E-Sim Kya Hai: ई-सिम क्या है, ई-सिम के फायदे, इसे कैसे कर सकते हैं एक्टिवेट, जाने क्या है पूरी जानकारी  

E-Sim Kya Hai: नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को E-Sim Kya Hai & How to Activate के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को ई-सिम क्या है, ई-सिम के फायदे, इसे कैसे कर सकते हैं एक्टिवेट, ई-सिम को एक्टिवेट करवाने में किन चीजों की जरूरत पड़ेगी, इत्यादि के बारे में बताएंगे |  इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | 

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –Aadhar Operator Certificate Apply Online 2023: घर बैठे मिलेगा Aadhar Operator Certificate बस करना होगा यह काम 

दोस्तों Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

E-Sim Kya Hai : संक्षिप्त विवरण 

आर्टिकल का नाम E-Sim Kya Hai
आर्टिकल  का प्रकार Latest Update 
आर्टिकल की तिथि 06 June 2023 
विभाग का नाम TRAI 
E Sim card Supports  Only in 4G and 5G Devices 
विस्तृत जानकारी  Read This Carefully 
Official Website  Click Here

E-Sim Kya Hai

E-Sim Kya Hai : ई-सिम क्या है, ई-सिम के फायदे, इसे कैसे कर सकते हैं एक्टिवेट, जाने क्या है पूरी जानकारी  

जैसा कि, आप सभी जानते रहे होंगे, कि वर्तमान समय में तकनीकी दुनिया का विस्तार लगातार हो रहा है | जिससे, कि हमारे जीवन शैली में बहुत से परिवर्तन होने लगे हैं | जिसका एक और प्रमाण है, ई सिम कार्ड (E-Sim – Embedded Subscriber Identity Module) मुख्य रूप से एक डिजिटल सिम कार्ड है | जिसे हम नहीं तो देख पाएंगे, नहीं हम अपने मोबाइल में डाल सकते हैं और नहीं मोबाइल से निकाल सकते हैं |

मुख्य रूप से यह कहा जा सकता है, कि ई सिम कार्ड (E-Sim – Embedded Subscriber Identity Module) एक वर्चुअल सिम कार्ड है | वर्तमान में  प्राप्त जानकारियों के आधार पर बता दें, कि ई सिम कार्ड (E-Sim – Embedded Subscriber Identity Module) वर्तमान में 4G और 5G को ही सपोर्ट कर रहा है | इसके और भी फीचर्स को लेकर बहुत ही जल्द एक नया पर जारी किया जाएगा | इसकी पूरी जानकारी हम आप सभी को लाइट के माध्यम से प्रदान करेंगे | 

Benefits of E-Sim Kya Hai 

अगर आप सभी मोबाइल फोन यूजर्स जानना चाह रहे हैं, कि E-Sim Card के क्या क्या लाभ है, तो हम आप सभी को इसके बारे में कुछ बिंदुओं की सहायता से बता देना चाहते हैं | जो कि निम्न प्रकार से हैं- 

  • इसका सबसे पहला फायदा यह है, कि अगर आप ऑपरेटर को बदलते हैं, तो आप आप को नया सिम कार्ड लेने की कोई जरूरत नहीं होगी | 
  •  यहां पर आप मोबाइल नंबर को बेहद आसानी के साथ स्विच कर पाएंगे | इसका मतलब यह है, कि आप बिना किसी परेशानी के अपने क्षेत्र के बेहतर नेटवर्क वाले सिम का प्रयोग कर पाएंगे | 
  •  इसके साथ ही अस्थाई तौर पर दूसरे नेटवर्क में भी जा सकते हैं | 
  • इसके साथ ही आप अपने मोबाइल फोन में एक बार में अधिकतम 5 Virtual Sim Card स्टोर करके रख सकते हैं | 
  • E-Sim Card एक्टिवेट करवाने के बाद आप सभी को फिजिकल सिम कार्ड से मुक्ति मिल जाएगी इत्यादि | 

Losses of E-Sim Kya Hai 

आप सभी को मालूम ही होगा, कि टेक्नोलॉजी के साथ-साथ अगर हमें फायदा होता है, तो इसकी हमें कई सारे नुकसान भी  झेलने होते हैं | इसी प्रकार से E-Sim के  फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी हैं | इसकी पूरी जानकारी हम आप सभी को नीचे कुछ बिंदुओं की सहायता से बता रहे हैं | जो कि निम्न प्रकार से है- 

  • E-Sim Card को Physical Sim की तरह बदलना आसान नहीं होगा |
  • जिससे कि हम अपने किसी का सिम कार्ड को अपने डिवाइस से जब चाहे, तब अलग कर देते थे | वैसे E-Sim Card के साथ नहीं कर पाएंगे | 
  • E-Sim के साथ आप की  गोपनीय जानकारी हमेशा ही खतरे में बनी रहेगी | जिसका मुख्य वजह रहेगा, कि आप सभी की पूरी जानकारी आपके स्टोर में Available रहेगी | जिस वजह से आपके महत्वपूर्ण जानकारियों को चुराना बेहद आसान हो जाएगा | 

E-Sim Kya Hai : E-Sim Card किन स्मार्टफोन को सपोर्ट कर पाएगा 

  • iPhone SE 2020
  • iPhone 11 series
  • iPhone 12 series
  • Moto RAZR flip phone
  • Apple Watch SE
  • Apple Watch Series 6
  • Apple Watch Series 5
  • Apple Watch Series 4
  • Apple Watch Series 3
  • Samsung Galaxy LTE
  • Samsung Galaxy Watch Active2 
  • Samsung Galaxy Gear S3 

How to Activate Your E-Sim Kya Hai 

मेरा सभी अपनी सिम कार्ड को ई-सिम कार्ड में परिवर्तित करना चाह रहे हैं, तो हम आप सभी को बता दें, कि इसके लिए अलग-अलग ऑपरेटरों के लिए इस सिम कार्ड को बदलने की प्रक्रिया अलग-अलग है | जिसके लिए हम नीचे अलग-अलग कंपनी के लिए अलग-अलग की सिम कार्ड एक्टिव करने के तरीके के बारे में बताया है | जो कि निम्न प्रकार से हैं- 

How to Activate Your Airtel E-Sim Kya Hai 

अपने अपने एयरटेल के सिम कार्ड को E-Sim Card में बदलने के लिए आप सभी को नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा | जो कि निम्न प्रकार से होगा- 

  • आप सभी को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में रिचार्ज रखना होगा | 
  • जिसके बाद आप सभी को अपने मोबाइल नंबर से 121 पर एक मैसेज भेजना होगा | यहां पर E-Sim  के साथ अपना ईमेल आईडी दर्ज करके सेंड करना होगा | 
  •  जिसके बाद आप सभी को एक मैसेज की प्राप्ति होगी | जिसमें आप सभी से पूछा जाएगा, कि क्या आप अपने सिम को E-Sim Card चाहते हैं | जिसके बाद आप सभी को हा के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  •  इसके बाद आप सभी को इसका कंफर्मेशन देना होगा |
  •  इसके बाद आप सभी को कंपनी की ओर से कॉल आएगी | इसके बाद आप सभी को कुछ जानकारियों को देखकर इसे वेरीफाई करवा लेना है | 
  •  इसके बाद आप सभी को एक QR Code भेजा जाएगा | जिसे स्कैन करके आप सभी अपने ई-सिम कार्ड को एक्टिवेट करवा पाएंगे | 

How to Activate Your Jio E-Sim Kya Hai 

अपने अपने जिओ के सिम कार्ड को E-Sim Card में बदलने के लिए आप सभी को नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा | जो कि निम्न प्रकार से होगा-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जिओ स्टोर में चले जाना है | 
  • इसके बाद आप सभी को यहां के कर्मचारी से अपने सिम कार्ड को E-Sim Card में बदलने के लिए कहना है | 
  • इसके बाद वे आप सभी से आपके मोबाइल नंबर का आईएमईआई नंबर मांगेंगे | जिसे आप सभी को  उन्हें देना होगा | 
  • के बाद उनके द्वारा आप सभी को ग्राहक अधिग्रहण फॉर्म (CAF) को भर देना है | 
  • जिसके बाद आप सभी को किसने मांगे जाने वाले दस्तावेजों को भी संलग्न करना होगा | 
  • जिसके बाद इन दस्तावेजों का आप सभी को यहां पर जमा करवा देना होगा | जिसके बाद आप सभी को एक ही बार कर दिया जाएगा | जिसे स्कैन करने के बाद आप सभी के E-Sim Card को एक्टिवेट कर दिया जाएगा |  

How to Activate Your Jio E-Sim Kya Hai 

अपने अपने VI के सिम कार्ड को E-Sim Card में बदलने के लिए आप सभी को नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा | जो कि निम्न प्रकार से होगा-

  • इसके लिए आप सभी को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में मैसेज बॉक्स में चले आना है | 
  • यहां पर आने के बाद आप सभी को E-SIM लिख देना है और स्पेस देने के बाद आप सभी को अपना ईमेल आईडी दर्ज करना होगा | 
  • इसके बाद आप सभी को दिए गए मैसेज को 199 पर भेज देना है |
  • इसके बाद आप सभी कोई कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा | जिसमें आप सभी को स्वीकृत करते हुए ESIMY टाइप करके भेज देना |
  • इसके बाद आप सभी को अपने मैसेज बॉक्स में क्यूआर कोड प्राप्त हो जाएगा | जिसे सेंड करने के बाद आप सभी का E-Sim एक्टिवेट कर दिया जाएगा | 

 इस प्रकार से आप किसी भी कंपनी के SIM को E-SIM में बदल पाएंगे | 

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Join Our Telegram Group  Click Here 
Official Website  Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को E-Sim Kya Hai & How to Activate के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- ई-सिम क्या है, ई-सिम के फायदे, इसे कैसे कर सकते हैं एक्टिवेट, ई-सिम को एक्टिवेट करवाने में किन चीजों की जरूरत पड़ेगी,  और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment