Bihar Forest Department Vacancy 2025 – बिहार में बने 9 नए वन प्रमंडल के लिए 927 पदों पर भर्ती के लिए दी गई स्वीकृति, जाने आवेदन भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी 

Bihar Forest Department Vacancy 2025 :- दोस्तों आप सभी को बता दें कि, बिहार सरकार की तरफ से पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाने का निर्णय लिया गया है जिसमें बताया गया है कि, पूरे राज्य में 9 नए वन प्रमंडलों के गठन को मंजूरी दी गई है और इन नए प्रमंडलों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिया जाएगा | 

आप सभी को बता दें कि, सरकार का मुख्य उद्देश्यवन प्रशासन का विकेंद्रीकरण, वन संरक्षण कार्य में तेजी, और स्थानीय जनसहभागीता को बढ़ावा देना है | जिसके लिए विभाग के द्वारा सूचना जारी किया गया है आप सभी को बता दें कि, आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ भर्ती की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप सभी हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें |

Bihar Forest Department Vacancy 2025 – Overview 

आर्टिकल का नामBihar Forest Department Vacancy 2025
आर्टिकल का प्रकारLatest Job
माध्यमऑनलाइन 
आर्टिकल की तिथि10/06/2025
विभाग का नामवन विभाग
अधिसूचना संख्या भा.व.से. (स्था.)-21/2012
कुल पदों की संख्या927
पद का नाम विभिन्न पद
Detailed Information Please Read The Article Completely. 
Official Website View More

WhatsApp new📢 अपडेट्स और लेटेस्ट जानकारी के लिए हमें फॉलो करें
👉 WhatsApp Channel || Telegram Channel

Bihar Forest Department Vacancy 2025 :- नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी का एक बार फिर से हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है | विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार के विभिन्न जिलों में 9 नए वन प्रमंडल का गठन किया गया है इसके लिए कुल 46.73 करोड रुपए का वार्षिक व्यय स्वीकृत किया गया है और 927 नए पदों का सृजन किया गया है | या कम राज्य के पर्यावरणीय ढांचे को मजबूत करने और वन संसाधनों को बेहतर प्रबंधन की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है |

आप सभी को बता दें कि, इन पदों पर भारती के लिए आवेदनजल्द ही जारी किया जाएगा फिलहाल अभी इसके लिए विभाग के द्वारा अधिसूचना को जारी किया गया है आवेदन शुरू होते ही आप सभी को हमारे आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्रदान कर दी जाएगी इसलिए आप सभी हमारे आर्टिकल पर लगातार बने रहें | 

Read Also – Bihar Police Prohibition Constable Online Form 2025 – बिहार पुलिस में भर्ती के लिए 4128 पदों पर नोटिफिकेशन को कर दिया गया है जारी, जाने आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी 

Bihar Forest Department Vacancy 2025 : Important Events Dates

Events Dates 
मंत्री परिषद बैठक तिथि 03/10/2025
सूचना जारी होने की तिथि OCT 2025 (अनुमानित) 
आवेदन शुरू होने की तिथिजल्द ही सूचित किया जाएगा |
आवेदन की अंतिम तिथिजल्द ही सूचित किया जाएगा |

Bihar Forest Department Vacancy 2025 : उद्देश्य

  • विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, बिहार के विभिन्न जिलों में नौ नए वन प्रमंडलों का गठन किया गया है।
  • इसके लिए कुल ₹46.73 करोड़ के वार्षिक व्यय को मंजूरी दी गई है और 927 नए पदों का सृजन किया गया है।
  • इस कदम को राज्य के पर्यावरणीय बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और वन संसाधनों के बेहतर प्रबंधन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Bihar Forest Department Vacancy 2025 : नवसृजित वन प्रमंडलों की सूची व मुख्यालय 

क्रम सं.वन प्रमंडल का नामकार्य क्षेत्रमुख्यालय
1बक्सर वन प्रमंडलबक्सर जिलाबक्सर
2जहानाबाद वन प्रमंडलजहानाबाद जिलाजहानाबाद
3लखीसराय वन प्रमंडललखीसराय जिलालखीसराय
4मधुबनी वन प्रमंडलमधुबनी जिलामधुबनी
5सिवान वन प्रमंडलसिवान जिलासिवान
6कटिहार वन प्रमंडलकटिहार जिलाकटिहार
7खगड़िया वन प्रमंडलखगड़िया जिलाखगड़िया
8मधेपुरा वन प्रमंडलमधेपुरा जिलामधेपुरा
9किशनगंज वन प्रमंडलकिशनगंज जिलाकिशनगंज 

Bihar Forest Department Vacancy 2025 : Description of posts

पद का नामलेवल कुल पद
वन प्रमंडल पदाधिकारीलेवल – 119
सहायक वन संरक्षकलेवल – 99
वनों के क्षेत्र पदाधिकारीलेवल – 627
वनपाललेवल – 5108
वनरक्षीलेवल – 3432
सहायक कर्मचारीलेवल – 79
प्रधान लिपिकलेवल – 69
उच्च वर्गीय लिपिकलेवल – 427
निम्न वर्गीय लिपिकलेवल – 299
आशु लिपिकलेवल – 49
अमीनलेवल – 39
वाहन चालकलेवल – 245
कार्यालय परिचारीलेवल – 1 72
कंप्यूटर ऑपरेटर (संविदा)63
कुल योग 927

Bihar Forest Department Vacancy 2025 : Total Annual Expenditure and Financial Sanction

  • कुल अनुमानित वार्षिक व्यय: ₹46,73,34,900/-
  • यह व्यय “वन संरक्षण, विकास और स्थिरता” शीर्षक के अंतर्गत वहन किया जाएगा।
  • कंप्यूटर ऑपरेटरों को बेल्ट्रॉन के माध्यम से अनुबंध पर नियुक्त किया जाएगा।

Bihar Forest Department Vacancy 2025 : Benefits 

  1. वन संरक्षण में सुधार – छोटे प्रभागीय क्षेत्रों से कार्य निगरानी में सुविधा होगी।
  2. स्थानीय रोज़गार सृजन – 927 नए पदों से युवाओं को सरकारी नौकरी के अवसर मिलेंगे।
  3. पर्यावरण संतुलन – बिहार के वन क्षेत्रों का प्रबंधन और विकास अधिक प्रभावी होगा।
  4. प्रशासनिक दक्षता – वन संरक्षकों और अधिकारियों का कार्यक्षेत्र कम होने से त्वरित निर्णय लिए जा सकेंगे।

Bihar Forest Department Vacancy 2025 : Chances of Recruitment

आने वाले महीनों में इन 927 स्वीकृत पदों में से कई पर सीधी भर्ती होने की संभावना है। “बिहार वन विभाग भर्ती 2025” के लिए अधिसूचनाएँ जल्द ही जारी होने की उम्मीद है, खासकर वनपाल, वनरक्षी, कंप्यूटर ऑपरेटर और लिपिक के पदों के लिए।

Important Links 📌

Check Official Notification Notification 
Official Website View More
Join Our Telegram Group Website 
Join Our WhatsApp GroupWebsite 
Subscribe to My YouTube ChannelWebsite 

Summary :- इस लेख के माध्यम से हम आपको Bihar Forest Department Vacancy 2025 से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से बताने का प्रयास कर रहे हैं। यदि आप इस लेख से संबंधित सभी जानकारी जानना चाहते हैं, तो आपको इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए ताकि आप इससे संबंधित सभी जानकारी जान सकें और इसका लाभ उठा सकें।

यदि आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और इसे पसंद करें और यदि आपके पास इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है, तो आप हमारे Comment Box में कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For TelegramFor Twitter
FaceBook Instagram
For WebsiteFor YouTube

Satyam is a writer on Sarkariinformation.com, a website where he writes articles related to jobs, government schemes, admit cards, results. Satyam is a resident of Bhagalpur, Bihar. He is currently pursuing his B.Sc from Bihar. He has more than 3 years of experience in writing articles on jobs and government schemes. Along with being a writer, Satyam is also preparing for a job. He shares information related to jobs and government schemes from his experience on Sarkariinformation.com.

Leave a Comment

WhatsApp Join