CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023: CRPF की ओर से Constable Tradesman पदों के लिए कुल 9212 पदों पर निकली भर्ती, जाने आवेदन की प्रक्रिया 

CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023

CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 : नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को CRPF की ओर से Constable Tradesman पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवश्यक दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता, पदों का विवरण, आवेदन शुल्क, आवेदन की प्रक्रिया, इत्यादि के बारे में बताएंगे |  इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –Home Guard Recruitment 2023: होमगार्ड के 708 पदों पर भर्ती पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी

दोस्तों Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

 CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 : संक्षिप्त विवरण 

आर्टिकल का नामCRPF Constable Tradesman Vacancy 2023
आर्टिकल  का प्रकारLatest Update 
माध्यमOnline 
आर्टिकल की तिथि28/03/2023
विभाग का नामCentral Reserve Police Force 
कुल पदों की संख्या9212 
आवेदन करने की प्रथम तिथि27-March-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि25-April-2023
आयु सीमा21 से 27 वर्ष
Official Website Click Here

CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023

CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 : CRPF की ओर से Constable Tradesman पदों के लिए कुल 9212 पदों पर निकली भर्ती, जाने आवेदन की प्रक्रिया 

दोस्तों, क्या आप भी एक ही बार छात्र हैं, जो कि अपने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं | और उसके लिए वैकेंसी की तलाश कर रहे हैं, तो उन सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है, कि सीआरपीएफ के कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए बहुत ही बड़ी मात्रा में वैकेंसी आई है | साथ ही आपको यह भी बता दें, की आप इनके पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं | इसके आवेदन से जुड़ी सारी प्रक्रियाओं के बारे में हमने विस्तार पूर्वक बताया है | जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |   

CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 : आयु सीमा 

सीआरपीएफ कांस्टेबल Technical और Tradesman भर्ती 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम की सहायता से आवेदन कर सकते हैं | परंतु शर्त यह है, कि उन्हें इसके संबंधित सारी आवश्यकता को पूरा करना होगा | जिसमें से कि आपकी आयु और शैक्षणिक योग्यता इत्यादि सम्मिलित होनी चाहिए | इसलिए हमने नीचे आपको इसके आवेदन करने के लिए आयु सीमा के बारे में बताया है |

सामान्य उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 27 वर्ष रखी गई है । परंतु कुछ विशेष परिस्थितियों में उम्मीदवारों को छूट भी प्रदान किया जाएगा | जिसकी पूरी सूचना के लिए आपको इसके ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखना होगा | जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है |

CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 : चयन प्रक्रिया 

सीआरपीएफ की ओर से निकले इस भर्ती में सबसे पहले एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा, शारीरिक दक्षता जांच, व्यापार परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जाम सम्मिलित किए जाएंगे | कंप्यूटर आधारित परीक्षा में आपको वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे | जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी और उनके कुल अंक 100 होंगे परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे रखी गई है |

इस परीक्षा का आयोजन केवल हिंदी और इंग्लिश विषय में ही किया जाएगा | आपके द्वारा दिए गए प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में काटे जाएंगे |

CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 : आवेदन शुल्क 

सीआरपीएफ कांस्टेबल की ओर से निकले, इस भर्ती में आवेदन करने के लिए Gen/OBC/EWS के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए और अनुसूचित जाति जनजाति, महिला और पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा | जिन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा | वे सभी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड /नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन कर कर पाएंगे | साथियों से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों पाने के लिए आपको इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा ।

CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 : महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तिथि :- 27 मार्च 2023
  • आवेदन करने की आखिरी तिथि :- 25 अप्रैल 2023 
  • एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि :- 20 जून 2023 से लेकर 25 जून 2023 के बीच
  • Tentative CBT Date :- 1 July 2023 से लेकर 13 July 2023

CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 : पदों का विवरण

  • For CT (Technical/Tradesman)-Male 
  • (कुल पदों की संख्या – 9105)
Trade NameNo. Of PostTrade NameNo. of Post 
ड्राइवर2372मोटर मैकेनिक व्हीकल544
मोची151कारपेंटर139
दर्जी242ब्रास बैंड172
Pipe band51बुगलर1340
माली 92पेंटर56
कुक & वाटर कैरियर2429वासरमैन403
नाई303सफाई कर्मचारी811
  • For CT (Technical/Tradesman)-Feale 
  • (कुल पदों की संख्या – 107)
Trade NameNo. of Post 
Bugler 20
वासर वूमेन03
सफाई कर्मचारी13
Cook and Water Carrier 46
Hairdresser 01
Brass band 24
  • For Pointer Wing (Total Post-11)
Trade NameNo. of Post 
CT/ Meson 06
CT/ Electrician 04
CT/ Plumber01

CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 : फिजिकल टेस्ट

दोस्तों, सीआरपीएफ की ओर से निकले इस भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट महिला और पुरुषों का अलग-अलग जाएगा | इसके लिए अलग-अलग सेट किए गए हैं | इसकी पूरी जानकारी हमें बताई है जो निम्न प्रकार से है- 

Category लिंगऊंचाई छाती
All Except Some पुरुष170cm80- 85 cm
St162.5cm76-81cm
All Except Some महिला157cmNa 
St150cm

CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 : पात्रता मापदंड

CT/ Driver
  • शैक्षणिक योग्यता :-10वीं पास अथवा इसके समकक्ष कोई परीक्षा पास
  • तकनीकी योग्यता :- Heavy Transport Vehicle Car ड्राइविंग लाइसेंस और परीक्षा के समय ड्राइविंग टेस्ट में पास 
CT/Mechanic Motor Vehicle 
  • शैक्षणिक योग्यता :- दसवीं की परीक्षा अथवा इंटर की परीक्षा पास या फिर इसके कोई समकक्ष परीक्षा
  • तकनीकी योग्यता :- ITI मोटर व्हीकल ट्रेड में, 1 वर्ष का अनुभव फिल्में,
For all other Tradesman
  • शैक्षणिक योग्यता :– दसवीं अथवा इसके कोई समकक्ष परीक्षा
  • तकनीकी योग्यता :- संबंधित क्षेत्र में कार्यानुभव 
(Pioneer Wing) CT (Mesan/Plumber/Electrical)
  • शैक्षणिक योग्यता :– दसवीं कक्षा अथवा इसके कोई समकक्ष परीक्षा
  • तकनीकी योग्यता :- 1 वर्ष का कार्यानुभव जुड़े हुए ट्रेड में और 
  • मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सर्टिफिकेट को दिखाने पर पहले प्राथमिकता दी जाएगी 

CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 : आवेदन की प्रक्रिया 

दोस्तों, अगर आप एक योग्य उम्मीदवार हैं और आप ऊपर दिए गए सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं, तो आप आसानी के साथ इनके पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं | जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है- 

  • इनके पदों के लिए आवेदन करने के लिए, आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपको Recruitment के सेक्शन में जाना होगा |
  • इसके बाद आपको सीआरपीएफ Constable Recruitment 2023 Technical and Tradesman पर क्लिक कर देना होगा ।
  • इसके बाद इसमें मांग की गई सारी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर देना है ।
  • इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है । 
  • इसके बाद आप अपने रिसीविंग को निकालकर सुरक्षित रख सकते हैं ।

इस प्रकार से आपका सीआरपीएफ कांस्टेबल के भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हुई । 

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Official Notification Click Here
Online ApplyClick Here
Log InClick Here
Join Our Telegram Group Click Here 
Official Website Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- CRPF की ओर से Constable Tradesman पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवश्यक दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता, पदों का विवरण, आवेदन शुल्क, आवेदन की प्रक्रिया, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

FAQS : CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023

Q1. What is the required Educational Qualification for CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 ? 

Ans- Minimum Educational Qualification For CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 is 10th (Metric Exam) or Equivalent Exam 

Q2. Total No. of Post for CRPF Constable Tradesman Vacancy ? 

Ans- 9212 

 

📢 Join Our Social Channels
WhatsApp Channel
Daily Updates
Join
Telegram Channel
Job Alerts
Join
YouTube Channel
Video Guides
Subscribe
Instagram Page
Short Reels
Follow

Leave a Comment

Recent Post

Follow On

🔔 Join Our Channels
WhatsApp
Join
Telegram
Join
YouTube
Join
Instagram
Join