026
आवेदन का प्रकारOnline 

Bihar DEIEd Admission 2026

Bihar DEIEd Admission 2026 : Education Qualification

Particulars Details 
Minimum Qualification किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) पास।
Remarks जो उम्मीदवार योग्यता मानदंडों को पूरा नहीं करेंगे, उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

Bihar DEIEd Admission 2026 : Minimum Marks Requirement 

Category Minimum Percentage 
General / UR50%
OBC45%
SC45%
ST45%

Bihar DEIEd Admission 2026 : Age Limits 

Category Minimum Age Maximum Age Remarks 
All Category (General / OBC / SC /ST)17 Years No Upper Age Limit (Expected)Candidate Must Be 17 Years Old as on 01 January 2026 

Bihar DEIEd Admission 2026 : Application Fees 

Category Application Fees (Expected)
EWS, BC, EBC, UR960/-
SC, ST, PwD760/-

Bihar DEIEd Admission 2026 : Important Documents 

  1. मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  2. इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  3. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
  4. अत्यंत पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी नवीनतम नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट
  5. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का दर्जा पाने वाले उम्मीदवारों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  6. विकलांगता का दावा करने की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  7. बिहार राज्य के सेवारत/सेवानिवृत्त/मृत/पूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र/अविवाहित पुत्री होने का दावा करने वाले उम्मीदवारों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र।

Bihar DEIEd Admission 2026 : Selection Process

  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)
  • काउंसलिंग और सीट आवंटन
  • दस्तावेज़ सत्यापन

Bihar DEIEd Admission 2026 : Exam Pattern

Subject Questions Marks 
General Hindi/Urdu2525
Mathematics 2525
Science 2020
Social Studies 2020
General English 2020
Logical & Analytical Reasoning1010
Total 120120

Bihar DEIEd Admission 2026 : Category Wise Qualification Marks 

Category Passing Marks (Out of 120)
EWS, BC, EBC, UR42 Marks 
SC, ST, PH, FF36 Marks 

Bihar DEIEd Admission 2026 : Minimum Qualification Percentage

Category Qualification Marks
General 35%
SC, ST, OBC, PWD30%

How To Apply Online For Bihar DEIEd Admission 2026

Bihar DEIEd Admission 2026

  • वहां आपको“Click Here for New Registrations” का ऑप्शन मिलेगा।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, Registration page खुल जाएगा।
  • आपको इस पेज के ज़रिए रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको अपना Login ID and password मिलेगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने  Login ID का इस्तेमाल करके एप्लीकेशन फॉर्म खोलें और अपनी पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, कैटेगरी और एड्रेस डिटेल्स भरें।
  • ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे अपनी 12वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो), पासपोर्ट साइज़ फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस देने के बाद, आपको अपना एप्लीकेशन सबमिट करना होगा।
  • सबमिशन के बाद, आपको एक रसीद मिलेगी।
  • भविष्य के लिए एप्लीकेशन का प्रिंटआउट अपने पास रखें।

Important Links 📌

Online Apply View More
Check Official Notification Notification 
Official Website View More
Join Our Telegram Group Website 

Summary :- इस लेख के माध्यम से हम आपको Bihar DEIEd Admission 2026 से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से बताने का प्रयास कर रहे हैं। यदि आप इस लेख से संबंधित सभी जानकारी जानना चाहते हैं, तो आपको इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए ताकि आप इससे संबंधित सभी जानकारी जान सकें और इसका लाभ उठा सकें।

यदि आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और इसे पसंद करें और यदि आपके पास इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है, तो आप हमारे Comment Box में कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For TelegramFor Twitter
FaceBook Instagram
For WebsiteFor YouTube

Satyam is a writer on Sarkariinformation.com, a website where he writes articles related to jobs, government schemes, admit cards, results. Satyam is a resident of Bhagalpur, Bihar. He is currently pursuing his B.Sc from Bihar. He has more than 3 years of experience in writing articles on jobs and government schemes. Along with being a writer, Satyam is also preparing for a job. He shares information related to jobs and government schemes from his experience on Sarkariinformation.com.

Leave a Comment

WhatsApp Join