Bihar urdu Teacher Vacancy 2023 I बिहार में 12,729 उर्दू शिक्षकों की होगी नियुक्ति जाने लेटेस्ट अपडेट

Bihar urdu Teacher Vacancy 2023 :- दोस्तों आज हम आप सभी के लिए एक बहुत अच्छी खुशखबरी लेकर आए हैं | जिसमें बिहार शिक्षक बहाली हेतु शिक्षा विभाग एवं BPSC आयोग द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है | BPSC आयोग द्वारा शिक्षक बहाली हेतु सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है | कैबिनेट से मिली शिक्षक बहाली में मंजूरी के अनुसार बिहार में सातवें चरण शिक्षक बहाली में करीब 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती की जाएगी | शिक्षकों की भर्ती के लिए विषय के अनुसार पदों की जानकारी भी विभाग द्वारा दी जा चुकी है | जिसमें (Bihar urdu Teacher Vacancy 2023) कक्षा पहली से पांचवी के लिए 12,729 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति होनी है जिसमें 148 बांग्ला शिक्षक भी शामिल होंगे |

दोस्तों, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –Bihar Panchayati Raj Recruitment 2023: बिहार सरकार ने पंचायतीराज विभाग में 6770 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जाने कैसे करना होगा आवेदन 

Bihar urdu Teacher Vacancy 2023- संक्षिप्त विवरण

संगठनBihar Public Service Commission – BPSC 
आर्टिकल का नामBihar urdu Teacher Vacancy 2023
कुल पदों की संख्या1,78,000+ post
उर्दू शिक्षकों के लिए पदों की संख्या12,729
Vacancy Name Bihar Teacher
CategoryTeacher vacancy 2023
आवेदन शुरू करने की  तिथि2022-23
आवेदन की अंतिम तिथि Within 30 days
योग्यता का प्रकार10th 12th pass govt jobs /graduate govt jobs
अधिकारिक वेबसाइटClick Here

Bihar urdu Teacher Vacancy 2023

Bihar urdu Teacher Vacancy 2023

हेलो दोस्तों आप सभी परीक्षार्थी और उम्मीदवार का एक बार फिर से हमारे इस आर्टिकल में हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है |Bihar urdu Teacher Vacancy 2023 शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से बारहवीं तक 1.78 पदों के लिए इसी माह के अंत तक BPSC द्वारा वैकेंसी जारी कर दी जाएगी | तथा अगस्त 2023 के अंत तक परीक्षा होने की पूरी संभावना है |

Bihar urdu Teacher Vacancy 2023 एक से पांच तक के सामान्य विषय के शिक्षकों के 67066 पद दिए गए हैं जबकि उर्दू शिक्षक के लिए 12729 पद हैं | बांग्ला के 148 पद हैं, कक्षा 1 से 5 तक सबसे अधिक शिक्षकों के पद समस्तीपुर में 7459 पद हैं | जबकि सबसे कम शिवहर में 302 पद हैं | माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 और 10 के लिए 33186 पद और उच्च माध्यमिक स्कूलों में कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के लिए 57618 पद हैं | वही नौवीं और दसवीं में गणित व हिंदी सहित पांच विषयों में 5425  पद हैं |

कक्षा 1 से 5 ( पाद – 79943)

सामान्य  विषय67066
उर्दू 2729
बांग्ला 148
कक्षा 9  से 10 ( पद –  33186)
हिंदी5425
अंग्रेजी 5425
विज्ञान 5425
गणित 5425
सामाजिक विज्ञान 5425
द्वितीय भारतीय भाषा 3191
द्वितीय भारतीय भाषा उर्दू 2100
द्वितीय भारतीय भाषा अरबी 200
द्वितीय भारतीय भाषा भारती 300
विशेष शिक्षक 270
कक्षा 11  से 12 ( पद- 57618)
विज्ञान
जीव विज्ञान 5421
रसायन शास्त्र 4799
गणित 2647
भौतिकी 3022
कला
इतिहास5870
राजनीतिक शास्त्र 5354
संगीत 2043
मनोविज्ञान 2015
समाजशास्त्र 1434
गृह विज्ञान 1275
भूगोल 1035
अर्थशास्त्र 513
गणित 26
दर्शनशास्त्र 170
योग एवं शारीरिक शिक्षा 16
वाणिज्य
अकाउंटेंसी 612
बिजनेस स्टडीज 1300
अर्थशास्त्र 484
  इंटरप्रेन्योरशिप 492
भाषा एवं अन्य
कंप्यूटर साइंस8395
अंग्रेजी भाषा3468
हिंदी भाषा3709
उर्दू1684
फारसी 305
अरबी200
एनआरबी715
संस्कृत1031
प्राकृतिक67
भोजपुरी14
बांग्ला09
मैथिली97
मगही भाषा01
पाली09

Bihar urdu Teacher Bharti 2023

Bihar urdu Teacher Bharti 2023 :- बिहार में सातवें चरण शिक्षक बहाली में पहली से पांचवी कक्षा के लिए 12729 उर्दू एवं 148 बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति होगी पहली से पांचवी कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सभी 38 जिलों को आवंटित 79943 पदों में 67066 पद सामान्य विषयों के हैं | बाकी 12729 उर्दू शिक्षकों के लिए, 148 पद बांग्ला शिक्षकों के हैं | बांग्ला शिक्षकों के 12 पद, अररिया जिले को 35 पद, भागलपुर जिले को 27 पद, कटिहार जिले को 10 पद, किशनगंज को 20 पद, मुंगेर को 6 पद, पूर्णिया को 22  पद, एवं पश्चिम चंपारण को आवंटित है

Bihar urdu Teacher Vacancy 2023 दूसरी और उर्दू शिक्षकों में अररिया को 301, अरवल को 43, औरंगाबाद को 146, बांका को 287, बेगूसराय को  463, भागलपुर को 266, भोजपुर को 155, बक्सर को 348, दरभंगा को 383, पूर्वी चंपारण को 571, गया को 375 ,गोपालगंज को 336, जमुई को 295, जहानाबाद को 146, कैमूर को 205, कटिहार को 897, खगड़िया को 155, किशनगंज को 314, लखीसराय को 120 मधेपुरा को 127, मधुबनी को 80, मुंगेर को 245, मुजफ्फरपुर को 422, नालंदा को 422, नवादा को 269, पटना को 766, पूर्णिया को 500, रोहतास को 531, समस्तीपुर को 241, सारनपुर 533, शेखपुरा को 55, सहरसा को 312, शिवहर को 40, आदि शामिल है |

Bihar urdu Teacher Vacancy 2023 के लिए योग्यता?

Bihar urdu Teacher Vacancy 2023 भर्ती हेतु उम्मीदवारों की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ D.El.Ed या B.Ed या CTET पास होना अनिवार्य है | साथ ही सुपर टेट परीक्षा में भी शामिल होना अनिवार्य है |

Bihar urdu Teacher Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

दोस्तों बिहार के सातवें चरण शिक्षक बहाली हेतु इसी महीने के अंत तक वैकेंसी हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी | एवं जून 2023 के पहले सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया लेनी भी शुरू कर दी जाएगी | जिससे उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से कर पाएंगे | हालांकि अभी ऑनलाइन आवेदन हेतु BPSC आयोग द्वारा किसी भी प्रकार की ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है | 

 

महत्वपूर्ण लिंक

Join Our telegram Group Click Here
Syllabus PdfClick Here
Official Website Click Here 

सारांश :- हेलो दोस्तों आज हमने आप सभी को अपने आर्टिकल के माध्यम से Bihar urdu Teacher Vacancy 2023 के बारे में सभी जानकारी आप सभी को बड़े ही सरल भाषा में प्रदान की ताकि आप सभी इस भर्ती में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें | तथा अपना भविष्य उज्जवल बना सके  और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | ताकि वे भी इसमें आवेदन करके अपना भविष्य उज्जवल बना सके |

FAQ’s:- Bihar urdu Teacher Vacancy 2023

Q1):- बिहार में उर्दू शिक्षक के लिए योग्यता क्या है?

Ans):- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एड। उम्मीदवारों के स्नातक स्तर पर उर्दू विषय में न्यूनतम 50 अंक होने चाहिए।

Q2):- बिहार में शिक्षक भर्ती 2023 के क्या नियम हैं?

Ans):- वैध CTET या राज्य TET प्रमाणपत्र वाले उम्मीदवार बिहार शिक्षक रिक्ति 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। बिहार शिक्षक समाचार में, यह उम्मीद की जाती है कि उम्मीदवार INR 55000 का न्यूनतम वेतन प्राप्त कर सकेंगे, 1.8 लाख से अधिक पदों की उम्मीद है योग्य शिक्षकों के लिए खुला होना

 

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For TelegramFor Twitter
FaceBook Instagram
For WebsiteFor YouTube

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

WhatsApp Join