Airtel Payments Bank CSP Apply एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे खोलें

Airtel Payments Bank CSP Apply 2023: एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे खोलें

Airtel Payments Bank CSP Apply

Airtel Payments Bank CSP Apply  अगर आप Airtel Payments Bank CSP लेकर स्वयं का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं और घर बैठे 10 से ₹25000 कमाना चाहते हैं | तो हम आपको यहां पर बताएंगे कि Airtel Payments Bank CSP कैसे खोल सकते हैं | और इसमें खोलने के लिए आपको कौन कौन से स्तावेज की आवश्यकता होगी और India Post Payment Bank CSP Franchise लेकर आप कैसे कमाई कर सकते हैं इस आर्टिकल में पूरी जानकारी हम आपको साझा करेंगे तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े |

Airtel Payment Bank CSP Registration :- Airtel Payments Bank  ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है सभी तरह का बैंक अपना-अपना CSP का सेवा सभी लोगों को प्रदान कर रहा है , Airtel Payments Bank Agent  यहां पर जीरो बैलेंस अकाउंट आसानी से खोले जाते हैं, जो Airtel Payments Bank  होते हैं वह घर-घर जाकर लोगों को इसकी सेवाएं प्रदान करते हैं और इसके अलावा अगर आप Airtel Payments Bank Agent CSP खोलते हैं तो वहीं सेवाएं आप अपने CSP सेंटर से ग्राहक को पहुंचा सकते हैं जिसका आपको अच्छा फायदा होगा |

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी इसी प्रकार के आर्टिकल्स लगातार प्राप्त कर सकें।

Read Also –State Bank Of India CSP Kaise Le : SBI मिनी बैंक (CSP) ग्राहक सेवा केंद्र खोले 25000 हर महिना कमाए

Important Link

Airtel Payments Bank CSP Apply एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे खोलें

Airtel Payments Bank CSP – Overview

Name of the Bank Airtel Payments Bank 
Name of the Article Airtel Payments Bank CSP Apply
Type of Article Latest Update
Who Can Apply For its CSP? All India Applicants Can Apply
Mode of Application Online Via Service Request
Charges of Application Online
Expected Monthly Salary? 25,000 Rs +
Official Website Click Here

Airtel Payments Bank CSP क्या हैं ?

  • CSP को हम मिनी बैंक भी बोलते हैं CSP का फुल फॉर्म कस्टमर सर्विस प्वाइंट होता है यानी कि ग्राहक सेवा केंद्र  Airtel Payments Bank  के साथ जुड़कर Airtel Payments Bank CSP यानी कि मिनी ब्रांच चलाना और Airtel Payments Bank से दिए जाने वाली सभी सुविधा अपने ग्राहकों तक पहुंचाना | जिसके लिए बैंक आपको काफी अच्छा कमीशन देती है इसका रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री में होता है जिसकी जानकारी हम आपको नीचे के आर्टिकल में विस्तार रूप से बताएं हैं |
  • Kiosk Banking एक छोटा इंटरनेट बैंक होता है जहां पर आप अपना सारा कार्य कर सकते हैं | जो आप बैंक में करते हैं जिससे बैंक में भीड़ कम होती है और कस्टमर को काफी राहत रहता है | Airtel Payments Bank CSP द्वारा शुरू किया गया था | इसका मुख्य कारण यह है कि आज भारत के कई ऐसे जगह या फिर ऐसे कई गांव है जहां बैंकिंग सेवाएं नहीं है और उन्हें जगहों के लिए यह सेवा शुरू की गई है जिसके चलते कई लोग अपने अकाउंट खोला, और आज सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हैं इस ग्राहक सेवा केंद्र की सबसे खास बात यह है कि इसमें बैंक द्वारा कोई भी कर्मचारी नियुक्त नहीं होता है इसे कोई व्यक्ति आसानी से खुल सकता है |

Airtel Payments Bank CSP Apply

Airtel payment Bank CSP kaise le के लिए योग्यता ?

Airtel payment Bank CSP के ग्राहक सेवा केंद्र के ऑनलाइन आवेदन के लिए ,आपको योग्यता के लिए कुछ इस प्रकार का दस्तावेज होना आवश्यक हैं ,तभी आप ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं :-

  1. एयरटेल पेमेंट बैंक एजेंट बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी अति आवश्यक है |
  2. जिस जगह पर आप इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं उस जगह का एग्रीमेंट कम से कम 10 साल का होना अनिवार्य है |
  3. आवेदक के पास कम से कम मैट्रिक/इंटर या ग्रेजुएशन का प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  4. आवेदक का उस बैंक में अकाउंट होना चाहिए , जिस बैंक का सीएसपी लेना चाह रहे हैं |

Important Link

Airtel Payments Bank CSP Apply कौन-कौन लोग ले सकता हैं ?

  • एयरटेल पेमेंट बैंक एजेंट बन्ने के लिए कोई भी आम आदमी इसके लिए अप्लाई कर सकता हैं , इसके CSP लेने के लिए कोई खास मापदंड नहीं हैं ,बस इसके लिए अपके पास एयरटेल पेमेंट बैंक एजेंट CSP के लिए इसके योग्यता के अनुशार आपको आपके पास अभी दस्तवेज़ होना चाहिए तभी आप इस के लिए पात्र होंगे |

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी इसी प्रकार के आर्टिकल्स लगातार प्राप्त कर सकें।

Read Also –Punjab National Bank Mudra Loan Apply : मात्र 59 मिनटो में मुद्रा योजना के तहत पायेे मनचाहा लोन, ऐसे करें आवेदन

Airtel payment Bank CSP kaise le करने  के लिए आवयश्क दस्तावेज़ ?

Airtel payment Bank CSP kaise le के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज देने होते हैं जो इस प्रकार है :-

  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड (पैन कार्ड नहीं होने की स्थिति में फॉर्म 60 लगाया जा सकता हैं),
  • योग्यता प्रमाण पत्र (जैसे मैट्रिक इंटर और ग्रेजुएशन),
  • सीएससी सर्टिफिकेट (ऑप्शनल ),
  • Bank Passbook/Cancel Cheque/ Bank Account Statement,
  • चरित्र प्रमाण पत्र,
  • फोटो,
  • ईमेल आईडी,
  • मोबाइल नंबर,
  • बिजली बिल,
  • IIBF Business Correspondence Certificate (ऑप्शनल ), etc

Airtel Payments Bank CSP Apply से मिलने वाली सर्विस ?

ग्राहक सेवा केंद्र पर कई सारे बैंकिंग संबंधित सेवाएं दिए जाते हैं जिससे ग्राहक को बेहतर सुविधा मिल सके|  हमने नीचे  Airtel payment Bank CSP kaise le यह बताया है कि ग्राहक सेवा केंद्र पर आपको कौन-कौन सी सेवाएं प्रदान की जाएगी यह सारा डिटेल हमने नीचे दे रखा है |

  1. नगद निकासी
  2. नगद जमा
  3. खाता खोलना
  4. मिनी स्टेटमेंट
  5. मनी ट्रांफर
  6. अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर
  7. बैलेंस पूछताछ
  8. आधार सक्ष भुगतान प्रणाली
  9. पॉइंट ऑफ सेल पर नगद
  10. बिल भुगतान
  11. मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज
  12. यात्रा बुकिंग जैसे (एयरटेल/रेल /होटल/बस)

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी इसी प्रकार के आर्टिकल्स लगातार प्राप्त कर सकें।

Read Also –State Bank Of India CSP Kaise Le : SBI मिनी बैंक (CSP) ग्राहक सेवा केंद्र खोले 25000 हर महिना कमाए

Airtel Payments Bank CSP खोलने के आवयश्क डिवाइस ?

आप Airtel payment Bank CSP kaise le लेने का सोच रहे हैं और संचालन के लिए आपको कुछ आवश्यक डिवाइस का होना जरूरी है, जो कि निम्न प्रकार है :-

  • मोबाइल फोन
  • एयरटेल लापू सिम
  • फिंगरप्रिंट स्केनर डिवाइस
  • लैपटॉप या कंप्यूटर
  • सि कार्ड
  • स्केनर डिवाइस
  • वेबकैम
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • इनवर्टर या कोई और पावर बैकअप माध्यम प्रिंटर

Airtel Payments Bank CSP Apply के लिए अप्लाई कैसे करें ?

Airtel payment Bank CSP kaise le एयरटेल लापू सिम का मतलब होता है लोकल एरिया पेमेंट यूनिट सिम अगर आपके पास एयरटेल लापू नंबर नहीं है तो आप नजदीकी एयरटेल स्टोर या डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर उन्हें बताना होगा कि आपको एयरटेल पेमेंट बैंक मित्र का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं | इसके बाद आप उनसे यह सिम ले सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा लेकिन आप कुछ शर्तो और पात्रता पूर्ण करनी होती है एयरटेल ऑफिस की जानकारी ऑफिसर वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं एयरटेल ऑफिस के ऑप्शन पर क्लिक कर जाना होगा।

  1. अगर आप को एयरटेल पेमेंट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र चाहिए तो अब आपको Mitra एयरटेल एप को अपने डिवाइस में खोलना होगा |
  2. इसके बाद आपको उसके Mitra ऐप में बाएं तरफ आपको उसे स्लाइड करना है |
  3. अब आपको आपके सामने भी Be a Agent का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें |
  4. इतना करने के बाद आपको अपना डिटेल मोबाइल नंबर डालना है |
  5. मोबाइल नंबर डालते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा |
  6. उसको OTP को डाल कर आगे बढ़ जाना है |
  7. इसके बाद आपको एक नया पेज मिलेगा |
  8. जिसमें आपको टर्म एंड कंडीशन दिया होगा उसको पूरा पढ़ कर उस पर टिक कर दें और आगे बढ़ जाएं |
  9. अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर आगे बढ़ जाना है |
  10. इसके बाद आपको अपनी बायमेट्रिक का विकल्प मिलेगा उसमें आपको अपना फिंगरप्रिंट ऐड करना होगा |
  11. अब आपका फॉर्म सफल होने के बाद एक और नया पेज खुल कर आ जाएगा |
  12. उस फॉर्म में इंडिविजुवल चुनकर आगे बढ़ जाए |
  13. अब आपको इंडिविजुवल सेलेक्ट करना है और दुकान का नाम डाल कर आगे बढ़ जाना है |
  14. इसके बाद आपको सक्सेस का मैसेज दिखाई देगा |
  15. इसके बाद Verify Details And Authenticate के क्लिक करना है |
  16. अब आप को फिर से टर्म एंड कंडीशन को चुनकर अपना बायमेट्रिक वेरीफाई करना होगा |
  17. अब सफल होने के बाद Proceed पर क्लिक करना है |
  18. इतना करते ही आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा इसके बाद अपने हिसाब से इसे लोगिन कर सकते हैं |Important Link 

महत्वपूर्ण लिंक 

 Download Airtel Mitra App Registration Click Here
Indian Post Payment Bank CSP Kaise Khole Click Here
State Bank of India CSP Kaise Le
Click Here
SBI Yono Account Registration  Click Here
Join Us Telegram Click Here
Official Website Click Here

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join