CIBIL Score Kaise Badhaye – इन 10 तरीकों से अपना सिबिल स्कोर 900 तक करें

CIBIL Score Kaise Badhaye

CIBIL Score Kaise Badhaye : इन 10 तरीकों से अपना सिबिल स्कोर 900 तक करें

CIBIL Score Kaise Badhaye : CIBIL Score या क्रेडिट स्कोर 3 अंको वाली एक ऐसी संख्या होती है, जिसका मान 300 से 900 के बीच में रहता है |  इस स्कोर को वित्तीय साख भी कहा जाता है  इस स्कोर के अच्छा होने पर कोई भी अथवा बैंक आपको आसानी के साथ लोन देती है |  लेकिन क्रेडिट स्कोर 300 से कम रहने पर कोई भी फाइनेंस कंपनी यह बैंक आपको लोन देने से कतराती है |

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –SBI Mudra Loan 50000 Online Apply : बिना किसी दस्तावेज के 5 मिनट मे 50,000 का लोन, ऐसे करे फटाफट अप्लाई

दोस्तों Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

CIBIL score Kaise Badhaye :-  एक नजर में

आर्टिकल का नामCIBIL score Kaise Badhaye
आर्टिकल का प्रकारसिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें
कैसे चेक कर सकते हैं ?Online
Official website Click Here

CIBIL Score क्या होता है ?

CIBIL Score पूरा नाम Central Information Bureau(India) Limited  यह एक ऐसी कंपनी होती है जो आपका क्रेडिट स्कोर तय करती है | अगर आपको किसी भी प्रकार का लोन लेना है, तो सबसे पहले बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी आपका सिविल इसको अथवा क्रेडिट स्कोर चेक करती है |अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको बैंक अथवा फाइनेंस कंपनी लोन नहीं देती है |

यह कंपनी साल 2000 से शुरू हुई है जोकि कस्टमर्स की क्रेडिट स्कोर तय करती है |  अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जो भी भुगतान किया है इसी पूरी जानकारी यही कंपनी रखती है | अगर किसी भी व्यक्ति को लोन मिलना चाहिए कि नहीं उसका फैसला इसी कंपनी के माध्यम से होता है |

CIBIL Score Kaise Badhaye

CIBIL score Kaise Badhaye : 

अगर किसी व्यक्ति का सी भी लिखकर 300 से कम है, तो बैंक ऐसी ऐसे व्यक्तियों को लोन देना पसंद नहीं करती है | यदि सिविल इसको 300 से 450 के बीच हुआ तो, समझिए कि यह आपके लिए एक चेतावनी है |और ऐसे  मैं आपके ऊपर जो भी लोन हैं उसी समय से चुकाना शुरू कर कर देना चाहिए, ताकि आपकी इस स्कोर में सुधार हो सके 400 से 600 के बीच के Score को नहीं तो अच्छा माना जाता है नहीं बुरा | ऐसे में इसको वाले व्यक्तियों को कुछ गिने-चुने बैंक लोन दे देती है |  और अगर यदि सिबिल स्कोर 600 से 750 के बीच दो कोई भी बैंक आसानी से लोन दे देती है | और यदि Customberes का सिविल स्कोर 750 से 900 के बीच हो तो  कोई भी फाइनेंस कंपनी है फिर बैंक इन कस्टमर्स को किसी भी समय बड़ी राशि का लोन देने के लिए तैयार रहते हैं |

 अगर क्रेडिट स्कोर 300 या फिर उसके आसपास है तो कोई Bank आपको लोन नहीं देगा |  आइए आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिसके माध्यम से आप अपना क्रेडिट स्कोर सही कर सकते हैं | 

  • यदि आपको अपना क्रेडिट उसको सही करना है |तो  आपने जो भी लोन लिया है उनके क़िस्तों को समय पर जमा करना शुरू कर दें जिससे कि आपके Score में कुछ सुधार हो सके |
  •  आपको इन सभी लोन के भुगतान के लिए एक रिमाइंडर सेट कर लेना चाहिए | जिससे कि आप सभी Loan को समय से भर सके |
  •  अगर आप किसी भी लंबे समय तक का लोन ले रहे हो तो लोन चुकाने में सक्षम तो है ना |  अगर आप लोन चुकाने में सक्षम हो तभी लोन ले |
  • अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो इस कार्ड का उपयोग समय-समय पर करते रहें |
  • एक समय में एक से ज्यादा लोन कभी भी ना लें |
  •  आपको अपने क्रेडिट स्कोर को बार-बार चेक करने से भी बचना होगा क्योंकि बार-बार क्रेडिट स्कोर चेक करने से आपकी  क्रेडिट स्कोर में कमी आती है | 
  •  आपको अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग उस सीमा के अंदर ही करना चाहिए | आपको अपने कार्ड के सीमा के कुल 30 परसेंट का ही उपयोग करना चाहिए  |
  • इसके साथ ही किसी भी प्रकार के असुरक्षित लोन अथवा पर्सनल लोन को ना ले |

किसी भी कस्टमर्स के क्रेडिट स्कोर रिया सिबिल स्कोर के कम होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं | परंतु सबसे बड़ी वजह आपका खराब क्रेडिट हिस्ट्री होता है |

मतलब यह है कि आपने जो भी लोन लिया है, अथवा कार्ड के माध्यम से खरीदी वस्तुओं का भुगतान समय से नहीं किया है | जिससे कि आपका क्रेडिट स्कोर कम होता जाता है |  आप  इसी पैरामीटर से कंपनियां आपका सिविल इसको तय करती है |

आपकी पेमेंट हिस्ट्री केवल 30 परसेंट की होनी चाहिए,  एक्स्पोज़र लेवल  25%क्रेडिट लेवल 25% और अन्य केवल  20% होना चाहिए |

इन सभी पैरामीटर्स को ध्यान में रखकर ही कंपनियां आपका सिविल इसको तय करती है | भारत में मुख्य रूप से सिविल इसको मुहैया करवाने वाली कुल 4 कंपनियां ही हैं |

  • पहला है ट्रांसयूनियन सिविल कंपनी
  • दूसरा है इक्विफैक्स
  • तीसरा है एक्सपेरियन
  • चौथा है CRIF हायमार्क

CIBIL Score कर सकते हैं चेक ?

अगर आप भी अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं,

  •  तो आपको  इसके ऑफिस के वेबसाइट पर जाना होगा |
  •   इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा |
  •  उसके बाद आपको इस फॉर्म में सभी  जानकारियां जैसे मोबाइल नंबर , पैन कार्ड की डिटेल्स को भर देना है |
  •  इसके बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जिनका कि आपको सही सही जवाब देना होगा और यह सभी सवाल आपके क्रेडिट से जुड़े होंगे |
  •  और इन टीवी सभी जानकारियों के आधार पर किया जाएगा और  आपका क्रेडिट रिपोर्ट तैयार हो जाएगा |

 इसके बाद आपको अपने सिविल की पूरी जानकारी मिल जाएगी |

आप सभी कस्टमर से निवेदन है कि आप अपना क्रेडिट स्कोर बार-बार चेक ना करें | बार-बार सिबिल स्कोर चेक करने की वजह से  क्रेडिट स्कोर में कमी आ जाती है |  इसके साथ ही आप अपने EMI  को समय पर भरें  | कार्ड का इस्तेमाल सोच समझ कर करें | बिना जरूरत के लोन लेने से बचें |  इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आप अपना सिविल स्कोर बना सकते हैं | 

  महत्वपूर्ण लिंक

Home PageClick Here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप के साथ जुड़ेClick Here

सारांश :दोस्तों आज की Article के माध्यम से हमने आपको अपना क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाए और साथ ही उसको कैसे चेक कर सकते हैं उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया | आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर जरूर करें |

FAQ : CIBIL score Kaise Badhaye

Q1. सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर क्या होता है ?

Ans –  सिविल स्कोरिया क्रेडिट स्कोर एक ऐसा स्कोर होता है | जिसका कि 300 से 900 के बीच में होता है, और यही इसको तय करती है कि आप को लोन मिल सकता है या नहीं |

Q2. आप अपने से अपना क्रीटेड इसको कैसे चेक कर सकते हैं ?

Ans–  क्रेडिट स्कोर कैसे चेक कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी हमने ऊपर आपको इस आर्टिकल में बताएं हैं | इसके लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें | 

 

📢 Join Our Social Channels
WhatsApp Channel
Daily Updates
Join
Telegram Channel
Job Alerts
Join
YouTube Channel
Video Guides
Subscribe
Instagram Page
Short Reels
Follow

Leave a Comment

Recent Post

Follow On

🔔 Join Our Channels
WhatsApp
Join
Telegram
Join
YouTube
Join
Instagram
Join