Bihar e-Mapi Portal – जमीन माफी क्रिया नहीं लगाना होगा दफ्तर का चक्कर, राजस्व विभाग की ओर से जारी की गई नई पोर्टल

Bihar e-Mapi Portal

Bihar e-Mapi Portal – बिहार में पहले जमीन की माफी के लिए आदमी को बहुत ही ज्यादा अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने होते थे | जिस कारण से उनका पैसा और समय दोनों ही बर्बाद होते रहता था | बिहार राजस्व विभाग की ओर से इसी समस्या को देखते हुए, लॉन्च कर दिया गया है | जहां पर कि आप सभी रजिस्ट्रेशन करने के बाद उचित फीस का भुगतान करके अधिकतम 30 दिनों के अंदर अंदर ही जमीन की माफी करवा सकेंगे और इसके कागजात को अंचल कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे |

इस नई व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री अशोक मेहता के द्वारा बताया गया है | आखिर सरकार की ओर से शुरू की गई नई पोर्टल क्या है और आप सभी किस प्रकार से यहां पर रजिस्ट्रेशन करके आवेदन कर सकेंगे और आवेदन करने के लिए आप सभी को कितना आवेदन शुल्क देना होगा | इन सभी बातों के बारे में पूरी जानकारी आप सभी को इस आर्टिकल में देखने को मिलेगी | 

अन्त, आर्टिकल के अंत में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल को प्राप्त कर सके।

Read AlsoLPG KYC Update Online 2023 – घर बैठे खुद से कर सकेंगे LPG Gas Connection की E KYC को अपडेट, जाने क्या है आवेदन की पूरी प्रक्रिया

दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join WhatsApp Group

Bihar e-Mapi Portal – संक्षिप्त विवरण 

आर्टिकल का नामBihar e-Mapi Portal
आर्टिकल का प्रकारCyber Cafe 
माध्यमOnline 
विभाग का नामराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 
Official Website Click Here

Bihar e-Mapi Portal – जमीन माफी क्रिया नहीं लगाना होगा दफ्तर का चक्कर, राजस्व विभाग की ओर से जारी की गई नई पोर्टल

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को e-Mapi Portal के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को बिहार ई मापी पोर्टल के अंतर्गत जमीन मापी के लिए किस प्रकार से आवेदन किया जा सकता है, आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा, कितने दिनों में जमीन की मापी की जाएगी, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

यहां पर हम आप सभी को यह बात बता दें, कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से शुरू की गई, इस पोर्टल में आप सभी को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा | इसके बाद आप सभी की जमीन की मापी तय की निर्धारित समय में करवा दी जाएगी | इसके लिए आप सभी को विभाग के चक्कर भी नहीं लगाने होंगे ।

Application Fees For Bihar e-Mapi Portal 

मापी करवाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को एक प्लॉट पर ₹500 और शहरी क्षेत्र के नागरिकों को प्रति प्लॉट ₹1000 का मापी शुल्क देना होगा और यहां पर बता दें कि एक बार में अधिकतम 4 प्लाट के लिए आवेदन किया जा सकेगा एक बार वापस उनके जमा कर देने के बाद अधिक से अधिक 30 दिनों के अंदर अंदर जमीन की माफी कर दी जाएगी |

यहीं पर अगर आप सभी तत्काल में मापी करवाना चाहते हैं, तो आप सभी को ग्रामीण क्षेत्र में प्रति प्लॉट ₹1000 और शहरी क्षेत्र में प्रति प्लॉट ₹2000 कम शुल्क देना होगा | जिसके बाद अंचल अधिकारी के द्वारा अधिकतम 10 दिनों के अंदर-अंदर जमीन की मापी की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और यहां पर यह बात आप सभी के लिए जाना जरूरी है, कि बिहार के सभी अंचलों के लिए इस शुल्क को सामान रखा गया है | परंतु पहले के समय में अलग-अलग अंचल में इस शुल्क को अलग-अलग लिया जाता था |

How To Apply For e-Mapi Portal 

जमीन मापी के लिए e-Mapi Portal पर आप सभी को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा | फिर उसके बाद आप सभी जमीन मापी के लिए आवेदन कर सकेंगे | आप सभी को आवेदन करने में किसी भी परिसर प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए नीचे बताएं कि सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा | जिसकी पूरी जानकारी निम्न प्रकार से है –

STEP1. New Registration 

  • रजिस्ट्रेशन के लिए आप सभी को सबसे पहले ही मापी पोर्टल पर आना होगा | यहां पर आने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा – 

Bihar e-Mapi Portal

  • उसके बाद आप सभी को यहां पर New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा । 
  • सभी के सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आएगा जिसमें आप सभी को सभी जानकारी को दर्ज करना होगा ।
  • इसके बाद आप सभी को यहां पर अपने लिए एक पासवर्ड बनाना होगा ।
  • इसके बाद आप सभी को आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा और आपका रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।

STEP2. How To Apply For

  • सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लेने के बाद आप सभी को इनके ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा | यहां पर आने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा – 

Bihar e-Mapi Portal

  • इसके बाद आप सभी को यहां पर Apply For Mapi का विकल्प देखने को मिलेगा | जिस पर आप सभी को क्लिक करना होगा ।
  • यहां पर क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने एक नया पेज खुलकर आएगा | जिसमें आप सभी को अपनी जमीन की जगह का चयन करना होगा ।
  • और आपको कितनी जमीन की मापी करवाना है उसका डिटेल डालना होगा | जिसके बाद आप सभी को अपनी जमीन के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर देना है ।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान कर देने के बाद आपको इस बात की तिथि प्राप्त हो जाएगी, कि आप सभी की जमीन की मापी किस तारीख से किस तारीख तक में की जाएगी ।

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Join Our Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को e-Mapi Portal के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- बिहार ई मापी पोर्टल के अंतर्गत जमीन मापी के लिए किस प्रकार से आवेदन किया जा सकता है, आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा, कितने दिनों में जमीन की मापी की जाएगी, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें |

📢 Join Our Social Channels
WhatsApp Channel
Daily Updates
Join
Telegram Channel
Job Alerts
Join
YouTube Channel
Video Guides
Subscribe
Instagram Page
Short Reels
Follow

Leave a Comment

Recent Post

Follow On

🔔 Join Our Channels
WhatsApp
Join
Telegram
Join
YouTube
Join
Instagram
Join