Bihar Top ITI College 2025 : ये हैं बिहार के टॉप आईटीआई कॉलेज, जानें कैसे लें एडमिशन

Bihar Top ITI College 2025 – बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा ITICAT के 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है |इच्छुक और कुशल उम्मीदवार इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2025 तक रखी गई है जबकि परीक्षा 11 में 2025 को निर्धारित कर दी गई है |

इस आर्टिकल के माध्यम से आप यह जानेंगे कि Bihar Top ITI College कौन-कौन से हैं जिसमें आप छात्राएं एडमिशन ले सकते हैं आईए जानते हैं ऐसे वह कौन से Top 10 Bihar ITI College है बिहार में जिसमें आपको एडमिशन लेना चाहिए | 

Bihar Top ITI College 2025 – Overview

आर्टिकल का नामBihar Top ITI College 2025
आवेदन माध्यमOnline 
विभाग का नामबिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB)
सत्र 2025-2027
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 6 मार्च से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2025
Detailed Information Please Read The Article Completely. 
Official Website Click Here

WhatsApp new📢 अपडेट्स और लेटेस्ट जानकारी के लिए हमें फॉलो करें
👉 WhatsApp Channel || Telegram Channel

Bihar Top ITI College 2025 : ये हैं बिहार के टॉप आईटीआई कॉलेज, जानें कैसे लें एडमिशन

Bihar Top ITI College  : एनसीवीटी द्वारा संचालित इलेक्ट्रीशियन ट्रेड जैसे आईटीआई पाठ्यक्रम सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के लिए उपयुक्त नौकरी उपमुखी प्रशिक्षण प्रदान करते हैं कक्षा 10वीं या 12वीं के छात्र छात्राएं आईटीआई कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं इसमें प्रवेश लेने के बाद उम्मीदवारों के लिए नौकरी के कई रास्ते खुल जाते हैं |

जिससे उन्हें आईटीआई से संबंधित विभागों में नौकरी मिल जाती है इसमें कुछ नौकरी क्षेत्र हैं जैसे की रेलवे , परिवहन, जहाज निर्माण, बिजली विभाग और भी कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर आप आईटीआई करने के बाद आसानी से नौकरी पा सकते हैं |

बिना कोई देरी के हम आपको बताते हैं कि बिहार में टॉप टेन आईटीआई कॉलेज कौन-कौन से हैं जहां आपको एडमिशन लेना चाहिए | 

Bihar Top 10 ITI College List 2025

लेज का नामसंबद्धता (Affiliation)उपलब्ध पाठ्यक्रम (Courses Offered)स्थापना वर्ष (Year Established)कॉलेज का प्रकार (Type of College)
आईटीआई पटनाAICTE, NCVT

कटिंग और टेलरिंग, मैकेनिक (डीजल), मैकेनिक (ट्रैक्टर), मोल्डर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, प्लंबर, शीट मेटल, वेल्डर, इलेक्ट्रोप्लेटर, फिटर, मशीन ग्राइंडर, सर्वेयर, टर्नर, और अन्य

N/Aसरकारी (Govt.)
आईटीआई गयाAICTE, NCVT

बढ़ई (Carpenter), मोल्डर, प्लंबर, शीट मेटल, वेल्डर, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल), इलेक्ट्रिशियन, फिटर, आईटी और ईएसएम, मशीन मैकेनिक, मैकेनिक (ऑटोमोटिव), मैकेनिक (इलेक्ट्रॉनिक्स), वायरमैन, और अन्य

N/Aसरकारी (Govt.)
आईटीआई भागलपुरAICTE, NCVT, SCVT

टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, मैकेनिक (इलेक्ट्रॉनिक्स), सर्वेयर, प्लंबर, और अन्य

N/Aसरकारी (Govt.)
आईटीआई नवगछियाAICTE, NCVT, SCVTफिटर, इलेक्ट्रिशियन, आईसीटीएसएम, वेल्डर, मैकेनिक (डीजल इंजन), और अन्यN/Aसरकारी (Govt.)
आईटीआई डेहरी-ऑन-सोनAICTE, SCVT, NCVTमोल्डर, शीट मेटल, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, मैकेनिक (ऑटोमोटिव), टर्नर, वायरमैन, और अन्यN/Aसरकारी (Govt.)
आईटीआई बिहटाAICTE, SCVT, NCVTफिटर, इलेक्ट्रिशियन, आईसीटीएसएम, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वेल्डर, मैकेनिक (डीजल इंजन)N/Aसरकारी (Govt.)
आईटीआई बिहटा (दूसरा स्थान)AICTE, NCVT, SCVTफिटर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, मैकेनिक (इलेक्ट्रॉनिक्स), सर्वेयर, प्लंबर, और अन्यN/Aसरकारी (Govt.)
आईटीआई महकारAICTE, NCVT, SCVTफिटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, और अन्यN/Aसरकारी (Govt.)
आईटीआई टेटरियाAICTE, NCVT, SCVTफिटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, और अन्यN/Aसरकारी (Govt.)
आईटीआई कहलगांवAICTE, NCVT, SCVTफिटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, और अन्यN/Aसरकारी (Govt.)

उम्मीद करते हैं आप इस आर्टिकल को पढ़कर आप Bihar Top 10 ITI College के बारे में आपको जानकारी प्राप्त हो गया होगा अगर आपके घर परिवार में या फिर आपके फ्रेंड सर्कल में कोई भी वैसे लड़का लड़की है जो कि बिहार से बिहार आईटीआई करने का सोच रहे थे तो उन लोग को कहीं-कहीं इस आर्टिकल को शेयर करिए ताकि उनको पता चल सके कि Bihar Top 10 ITI College कौन-कौन से हैं जहां पर उन्हें एडमिशन लेने चाहिए 2025 में |

महत्वपूर्ण लिंक 

Apply OnlineVisit Now
Join Our Social MediaTelegram Group || WhatsApp Group
Subscribe to My YouTube ChannelClick Here 

निष्कर्ष :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Bihar Top 10 ITI College List 2025 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। जिसमें हमने आप सभी को इससे जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- Bihar ITI करने से क्या क्या फ़ायदा है,किस विभाग ने नौकरी मिल सकता हैं और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है। अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For TelegramFor Twitter
FaceBook Instagram
For WebsiteFor YouTube

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

WhatsApp Join