APY Pension Scheme – मोदी सरकार की इस योजना में 60 साल के बाद हर महिने मिलेगा पूरे ₹5,000 रुपयो का पेंशन जानिए इसकी संपूर्ण जानकारी 

APY Pension Scheme : नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में तहे दिल से स्वागत है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को APY Pension Scheme के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे। जिसमे, हम आप सभी को यदि आपकी उम्र भी 18 साल से लेकर 40 साल के बीच है और 60 साल की उम्र के बाद प्रति महीने पूरे ₹ 5,000 रुपयो की Pension पाना चाहते है। तो आपके हम, Modi Sarkar की शानदार व धमाकेदार Pension Yojana लेकर आये है। जिसका नाम है।

ATAL Pension Yojana और इसी लिए हम, आपको इस आर्टिकल में विस्तार से APY Pension Scheme के बारे में बतायेगे। ताकि इसका लाभ उठा सकें। आप सभी को बता दें कि, APY Pension Scheme के तहत आवेदन करने के लिए आप सभी आवेदको को Offline आवेदन प्रक्रिया को अपनाते हुए आवेदन करना होगा। जिसमें आपको कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हम आपको आवेदन पूरी जानाकारी के साथ ही मांगे जाने वाले दस्तावेजो एवं योग्यताओं के बारे मे बताये ताकि आप बिना किसी दिक्कत के इस Yojana में आवेदन कर सके और इसका लाभ उठा सकें। इन सभी जानकारी के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ना होगा।

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –

दोस्तों Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

APY Pension Scheme-संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल का नाम  APY Pension Scheme
आर्टिकल का प्रकार  लेटेस्ट अपडेट 
पोस्ट डेट  04-04-2023
योजना का लक्ष्य क्या है? असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिको का सतत व सर्वांंगिन Vikas सुनिश्चित करना।
योजना का लाभ क्या है? सभी श्रमिको को उनकी 60 साल की  उम्र के बाद ₹ 1000 से लेकर ₹ 5000 रुपयो के बीच मासिक Pension प्रदान किया जायेगा।
प्रीमियम राशि क्या होगी? ₹ 200 से लेकर ₹ 1400 रुपय तक की प्रीमियम Rashi तय की गई है
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन 
Official Website  Click Here 

APY Pension Scheme

APY Pension Scheme- मोदी सरकार की इस योजना में 60 साल के बाद हर महिने मिलेगा पूरे ₹ 5,000 रुपयो का पेंशन, लाभ पाने के लिए ऐसे करे आवेदन 

आपको बता दे कि Modi Sarkar द्धारा शुरु किये गये Pension Yojana अर्थात् APY Pension Scheme  के बारे मे बताना चाहते है। जिसकी मदद से आप 60 साल  की उम्र के बाद प्रति महीने पूरे ₹ 5,000 रुपयो का Pension प्राप्त कर सकते है। और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे अच्छे से APY Pension Scheme के बारे मे बतायेगे। और 

साथ ही साथ हम, आप सभी  आवेदको एंव युवा को बता देना चाहते है कि, APY PENSION SCHEME अर्थात् ATAL Pension Yojana के तहत पिछले 2 सालों मे रिकॉर्ड तोड़ नामांकन प्रतिशत मे पूरे 43.9 % की वृद्धि  हुई है। अर्थात् ATAL Pension Yojana के तहत  पिछले 2 सालों मे 99 लाख 11 हजार 472 आवेदन प्राप्त  हुआ है।

APY Pension Scheme – किन लाभों को लाभ प्राप्ति होगी ?

बता दे कि इस Yojana के तहत आपको जिन – जिन लाभों की प्राप्ति होगी। उसकी एक अनुमानित सूची है। जो कि इस प्रकार से हैं –  

  • Atal Pension Yojana को देश के सभी  नागरिको, पाठको एंव Youva  के उज्जवल एंव सुनहरे भविष्य  के निर्माण हेतु  शुरु किया गया है।
  • इस Yojana के तहत देश से असंगठित क्षेत्रो मे, कार्य करने वाले सभी श्रमिकों का सामाजिक – आर्थिक Vikas किया जायेगा।
  • और उन्हें कार्यस्थलों पर सुरक्षा और VIKAS के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाये जायेगे।
  • आपको बता दें कि, APY Pension Scheme  के तहत यदि आप  प्रति  महीने मात्र ₹ 1,239 रुपयों का निवेश करते है तो आपको 60 साल की उम्र के बाद  प्रति महीने पूरे ₹ 5,000 रुपयो का Pension प्राप्त होगा।
  • इस Yojana का लाभ लेने के लि सभी श्रमिको को अनिवार्य तौर पर केवल 20 सालो तक Kist भरनी होगी। जिसके बाद जब वे 60 साल की उम्र पूरी कर लेंगे। तब उन्हें निर्धारित मात्रा में, Pension प्रदान की जायेगी।
  • साथ ही साथ हम, आपको बता दें कि, Atal Pension Yojana 2021 के तहत सभी लाभार्थी श्रमिको को Income Tax Act 1960, Artcle 80 CCD के तहत आयकर से छूट प्रदान की जायेगी।
  • इस Yojana की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि, श्रमिक द्धारा उनकी क्षमतानुसार जितनी राशि Kist के तौर पर जमा की जायेगी उनती ही  Rashi भारत सरकार अपनी तरफ से उसके लिए जमा करेगी जिसका लाभ उसे Pension के रुप में, प्राप्त होगा।
  • कुल मिलाकर हम, कह सकते है कि, Atal Pension Yojana 2021 के तहत सभी लाभार्थी श्रमिको को 60 साल की उम्र के बाद ₹ 1000 रुपय से लेकर ₹ 5000 रुपय तक Pension प्रदान किया जा सकता है। जिससे उनका सामजािक व आर्थिक Vikas होगा। और उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होगा आदि।

उपरोक्त आप सभी स्टेप को फ़ॉलो करके इस Yojana के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओं के प्राप्त कर सकते हैं और  इस Yojana का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

APY Pension Scheme – अनिवार्य योग्यता क्या चाहिए?

इस YOJANA में आवेदन करने के लिए आपको कुछ  योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • Atal Pension Yojana में आवेदन करने के लिए सभी आवेदक, अनिवार्य तौर पर भारत के मूल व स्थायी निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक, असंगठित क्षेत्र का श्रमिक होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले का BANK ACCOUNT उसके AADHAR CARD से LINK होना चाहिए।
  • सभी आवेदक , किसी अऩ्य YOJANA के लाभार्थी नहीं होने चाहिए।

उपरोक्त आप सभी योग्यताओँ की पूर्ति करके हमारे सभी आवेदक, इस Yojana मे आवेदन कर सकते है।और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

APY Pension Scheme मे आवेदन हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

इस YOJANA में  आवेदन  करने के लिए हमारे सभी आवेदको को कुछ जरुरी दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Aadhar Card of Applicant
  • Resident Certificate
  • AGE Certificate :  Birth Certificate ( If Required )
  • Labour Card : E Shram Card ( If Required )
  • Bank Account Passbook,
  • Mobile No
  • Passport Size Photograph Etc.

उपरोक्त आप सभी दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारे सभी आवेदक, आसानी से इस Yojana में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। और अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते है।

APY Pension Scheme- ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

बता दे अटल Pension Yojana के तहत अपना – अपना खाता खुलवाने के लिए आप सभी आवेदको  को कुछ चऱणो को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • APY Pension Scheme में, Offline आवेदन करने से पहले हमारे सभी आवेदको का जिस Bank में आपका Bank Account हो इसमें जाना होगा।
  • इसके बाद वहां से आपको अटल Pension Yojana का आवेदन Form प्राप्त करना होगा। जो कि, इस प्रकार से हैं –
  • अब आपको इस आवेदन Form को अच्छे से भरना होगा।
  • आपसे मांगे जाने वाले सभी DOCUMENT को ध्यान से इसके साथ अटैच करना होगा।
  • और लास्ट में, आपको अपने इस आवेदन Form को उसी Bank में ले जाकर अपने आवेदन Form को जमा करना होगा। और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Join Telegram Group  Click Here 
Direct Link To Download Application Form Click Here
Official Website  Click Here 

निष्कर्ष:- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को APY Pension Scheme के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- APY Pension Scheme और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है। अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली के साथ Share करें।

FAQ’s:-APY Pension Scheme

Q1):-60 साला योजना क्या है?

Ans- इस Yojana के तहत Account में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद ₹1,000 से ₹5,000 महीने तक की पेंशन मिलेगी सरकार हर 6 महीने में सिर्फ ₹1,239 निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन ₹5,000 महीना यानी ₹60,000 सालाना Pension की गारंटी सरकार दे रही है।

Q2):- प्रधान मंत्री पेंशन योजना क्या है?

Ans- इस YOJANA के तहत असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए PENSION मिलती है। YOJANA के तहत जितना कंट्रीब्यूशन हर महीने लाभार्थी करता है, उतना ही SARKAR उसमे मिलाती है। यानी अगर आपका कंट्रीब्यूशन 100 रुपए है तो सरकार भी इसमें 100 रुपए मिलाएगी।

 

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment