Jawahar Navodaya vidyalaya admission form 2022 Last Date has been extended- Apply Online

  • Post Tital :-Jawahar Navodaya vidyalaya admission 2022
  • Post Date :- 28/10/2021 Time – 10:00AM
  • Shorts Infofomations : जवाहर नवोदय विद्यालय ने कक्षा 6th ke नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया है। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। तो जो भी अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते है तो उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। आप ये पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको इसके बारे में सारी जानकारी मिल सके। इसमें हम आपको यह भी बताएंगे की यह परीक्षा कब होगी तथा आप इसे कैसे ऑनलाइन भर सकते है।

Jawahar Navodaya vidyalaya admission 2022

JNVS Admission 2022

www.Sarkariinformation.Com

Latest updates

Jawahar Navodaya vidyalaya 6th class admission form 2021  ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुका है। यह दिनांक 23.09.2021 से प्रारंभ हुआ हैं। आप इस पोस्ट के नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आवेदन की फीस

यदि आप फीस के बारे में सोच रहे है तो आपको मैं बता दूं कि आपका ये मुफ्त में भर सकते है आवेदन करने की फीस कुछ नही है।

Important Dates:-

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 23.09.2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15.12.2021( extended )

Jawahar Navodaya vidyalaya वर्ग 6th नामांकन

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के तरफ से वर्ग 6th में नामांकन के लिए official notification जारी कर दिया गया है। यदि आप भी जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन करना चाहते है तो आप दिनांक 23.09.2021 से 30.11.2021 तक आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए official link भी एक्टिव कर दिया गया है। जो हमने नीचे दे दिया है। यदि आप नामांकन लेना चाहते है तो आप उस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन कर सकते है। और यदि आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन को download करना चाहते है तो उसका लिंक भी हमने नीचे दे दिया है आप उसे भी डाउनलोड कर सकते है। यदि आप नामांकन लेना चाहते है तो आप एक बार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें ताकि आप इसे अच्छे तरीके से समझ कर भर सकें।जवाहर नवोदय विद्यालय एक प्रकार का हॉस्टल है। यह प्रायः भारत के अंदर जितने भी राज्य है उनके लगभग हर जिले में यह विद्यालय स्थापित है। यदि आप अभी की बात करे तो अभी नवोदय विद्यालय की संख्या 620 से भी ज्यादा है। यह राजीव गांधी द्वारा स्थापित किया गया था। जैसा कि हमने पहले ही कहा की यह एक प्रकार का हॉस्टल है तो यह आपको खाने,रहने और पढ़ाई जैसे बहुत सी चीजे मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है।

ELIGIBILITY

1. यदि आपके जिले में यह विद्यालय स्थापित है तभी आप इसमें आवेदन कर सकते है।
2. इसमें आवेदन करने के लिए आपका जन्म 01.05.2009 से पहले तथा 30.04.2013 के बाद का नही होना चाहिए।
3. यदि आपका वर्ग पंचम (5th) me 15th September 2021 से पहले नहीं हुआ है तो आप इस फॉर्म को नही भर सकते है।
4. अभ्यर्थी को 5th class (सत्र 2021-2022) को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करना होगा।

यदि आप और अधिक जानकारी चाहते है तो आप इसके official website ka notification पढ़ सकते है। notification डाउनलोड करने का लिंक हमने नीचे दे दिया है।नवोदय विद्यालय परीक्षा तिथि 2022:
नवोदय विद्यालय समिति के official notification के अनुसार जो भी अभ्यर्थी 6th में नामांकन लेना चाहते है उन्हे सबसे पहले entrance exam (प्रवेश परीक्षा) पास करना होगा तभी आपका नामांकन नवोदय विद्यालय में हो सकता है। यह परीक्षा 30.04.2022 में आयोजित की जाने संभावना है।

Important Link

Online Apply

Click Here

Applicant Login and Print Registration Form

Click Here

Telegram Group

Click Here

Download Extended Notification

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

 

आवेदन कैसे करें?

यदि आप भी आवेदन करना चाहते है तो आपको हमने नीचे बता दिया है की कैसे आप खुद से इसे भर सकते है तो आप कृपया इसे अच्छे तरीके से पढ़े और स्टेप बाय स्टेप जैसा हमने कहा है उसे फॉलो करके आप खुद से आवेदन कर सकते है।आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके official website पर जाना होगा जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है।( navoday.gov.in) जैसे ही आप होम स्क्रीन पर पहुंचेंगे तो वहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा क्लास 6th selection test 2021 ka आप इसे क्लिक कर दे। इसके बाद आप click here to apply online पर क्लिक करें। जैसे ही आप इसे क्लिक करेंगे तो आपके सामने उपर में एक फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा आप हिंदी इंग्लिश दोनो में इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।आप इस फॉर्म को download कर लीजिए और सही सही बिना किसी त्रुटि के इसे भर लीजिए ध्यान रहे यदि कुछ भी गलत होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा। अब आप जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर दे तथा फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दे।अब आपका फॉर्म भर चुका है। फाइनल सबमिट करने के बाद आप इसकी प्रिंटआउट अवश्य ले लें।

                                                             DOCUMENT:
1. signature ( हिंदी या अंग्रेजी में)
2. आपने जो फॉर्म को download किया था उसे भी अपलोड करना है।
3. candidate का फोटो
4. अभिभावक का signature

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment