Meter Bill Check

Meter Bill Check: मीटर में यूनिट कैसे देखते हैं, जाने बिल्कुल ही आसान तरीका

Meter Bill Check : नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम प सभी को Meter Bill Check के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक रें,

Check Electricity bill by Meter Number UPPCL, मीटर कितने प्रकार के होते हैं, मीर में सांकेतिक चिन्ह का क्या मतल होता है, इत्यादि के बारे में बताएंगे |  इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिक को अंत तक पढ़ना होगा | 

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –Yes Bank Personal Loan 2023: मिलेगा 40 लाख का पर्सनल लोन, ब्याज दर भी सबसे कम, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

दोस्तों Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

Meter Bill Check : संक्षिप्त विवरण 

र्टिकल का नाम Meter Bill Check
आर्टिकल  का प्रका Latest Update 
माध्य Onlin
र्टिकल की तिथि 19/March/2023 
विभाग का ना North Bihar Power Distribution Company ltd 
Official Website  Click Here

Meter Bill Check

Meter Bill Check : के बारे में

दोस्तों, गर आप लोगों ने अपने घर में बिजली कानेक्शन लिया है, तो आपसे पास बिजली का मीटर भी होगा | आपको बिजली का कितना बिल देना होगा | किसकी गणना बिली बिल में उस यूनिट के द्वारा किया जाता है | अर्थात आपकी मीटर में कितना बिजली खर्च कियाया है | उसकी अनुमानित राशि वहां पर दिखाई दी जाती है | इसके आधार प ही, आप कितनी बिजली के बिल का भुगतान करना होगा | ऐसी स्थिति में आप अपने मीटर में यूनिट को कैसे देखते हैं ? इसके बारे में अगर आ नहीं जानते हैं, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सके बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे

Meter Bill Check : कितने प्रकार की मीटर होते हैं ?

बिजली के मीटर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं और सभी प्रकार के बिजली के मीटर में बिजली यूनिट को देखने का तरीका अलग लग होता है | आप हर मीट के विवरण को देकर, आप इसके यूनिट को देखने का तरीका पता कर सकते हैं | जो टेक्नोलॉजी लने के साथ मीटर भी बदल जाते हैं और नके अंदर बिजली के बिल को देखने का तरीका भी दल जाता है | मीटर के प्रकार कुछ इस प्रकार से हैं –

1.Electromechanical Bijli Meter (इलेक्ट्रो मेकेनिकल बिजली मीटर) 

इस प्रकार के बिजली के मीटर आज से 15 से 20 साल पहले अधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाता था | आज की स्थिति में इसका इस्तेमाल बहुत ही कम किया जाता है | पहले के समय में गांव में जहां पर बिजली उपलब्ध रहती थी | वहां पर इसका इस्तेमाल किया जाता था, परंतु आज गांव के क्षेत्र काफी तेजी से बदल रहे हैं | ऐसे में इस मीटर का इस्तेमाल बहुत ही कम कर दिया गया है | 

किस मीटर में एक कांटा होता है, जो चुंबकीय प्रक्रियाओं के द्वारा हिलता है | अर्थात, जितना भी दिल आप घर में इस्तेमाल करते हैं उसी के आधार पर वहां पर गणना की जाती हैं | 

2.Electronic Digital Meter (इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मीटर) 

इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मीटर का इस्तेमाल शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक किया जाता था | इस प्रकार के बिजली के मीटर में एक एलईडी डिस्प्ले होता है | जिसके माध्यम से कितना बिजली खर्च किया गया है | उसका पूरा डाटा सामने दिया होता है | 

 3.Smart Electronic Meter (स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक मीटर) 

इस प्रकार की बिजली मीटर का प्रयोग भारत के बड़े-बड़े शहरों में जैसे- दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई जैसे- महानगरों में इस्तेमाल किया जाता है | लोगों ने इस मीटर में बिजली का कितना इस्तेमाल किया है | उसका पूरा डाटा सही-सही सामने दिखाई पड़ता है | ऐसे  मीटर का प्रयोग बड़े-बड़े व्यवसायिक संस्थानों के लिए किया जाता है ? 

Meter Bill Check : क्यों करना चाहिए, अपनी मीटर को चाहिए 

पको अपने मीटर में बिजली की यूनिट को जरूर चेक करना चाहिए | इसकी मुख्य वजह है, कि आके बिजली का बिल कितना आया है | औआपने कितनी बिजली के बि को चुका दिया है | के बाद आपका जो नया बिजली का बिल आएगा,ह कितने यूनिट का आएगा, और बिजली की यूनिट को देखना आवश्यक है | 

को अपने घर में लगे हुए बिजली मीटर में हर महीने अपनी बिजली के बिल को चेक करना चाहिए | क्योंकि, बिजली मीटर में यूनिट को चेक करने से और फिर अपने बिजली के बिल को यूनिट मिलाने से या पता चल जाता है, कि आपको जो बिजली का बिल दिया जा रहा है वह सही है, या गलत |  

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी इसी प्रकार के आर्टिकल्स लगातार प्राप्त कर सकें।

Read Also –Bihar Dakhil Kharij News Update:- बिहार में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा दाखिला खारिज आवेदनों का निपटारा ?

Meter Bill Check :सांकेतिक चिन्ह का क्या होता है, मतलब ?

बिजली के मीटर में बहुत से संकेतिक चिन्ह दिए होते हैं | अगर, आपको इनका मतलब पता नहीं होता है, तो आप इस Meter को देखकर भी बिजली के बिल का पता नहीं कर सकते हैं | इसलिए हम नहीं आ सके, तो कर बारे में विस्तारपूर्वक नीचे बताया है | जो निम्न प्रकार से हैं- 

  • 1000 Watt = 1 यूनि |
  • KWh इसके डाटा के आधार पर ही आपका बिजली के बिल बनाया जाता है |
  • KVA =  Apparent Power Unit कहलाता हैं |
  • KVAH= इसका अर्थ  Apparent energy 
  • V = इसके माध्यम से घर में इस्तेमाल होने वाले वोल्टेज के बारे में जानकारी प्राप्त होती है |
  • A = इसके माध्यम से घर में कितने बिजली का आप कितना इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी डाटा क्या है, जानकारी इस से प्राप्त होती है।
  • MD = इसके द्वारा इस बात की जानकारी प्राप्त होती है, कि आपके घर 1 घंटे में कितनी बिजली का प्रोयाग किया है | उसके डाटा प्राप्त क्या जाता है ?
  • PF = यह AC Current के Real Power & Apparent Power अनुपात होता है |

Meter Bill Check : मीटर कैसे देखें ? 

  • सबसे पहले आपको अपने मीटर में लगे हुए, Push Button को दबाना होगा | आपको यह बटन तब तक दबाना होगा, जब तक आपके सामने कोई डेटा प्रदर्शित नहीं होता है |
  •  जब डाटा के रूप में एक संख्या शो होगा, उसमें KWH जरूरी लिखा होगा | इसके इसके आधार पर आपके पिछले और वर्तमान रीडिंग कितनी है, उसका डाटा प्राप्त होगा | 
  •  इसके आधार पर ही आप अपने बिजली की खपत की गणना कर सकेंगे | 
  • अगर आप के मीटर में पुश बटन नहीं है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है | आप अपने बिजली के मीटर को ध्यान से देखें | यहां पर आपको एक सांकेतिक चिन्ह दिखाई  देगा | जिस पर आपके द्वारा खपत गई बिजली का डाटा मिलेगा | 
  • अगर आपके घर की बिजली कटी हुई है, तब भी आप अपने बिजली के मीटर को चेक कर पाएंगे | बस आपको पुश बटन को दबाते रहना है | जिससे कि आपकी बिजली का डाटा आपके सामने Show होने लगेगा | 
  •  प्रत्येक बिजली के मीटर में एक बैटरी लगी होती है | जिसके माध्यम से लाइट नहीं होने की स्थिति में भी, बिजली के मीटर को चेक कर पाएंगे |

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Join Our Telegram Group  Click Here 
Official Website  Click Here

सारांश :-दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Meter Bill Check के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे-  मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें, Check Electricity bill by Meter Number UPPCL, मीटर कितने प्रकार के होते हैं, मीटर में सांकेतिक चिन्ह का क्या मतलब होता है, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

FAQ’s:- Meter Bill Check 

Q1):- वर्तमान में बिहार के बिजली बिल का  प्रति यूनिट खर्च कितना है ?

Ans- आपको 100 यूनिट तक बिजली का बिल प्रति यूनिट दर से ₹6 10 पैसे देना होगा |  ₹200 तक की बिजली बिल प्रति यूनिट की दर से ₹6 95 पैसे भुगतान करने होते हैं |

Q2);- अगर बिजली के मीटर था ना हो जाए तो क्या करना चाहिए ? 

Ans- बिजली मीटर खराब होने की स्थिति में आपको इसकी सूचना अपने नजदीकी बिजली विभाग की ऑफिस में देना होगा | 

 

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join