IIBF Certificate Download

IIBF Certificate Download: Indian Institute of Banking and Finance(IIBF)

IIBF Certificate Download : नमस्कार दोस्तों, आप सभी पाठकों का हमारे आज के इस आर्टिकल में तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को IIBF Certificate Download के बारे में बताएंगे |  जिसमें हम आपको बताएंगे, कि  IIBF Certificate Download करने के लिए, कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे,  आवेदन कैसे करना होगा,  और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताएंगे |  जिसके लिए आप इस आर्टिकल के साथ रहना होगा |

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी इसी प्रकार के आर्टिकल्स लगातार प्राप्त कर सकें।

Read Also – CTET Certificate MarkSheet Download 2023: CTET परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाणपत्र डाउनलोड यहाँ से करें

दोस्तों Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

IIBF Certificate Download :  संक्षिप्त विवरण 

आर्टिकल का नाम IIBF Certificate Download 
आर्टिकल का प्रकार Latest Update 
आर्टिकल की तारीख 9 मार्च 2023 
आवेदन का माध्यम Online 
आवेदन शुल्क ₹800 
विभाग का नाम Indian Institute of Banking and Finance(IIBF) 
Official Website  Click Here fd

IIBF Certificate Download

IIBF Certificate Download : के बारे में

दोस्त, जब किसी भी बैंकिंग सर्विस का ब्रांच और ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाह रहे हैं | तो आपको सबसे पहले आपको IIBF के सर्टिफिकेट की जरूरत होगी |  अगर आप सभी HDFC बैंक अथवा किसी और बैंक के ब्रांच की सभी को लेना चाह रहे हैं, तो आपको इसके लिए सबसे पहले IIBF प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा | 

IIBF Certificate Download : परीक्षा

IIBF Exam की सहायता से बैंकिंग सेक्टर की जानकारियां प्राप्त होती है | बैंकिंग सेक्टर जानकारों को प्राप्त करने के बाद ही आपको बैंक मित्र अथवा ग्राहक सेवा केंद्र को खोलने का अवसर प्राप्त होता है | यह इसलिए जरूरी है कि किसी भी ग्राहक को बैंक मित्र  के द्वारा सारे महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त दिया जा सके | परीक्षा देने के लिए, आपको नीचे दिए गए कुछ जरूरी कार्य करनी होंगी, जिसके बारे में मैं आपको नीचे बताया है |

  • ग्राहकों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में सारी जानकारियों को सही सही उपलब्ध करवाना |
  • बैंकिंग सेवा से जुड़ी सारी जानकारियों को सही से उपलब्ध करवाना | 
  • बैंकों की भूमिका के बारे में आम नागरिकों को, सही से अवगत करवाना | 
  •  ग्राहकों को फाइनेंशियल जानकारियों को उपलब्ध कराना | 

IIBF Certificate Download :  परीक्षा के लिए पात्रता मापदंड

  • परीक्षा देने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 साल की होनी चाहिए | 
  • आवेदक के पास कंप्यूटर का नॉलेज होना जरूरी है | 
  • साथ ही बैंकिंग सेक्टर का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए |
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास होनी चाहिए | 

IIBF Certificate Download : परीक्षा के आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 

दोस्तों, अगर आप सभी के बैंक का एजेंट बनना चाह रहे हैं | और उसके लिए आप सभी IIBF Exam देकर Certificate को प्राप्त करना चाह रहे हैं |  तो आप आवेदन करने के लिए ₹800 का आवेदन शुल्क देना होगा | साथ आवेदन शुल्क के ऊपर GST अलग से देना होगा | 

IIBF Certificate Download : परीक्षा में पास करने के लिए न्यूनतम अंक

IIBF Exam देने के लिए आपको 100 अंकों का एग्जाम देना होगा | और साथ ही आपको सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए कम से कम 50 अंक लाना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा |  इससे कम अंक लाने पर आपको सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा |

IIBF Certificate Download : DRA Certificate कैसे प्राप्त होगा ?

  • DRA Certificate को प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट को दिए गए ट्रेनिंग में 75% की  उपस्थित को पूरा करना होगा | 
  • इसके बाद से नहीं लेने के बाद आपको IIBF Certificate को प्राप्त करने के लिए एग्जाम देना होता है |  
  • एग्जाम में Passing Marks प्राप्त कर लेने के बाद आप अपनी DRA Certificate डाउनलोड कर सकते हैं | डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे बताया है | 

IIBF Certificate Download : आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  •  पैन कार्ड
  •  राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र 
  •  पासपोर्ट साइज फोटो (Photo Size 1. 8 kb to 20 kb, 100 pickle width * 120 pickle height)
  •  आवेदक का हस्ताक्षर (Photo Size 1. 8 kb to 20 kb, 140 pickle width * 60 pickle height) 

IIBF Certificate Download : आवेदन की प्रक्रिया

Step 1. 

  • IIBF के परीक्षा के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी CSC Center में जाना होगा |
  • यहां पर आपको IIBF Exam के  आवेदन के लिए बोलना होगा |
  • उसके बाद सीएससी सेंटर के ऑपरेटर डिजिटल सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेगा |
  • लॉगिन कर लेने के बाद Dash Board पर इसके बाद आप सभी के सामने Exam Fees  का विकल्प लोन मिलेगा, जिस पर आप सभी को क्लिक कर देना है | 
  •  अब आपके सामने IIBF वेबसाइट खुल जाएगा | 
  • उसके बाद आपके सामने आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म दिखेगा | 
  •  अब आप को आवेदन पत्र को सही-सही भर देना, और नीचे देगा डिक्लेरेशन फॉर्म को अच्छे से भर के  उसे एक्सेप्ट कर लेना होगा |
  •  इसके बाद आपको प्रीव्यू एंड प्रोसीड फॉर पेमेंट पर क्लिक कर देना  होगा |
  •  इसके बाद आपके सामने पूरे फॉर्म को दोबारा से दिखाया जाएगा, जिसे आप सभी को ध्यानपूर्वक चेक कर लेना है |  किसी भी प्रकार की गलती होने पर उसे ठीक करके, Proceed For Payment पर क्लिक कर देना है | 
  •  पेमेंट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा |  
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा |

Step 2. 

  • इसके बाद आपको इसके Official Website पर आ जाना है |  और लॉगइन के बटन पर क्लिक कर देना है |
  •  इसके बाद आपको अपने फोन में मिले रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना हो |
  •  इसके बाद आपको Download Admit Latter के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
  •  अब आपके सामने आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा | जिससे आपको डाउनलोड और प्रिंट करके सुरक्षित रख ले | 
  •  इसके बाद आपको अपने एग्जाम की तारीख मिल जाएगी | 

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also – Indiabulls Home Loan Kaise Le: पूरा घर बनाने के लिए मिलेगा 90% लोन जाने संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया 

IIBF Certificate Download : कैसे डाउनलोड करना है?

Exam होने के 45 दिनों के बाद अपना सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर पाएंगे |  एग्जाम होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपका भेज दिया जाएगा | 

  •  सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • ‘ इसके बाद आपको इसमें लोगिन कर लेना |

IIBF Certificate Download

  • इसके बाद आपको अपने सभी डिटेल्स को वेरीफाई  करने के बाद, IIBF Certificate Download  करने का विकल्प मिलेगा | 

  •  जिस पर क्लिक करके आप आसानी के साथ डाउनलोड और Print कर पाएंगे |

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

IIBF Login  Click Herefd
IBBFCertificate Download  Click Herefd
Join Our Telegram Group  Click Here
Official Website   Click Here

सारांश :- आज के इस आर्टिकल के माध्यम से अपने आप सभी को IIBF Certificate Download 2023, के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है |  जिसमें हमने आपको बताया है कि IIBF Certificate कैसे डाउनलोड कर पाएंगे,इसके लिए आवेदन कैसे कर पाएंगे,  सर्टिफिकेट कब तक आएगा, इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपनी फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें |

FAQS :- IIBF Certificate Download

Q1. IIBF Certificate क्या है ? 

Ans- दोस्तों अगर आप सभी बैंक मित्र,  ग्राहक सेवा केंद्र, बैंक से जुड़ी किसी भी प्रकार की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप कोई सर्टिफिकेट की जरूरत होती है |

Q2. IIBF Certificate Download एग्जाम के कितने दिनों बाद कर सकते हैं ?

Ans-  इस सर्टिफिकेट को आपके परीक्षा देने के लगभग 45 दिनों के बाद भेज दिया जाता है |

 

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join