Bihar Agriculture University Vacancy 2023 – कृषि विश्वविद्यालय में कुल 147 पदों के लिए भर्ती के लिए अवेदन की प्रक्रिया शुरू, जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Bihar Agriculture University Vacancy 2023

Bihar Agriculture University Vacancy 2023 : नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Bihar Agriculture University Recruitment 2023 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया के बारे में, आपके एग्जाम कब से होंगे, कब तक आवेदन करने की तिथि है, उम्र सीमा, पदों का विवरण, पात्रता मापदंड, सैलरी कितनी मिलेगी, सिलेक्शन की प्रोसेस क्या है, आवेदन करने की प्रक्रिया, इत्यादि के बारे में बताएंगे |  इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –CRPF SI and ASI Vacancy 2023: सीआरपीएफ SI और ASI 212 पदों पर निकली भर्ती, जाने पूरी जानकारी 

    दोस्तों Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

    Important Link

    Join Telegram

    Bihar Agriculture University Vacancy 2023: संक्षिप्त विवरण 

    आर्टिकल का नामBihar Agriculture University Vacancy 2023
    आर्टिकल  का प्रकारJob Update 
    आवेदन का माध्यमOffline 
    आर्टिकल की तिथि29 अप्रैल 2023
    विभाग का नाम बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर
    कुल पदों की संख्या 147 
    आवेदन शुरू होने की तिथि 28 अप्रैल 2023
    आवेदन करने की अंतिम तिथि29 मई 2023
    Official Website Click Here

    Bihar Agriculture University Vacancy 2023 :

    कृषि विश्वविद्यालय में कुल 147 पदों के लिए भर्ती के लिए अवेदन की प्रक्रिया शुरू, जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

    दोस्तों, आप सभी युवा वर्ग के लोगों के लिए बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से non-teaching पदों के लिए कुल 147 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है | यहां पर भर्ती के लिए कई प्रकार के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है | जैसे, ही कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक, लेखापाल और अन्य पदों के लिए, सभी योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |

     साथ ही आपकी जानकारी के लिए यह बात बता दें, कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय भर्ती परीक्षा 2023, के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को ऑफलाइन माध्यम की सहायता से 28 अप्रैल 2023- 19 मई 2023 तक आवेदन लिया जा सकेगा | दोस्तों, अगर आप भी इनके पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो हमने आप होनी चाहिए | इसके बारे में पूरी प्रक्रिया को सरल एवं आसान भाषा में समझाया है | जिससे कि आप आसानी के साथ इनके पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे |

    Bihar Agriculture University Vacancy 2023

    Bihar Agriculture University Vacancy 2023 : महत्वपूर्ण तिथि 

    बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से निकाली गई इस भर्ती के अंतर्गत आवेदकों को आवेदन करने के लिए ऑफलाइन माध्यम का सहारा लेना होगा | ऑफलाइन आवेदन करने की तिथि का निर्धारण 28 अप्रैल 2023 से लेकर 29 मई 2023 रखा गया है | साथ ही उचित माध्यमों के साथ आप 5 जून 2023 तक इनके पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे |

    आवेदन शुरू होने की पहली तिथि  28 अप्रैल 2023 
    आवेदन करने की आखिरी तिथि 29 मई 2023 
    उचित माध्यम के द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम  तिथि 5 जून 2023
    आवेदन करने की  माध्यम Offline 

    Bihar Agriculture University Vacancy 2023 : आवेदन शुल्क 

    बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से निकाले गए, इस परीक्षा के लिए अलग-अलग वर्ग के परीक्षार्थियों से अलग-अलग आवेदन शुल्क लिया जाएगा | जिस की सूची निम्न प्रकार से है- 

    GEN/OBC/EWS/OTHER State 800 रुपये 
    SC/ST/PH/Female 100 रुपये 
    Payment Mode ऑफलाइन 

    Bihar Agriculture University Vacancy 2023 : उम्र सीमा 

    बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से निकाले गए, इस परीक्षा की अलग-अलग वर्गों के परीक्षार्थियों की अलग-अलग उम्र सीमा का निर्धारण किया गया है | और साथ ही अलग-अलग पदों पर भी अलग-अलग उम्र सीमा का निर्धारण किया गया है | जिसकी सूची निम्न प्रकार से हैं- 

    • न्यूनतम उम्र सीमा :-  18 वर्ष 
    • अधिकतम आयु सीमा :-  37 वर्ष (UR महिला एवं पुरुष )
    • अधिकतम आयु सीमा :- 40 वर्ष (UR  महिला)
    • अधिकतम आयु सीमा :-  40 वर्ष (BC/EBC महिला एवं पुरुष)
    • अधिकतम आयु सीमा :- 42 वर्ष(SC/ST- महिला एवं पुरुष)

    Bihar Agriculture University Vacancy 2023

    Bihar Agriculture University Vacancy 2023 : पदों का विवरण 

    अगर आप भी  बिहार कृषि विश्वविद्यालय निकाली गई, भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इनके कौन से पद के लिए कितना भर्ती निकाला गया है | इसके बारे में जान लेना चाहिए | जिस की सूची निम्न प्रकार से है- 

    पद का नामपद की संख्या 
    सहायक36
    लेखापाल15
    कंप्यूटर ऑपरेटर10
    चालक15
    प्रयोगशाला अनुचर56
    लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर10
    गाडनर05
    कुल पदों की संख्या 147

    Bihar Agriculture University Vacancy 2023 : शैक्षणिक  योग्यता 

    सहायककिसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक अथवा समकक्ष और कंप्यूटर में DCA की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए 
    लेखापाल किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से स्नातक समकक्ष  डिग्री, कंप्यूटर में कम से कम 1 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए (ADCA) |
    कंप्यूटर ऑपरेटरकिसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान  अथवा विश्वविद्यालय से स्नातक समकक्ष डिग्री, कंप्यूटर में DCA साथी इंग्लिश और हिंदी के टाइपिंग में 40 और 30  शब्द का  स्पीड प्रति मिनट प्राप्त होना चाहिए | 
    चालक मैट्रिक, छोटे वाहन चलाने का ज्ञान प्राप्त होना चाहिए और साथ ही साथ उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस,LMV रात होनी चाहिए, एक बार चयन हो जाने के बाद 2 वर्षों में HMV का लाइसेंस प्राप्त करना जरूरी है | 
    गाडनरदसवीं कक्षा में उत्तीर्ण, शारीरिक रूप से स्वस्थ, साइकिल चलाना आना चाहिए, 3 सीट महिलाओं के लिए रिजर्व है और इनके लिए साइकिल चलाना अनिवार्य नहीं है |

    Bihar Agriculture University Vacancy 2023 : सैलरी 

    पद का नामवेतन का स्तर  वेतन 
    सहायक06₹9300 से लेकर ₹34800 तक 
    लेखापाल06  ₹9300 से लेकर ₹34800 तक
    कंप्यूटर ऑपरेटर04 ₹5200 से लेकर  ₹20200 तक 
    चालक
    प्रयोगशाला अनुचर01 ₹5200 से लेकर ₹20200 तक 
    लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर04 ₹5200 से लेकर ₹20200 तक 
    गाडनर01 

    Bihar Agriculture University Vacancy 2023 : आवेदन करने की प्रक्रिया 

    अगर आप भी बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से निकलेंगे पदों पर, भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार हैं, तो आपको नीचे बताए गए सभी स्टेट्स को फॉलो करना होगा | ताकि आप आसानी के साथ इनके पदों के लिए आवेदन कर सकें | जो, कि निम्न प्रकार से है- 

    • बिहार कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत इनके पदों पर आवेदन करने के लिए, आपको सबसे पहले इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | 
    • यहां पर जाने के बाद आपको इस भर्ती से जुड़ी जानकारियों के बारे में विस्तारपूर्वक पता चल जाएगा | साथ ही नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पूरी अच्छी तरह से पढ़ लेना | 
    • इसके बाद आपको इस वेबसाइट से Form Download  करना होगा |
    • इसके बाद आपको इस फॉर्म को सही-सही भर के, मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करके अवेदन पत्र नीचे दिए, गए पते पर भेज देना है | साथ ही आपको सभी दस्तावेजों पर अपना सिग्नेचर करना आवश्यक है | 

    भेजने का पता : “प्रभारी पदाधिकारी ( नियुक्त), नियुक्त शाखा, बिहार कृषि  विश्वविद्यालय, सबौर-813210” आपको अपने आवेदन पत्र को एक लिफाफे में बंद कर के ऊपर दिए गए पते पर भेजना होगा |

    Important Link

    महत्वपूर्ण लिंक

    Direct Link To Form Download Click Here
    Check Official Notification Click Here
    Join Our Telegram Group Click Here 
    Official Website Click Here

    सारांश :-दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Bihar Agriculture University Vacancy 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे-  बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया के बारे में, आपके एग्जाम कब से होंगे, कब तक आवेदन करने की तिथि है, उम्र सीमा, पदों का विवरण, पात्रता मापदंड, सैलरी कितनी मिलेगी, सिलेक्शन की प्रोसेस क्या है, आवेदन करने की प्रक्रिया, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

    FAQS : Bihar Agriculture University Vacancy 2023

    Q1. Bihar Agriculture University Vacancy 2023 कब तक आवेदन किया जा सकता है ?

    Ans- आप इनके पदों के लिए 29 मई 2023 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |

    Q2. Bihar Agriculture University Vacancy 2023 के लिए कुल सीटों की संख्या कितनी है ?

    Ans- 147 

     

    📢 Join Our Social Channels
    WhatsApp Channel
    Daily Updates
    Join
    Telegram Channel
    Job Alerts
    Join
    YouTube Channel
    Video Guides
    Subscribe
    Instagram Page
    Short Reels
    Follow

    Leave a Comment

    Recent Post

    Follow On

    🔔 Join Our Channels
    WhatsApp
    Join
    Telegram
    Join
    YouTube
    Join
    Instagram
    Join