Bihar Headmaster 10+2 Online Form 2022 : Best BPSC Headmaster Online Form 2022 ,bihar-headmaster-12th-online-form-2022

Bihar Headmaster 10+2 Online Form 2022 – Best BPSC Headmaster Online Form 2022

Bihar Headmaster 10+2 Online Form 2022

 News:- दोस्तो, यदि आप भी बिहार लोक सेवा आयोग को हाल ही में सीनियर सेकेंडरी स्कूल भर्ती 2022 में हेडमास्टर के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित किया गया है। सभी पात्रता और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं। तो यदि आप भी इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते है। हम आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले है। तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे। 

BPSC Headmaster Online Form 2022

Bihar Public Service Commission

Bihar Headmaster New Vacancy 2022 Important Dates

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 05/03/2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28/03/2022
  • भुगतान करने की अंतिम तिथि : 28/03/2022
  • परीक्षा तिथि: Notify Soon
  • एडमिट कार्ड: Notify Soo

Bihar Headmaster New Vacancy 2022 Application Fee

  • Gen/OBC/EWS 750/-
  • SC/ST/PH/Female 200/-
  • अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़े।

Bihar Headmaster New Vacancy 2022 Age Limit

  • दोस्तो, अब बात करते है Bihar Headmaster New Vacancy 2022 Age Limit के बारे में, तो आपको बता दे की इस पोस्ट के आवेदन करने की लिए आपकी न्युनतम आयु 31 वर्ष तथा आपकी अधिकतम आयु 47 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट के लिए आप अधिसूचना पढ़ सकते है। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़े।
Educational Qualification
  • बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर होना चाहिए। बी.एड / बी.ए.एड होना चाहिए। / बी.एससी. ईडी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से। 2012 को या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए आयोजित ‘शिक्षक पात्रता परीक्षा’ में उत्तीर्ण। अधिक जानकारी के लिए आप अधिसूचना पढ़ सकते है।

इसे भी पढ़े….NTA JEE Main Online Form 2022 : Best Nta Jee Main 2022 Application Form Date

Bihar Headmaster 12th Online Form 2022

  • दोस्तो अब बात करते है Bihar Headmaster vacancy 2022 Application Fee के बारे में, तो आपको बता दे की इसके आपको यदि आप Gen/OBC/EWS कैटेगरी से आते है तो आपको 750 रूपये तथा यदि आप SC/ST/PH/Female कैटेगरी से आते है तो आपको 200 रूपये का भुगतान करना होगा।अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते है।
  • दोस्तो, साथ ही आपको बता दे की यदि आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप दिनांक 05/03/2022 से 24/03/2022 तक आवेदन कर सकते है। नीचे हमने इसमें लगने वाले qualification Eligiblity के बारे में बता दिया है आप उसे अवश्य पढ़ लें।
  • दोस्तो,अब बात करते है Bihar Headmaster in Senior Secondary Schools Online Form 2022 में योग्य eligibity के बारे में तो आपको बता दे की यदि आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए और बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर होना चाहिए। बी.एड / बी.ए.एड होना चाहिए। / बी.एससी. ईडी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से। 2012 को या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए आयोजित ‘शिक्षक पात्रता परीक्षा’ में उत्तीर्ण। अधिक जानकारी के लिए आप अधिसूचना पढ़ सकते है

Bihar headmaster 10+2 Online Form 2022

Bihar Headmaster New Vacancy 2022
  • दोस्तो, अब बात करते है की Bihar Headmaster New Vacancy 2022 में आवेदन करने के लिए आपको पास क्या क्या अनुभव(experiece) होना चाहिए तो इसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बता दिया है आप उसे अवश्य पढ़ लें।
  • पंचायती राज संस्था या नगर निकाय संस्था के तहत राज्य सरकार के स्कूल में माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की निरंतर सेवा।
  • सीबीएसई / आईसीएसई से स्थायी संबद्धता वाले स्कूल में माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 12 वर्ष की निरंतर सेवा। (BSEB)
  • पंचायती राज संस्थान या नगर निकाय संस्था के तहत राज्य सरकार के स्कूल में वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 08 वर्ष की निरंतर सेवा।
  • सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई./बी.एस.ई.बी. से स्थायी संबद्धता वाले स्कूल में वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की निरंतर सेवा। अनुभव की गणना कार्यभार ग्रहण करने की तिथि या प्रशिक्षण योग्यता प्राप्त करने की तिथि से, जो भी बाद में हो, के आधार पर की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप अधिसूचना पढ़ सकते है।

नोट: शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव से संबंधित सभी प्रमाण पत्र ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 28.03.2022 के पूर्व का निर्गत होना चाहिए अन्यथा उम्मीदवार की उम्मीदवारी रदद् कर दी |

इसे भी पढ़े….NTPC Recruitment 2022 : Best NTPC इन पदों पर निकाली भर्ती

Category Total Post
General (UR) 2571
EWS  639
SC  1027
ST  66
EBC  1157
BC  769
BC Women  192
Total  6421

चयन प्रक्रिया(Selection process)
चयन प्रक्रिय > लिखित परीक्षा: प्रक्रिया:

  • विज्ञापित पदों के विरूद्ध नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। यह परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी, जो वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय होंगे, जिसमें सामान्य अध्ययन- 100 अंक एवं बी.एड. कोर्स से संबंधित 50 अंकों की परीक्षा ओ.एम.आर. शीट (OMR) पर ली जायेगी। प्रत्येक प्रश्न का एक अंक निर्धारित है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जायेंगे। प्रश्न अनुत्तरित रहने पर शून्य अंक देय होगा। परीक्षा की अवधि 02 (दो) घंटे की होगी।
    साक्षात्कार: इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा।
  • कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक संख्या 2374, दिनांक 16.07.2007 एवं पत्रांक- 6706, दिनांक 01.10.2008 के अनुसार लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40% पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34% एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों को 32% न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  • अंतिम रूप से सफल उम्मीदवारों से संवर्ग आवंटन संबंधी अधिमानता विभाग द्वारा प्राप्त किया जायेगा। (iv) अंतिम रूप से सफल उम्मीदवारों के चयन के पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन Merit-cum choice के आधार संबंधित प्रमंडल में विभाग द्वारा किया जायेगा। (v) आयोग द्वारा विज्ञापित ऑनलाईन आवेदन पत्र में शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा योग्यता एवं अनुभव से संबंधित स्व-घोषणा के आधार पर उनकी उम्मीदवारी का मूल्यांकन किया जायेगा। राज्य सरकार के विद्यालय से भिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा यह प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा की निर्धारित अवधि में उन्हें वेतन बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त हुआ और इसका साक्ष्य उनके स्तर पर उपलब्ध है।
Useful Linksnewicon
Apply Online Active On 05.03.2022newicon
Applicant Login  Click Here
Download Notice
Click Here
Download Sub Division-wise Roster Vacancies Click Here
Download Syllabus General Studies || B.Ed.
Official Website Click Here

इसे भी पढ़े….

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Join Job And News Updatenewicon

For Telegramnewicon For Twitternewicon
FaceBook newicon Instagramnewicon
For Websitenewicon For YouTubenewicon
bihar-headmaster-12th-online-form-2022,bihar-headmaster-12th-online-form-2022,bihar-headmaster-12th-online-form-2022,bihar-headmaster-12th-online-form-2022,bihar-headmaster-12th-online-form-2022,bihar-headmaster-12th-online-form-2022

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join