Bihar Home Guard Physical Date 2025 –  बिहार पुलिस होमगार्ड में 15000 पदों पर नई भर्तियां के लिए अधिसूचना जारी, जानिए क्या है आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी

Bihar Home Guard Physical Date 2025 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आने वाला है। बिहार गृह रक्षा वाहिनी ने होम गार्ड (गृह रक्षक) के पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के तहत कुल 15,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। विभाग द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए रोस्टर क्लीयरेंस की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही आधिकारिक नोटिस जारी होने की संभावना है। 

आप सभी को बता दें कि, इस भर्ती में 35% रिक्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। और पूरे बिहार में 15,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप भी होम गार्ड बनने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। इस लेख में हम भर्ती प्रक्रिया, पात्रता, जिलेवार पद विवरण, परीक्षा पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया के बारे में आप सभी को संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे | 

Bihar Home Guard Physical Date 2025 – Overview 

आर्टिकल का नाम Bihar Home Guard Physical Date 2025
आर्टिकल का प्रकार Latest Job 
माध्यम ऑनलाइन 
आर्टिकल की तिथि 09/03/2025
विभाग का नाम बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग
पद का नाम होमगार्ड
कुल पदों की संख्या  15,000
Detailed Information  Please Read The Article Completely. 
Official Website  Website 

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025 :- नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आप सभी का एक बार फिर से हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है | बिहार में होम गार्ड के पद पर बंपर भर्ती हो रही है। इसके तहत 15,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके तहत आउटसोर्सिंग कंपनी के जरिए भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के संबंध में आउटसोर्सिंग कंपनी के चयन को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही इस बात की भी जानकारी दे दी गई है कि आउटसोर्सिंग कंपनी का चयन किस दिन किया जाएगा और शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा। इन सभी तिथियों की जानकारी भी दे दी गई है। 

जो लोग बिहार होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन सभी को बता दें कि आप सभी को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाते हुए आवेदन पूरा करना होगा जिसकी संपूर्ण जानकारी आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक दी जाएगी इसलिए आप सभी हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें | 

Read Also – Bihar Police Home Guard Recruitment 2025 – बिहार पुलिस होमगार्ड नई भर्ती के लिए 15000 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना पत्र जारी, जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन और आवेदन करने की पूरी जानकारी 

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025

Bihar Home Guard Physical Date 2025 : Important Dates

Events  Dates 
पंजीकृत प्रोपराईर, फर्म, कंपनी के लिए नोटिस जारी करने की तिथि 07/03/2025
निविदा खोलने की तिथि 20/03/2025
होमगार्ड के स्वच्छ नामांकन कार्य हेतु UHF RFID आधारित शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित 01/04/2025

Bihar Home Guard Physical Date 2025 : Direct Wise Vacancy Details

क्रम संख्या जिला का नाम कुल रिक्त पद
1 पटना 1479
2 नालंदा 812
3 भोजपुरी 511
4 रोहतास 559
5 बक्सर 312
6 कैमूरकैमूर 241
7 गया 909
8 नवादा 361
9 जहानाबाद 317
10 अरवल 0
11 औरंगाबाद 217
12 मुजफ्फरपुर 296
13 वैशाली 476
14 सीतामढ़ी 439
15 शिवहर 78
16 छपरा 690
17 सिवान 231
18 गोपालगंज 395
19 मोतिहारी 474
20 बेतिया 311
21 बगहा 0
22 दरभंगा 741
23 समस्तीपुर 731
24 मधुबनी 607
25 पूर्णिया 280
26 कटिहार 484
27 अररिया 122
28 किशनगंज 280
29 सहरसा 74
30 सुपौल 144
31 मधेपुरा 193
32 भागलपुर 666
33 बांका 294
34 नवगछिया 0
35 मुंगेर 171
36 जमुई 257
37 लखीसराय 123
38 शेखपुरा 192
39 खगड़िया 111
40 बेगूसराय  422
Total  15,000

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025 : Eligibility 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अनुमानित आधार पर इसके लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वीं/12वीं या समकक्ष हो सकती है।

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025 : Age Limits 

Age  Limits 
Minimum Age  19 Years 
Maximum Age  40 Years

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025 : Selection Process

लिखित परीक्षा:-

  • उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी।
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद उन्हें चयन की अगली प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

शारीरिक परीक्षण:-

  • लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण से गुजरना होगा।
  • इस चरण में शारीरिक फिटनेस और शारीरिक मापदंडों की जाँच की जाएगी।

मेरिट सूची और अंतिम चयन:-

  • दोनों परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
  • इस सूची के अनुसार अंतिम चयन किया जाएगा।

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025 : Physical Ability

  • Height for Male Candidates
  • General/OBC/EBC-Minimum Height 165 cms
  • SC/ST-Minimum Height 162 cms
  • Chest (For Male Only)
  • General/OBC/EBC – 81 cms (Minimum 5 cms expansion required)
  • SC/ST – 79 cms (Minimum 5 cms expansion required)
  • Height for Female Candidates
  • For All Categories-Minimum Height 155 cms

How To Apply Process of Bihar Police Home Guard Vacancy 2025

इन पदों पर भर्ती रजिस्टर्ड प्रोपराइटर, फर्म, कंपनी के माध्यम से की जाएगी। इसके तहत भर्ती के संबंध में रजिस्टर्ड प्रोपराइटर, फर्म, कंपनी के लिए नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है। विभाग इस भर्ती के लिए योग्य कंपनी का चयन करेगा। जिसके बाद उनके द्वारा आगे की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको उस कंपनी के माध्यम से इसके लिए आवेदन करना होगा।

Important Links 📌

Check District Wise Vacancy Details  Website 
Check Official Notification  Notification 
Official Website  Website 
Join Our Telegram Group  Website 
Join Our WhatsApp Group Website 
Subscribe to My YouTube Channel Website 

Summary :- इस लेख के माध्यम से हम आपको Bihar Home Guard Physical Date 2025 से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से बताने का प्रयास कर रहे हैं। यदि आप इस लेख से संबंधित सभी जानकारी जानना चाहते हैं, तो आपको इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए ताकि आप इससे संबंधित सभी जानकारी जान सकें और इसका लाभ उठा सकें।

यदि आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और इसे पसंद करें और यदि आपके पास इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है, तो आप हमारे Comment Box में कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Satyam is a writer on Sarkariinformation.com, a website where he writes articles related to jobs, government schemes, admit cards, results. Satyam is a resident of Bhagalpur, Bihar. He is currently pursuing his B.Sc from Bihar. He has more than 3 years of experience in writing articles on jobs and government schemes. Along with being a writer, Satyam is also preparing for a job. He shares information related to jobs and government schemes from his experience on Sarkariinformation.com.

Leave a Comment