Rasan Card ekyc Check kaise kare National Food Security Act (NFSA) ने सभी राशन कार्ड धारकों के लिए राशन कार्ड e-KYC अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई लाभार्थी अपना राशन कार्ड e-KYC नहीं करवाता है तो उसका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा और उसे राशन नहीं दिया जाएगा। बहुत से लाभार्थियों ने अपने राशन कार्ड का KYC करवा लिया है, लेकिन उनके मन में सवाल है कि राशन कार्ड का e-KYC हुआ है या नहीं, राशन कार्ड eKYC स्टेटस कैसे चेक करें?
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे ऑनलाइन अपने राशन कार्ड KYC स्टेटस को कैसे चेक कर सकते हैं और अपने राशन कार्ड का KYC भी कर सकते हैं। कृपया इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
Rasan Card ekyc Check kaise kare – Overview👇
Name of the Article | Rasan Card ekyc Check kaise kare – राशन कार्ड का KYC हुआ है या नहीं, ऑनलाइन चेक करें Full Details Here! |
Type of the Article | Latest Update |
Name of the Exam | Rasan Card ekyc Check kaise kare |
Mode of Application | Online |
Last Date of E-KYC | Febraury 2025 |
Rasan Card ekyc Check kaise kare – Short Details | Read the Article Completely. |
दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे 👇दिया गया है।
Rasan Card ekyc Details.
भारत सरकार से प्राप्त निर्देश एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में दायर वाद में प्राप्त आदेश के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी-आधार सीडिंग किया जाना है। यदि कोई राशन कार्ड धारक राशन कार्ड का ईकेवाईसी नहीं करवाता है, तो उसे मेरिट में मृत मानकर उसका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा और उसे राशन नहीं मिलेगा।
- धोखाधड़ी से बचाव : इससे फर्जी राशन कार्ड एवं लाभार्थियों को हटाया जा सकेगा।
- पारदर्शिता : सरकारी अभिलेखों को सही एवं अद्यतन रखा जा सकेगा।
- सटीक वितरण पात्र लाभार्थियों को ही राशन का लाभ मिलेगा।
- डिजिटल प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से यह प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा सकेगी।
Rasan Card E-KYC?
राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि वे राज्य अंतर्गत किसी भी पीडीएस दुकान पर संधारित ई-पीओएस डिवाइस के माध्यम से E-KYC-Aadhaar seeding free करवा सकते हैं।
इसके साथ ही आप My e-KYC Application के माध्यम से घर बैठे अपना चेहरा दिखाकर राशन कार्ड का ई-केवाईसी कर सकते हैं। यह The process is totally simple and easy है, जिसके माध्यम से कोई भी राशन कार्ड लाभार्थी घर बैठे मोबाइल के माध्यम से अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी कर सकता है।
- Bihar Government Department Vacancy 2025 – बिहार में इन सभी विभागों में निकाली जाएगी 40 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती
- Graduation Pass Scholarship 2025 Student List – ग्रेजुएट पास छात्रवृत्ति के लिए छात्र सूची की जांच कैसे करें ?
Rasan Card ekyc Check kaise kare – अगर आप नहीं करवाते हैं तो क्या होगा?
Ration Card E-KYC Status 2025 National Food Security Act (NFSA) ने सभी राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई लाभार्थी अपने राशन कार्ड का e-KYC नहीं करवाता है तो उसका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा और उसे राशन नहीं दिया जाएगा।
बहुत से लोग सोच रहे हैं कि अगर KYC नहीं करवाया तो उनका राशन कार्ड बंद हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है। राशन कार्ड बंद नहीं होगा बल्कि उन लोगों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे। इसलिए अगर आपके राशन कार्ड का e-KYC नहीं है तो आपको जल्द से जल्द इसे करवा लेना चाहिए।
- Bihar Jamin Property Card 2025 – बिहार भूमि संपत्ति कार्ड ऑनलाइन करे डाउनलोड, जाने सम्पूर्ण जानकारी
- Ration Card E-KYC Online Last Date 2025 – राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, अंतिम तिथि में बड़ा बदलाव
- Jamin Registry ka Karch Kaise Nikale 2025 – भूमि पंजीकरण की लागत की गणना कैसे करें? पूरी प्रक्रिया जानें!
Rasan Card ekyc Check kaise kare?
राशन कार्ड EKYC स्टेटस चेक 2025 घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड e-KYC स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से My E-KYC ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही आधार फेस आरडी भी इंस्टॉल करना होगा।
- My E-KYC ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करना होगा। मैं ऐप में परमिशन देना चाहता हूं।
- अब आपके सामने राज्य चुनने का ऑप्शन आएगा, जहां आपको सिर्फ दो राज्य ही देखने को मिलेंगे, आप चाहें तो एक राज्य चुनें और अपना आधार कार्ड डालें, इसके बाद आप आधार ओटीपी के जरिए लॉगइन करेंगे।
- राशन कार्ड की पूरी जानकारी जैसे राशन कार्ड, लाभार्थी का नाम, राशन कार्ड नंबर, राज्य और जिले की जानकारी आपके सामने खुल जाएगी।
- उसके नीचे अगर लाभार्थी का राशन कार्ड e-KYC हो गया है तो e-KYC स्टेटस में राशन कार्ड दिख जाएगा।
- अगर आपका राशन कार्ड स्टेटस में Yes दिखा रहा है तो इसका मतलब है कि आपका e-KYC हो गया है।
- लेकिन अगर राशन कार्ड स्टेटस में No या Blank दिख रहा है तो इसका मतलब यह भी है कि आपके राशन कार्ड की KYC नहीं हुई है।
Note – My eKYC App से राशन कार्ड eKYC Status चेक करते समय कई बार देखा गया है कि सही और प्रामाणिक जानकारी नहीं मिल पाती है। ऐसी स्थिति में बेहतर होगा कि आप अपने राशन डीलर के पास जाकर e-POS मशीन के माध्यम से राशन कार्ड KYC Status चेक करें, जहाँ से आपको सही और सेटिंग जानकारी मिल जाएगी।
Note – इस ऐप के माध्यम से अब केवल आप घर बैठे ही केरल और लक्ष्य द्वीप का e-KYC ऑनलाइन कर सकते हैं, इसके साथ ही अगर आप किसी दूसरे राज्य से आते हैं तो सभी राज्यों के सभी राशन कार्ड धारक राज्य के अंतर्गत किसी भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पर रखे गए e-PoS डिवाइस के माध्यम से निःशुल्क e-KYC कर सकते हैं। (e-KYC) – आधार सीडिंग की जा सकती है।
Important Links📌 | |
E-KYC Status Check | Click Here![]() |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Our Social Media | Telegram Group ||WhatsApp Group |
Subscribe to My YouTube Channel | Click Here |
Summary: –
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Rasan Card ekyc Check kaise kare से जुड़े सभी जानकारी को विस्तृत रूप से बताने का प्रयास कर रहे हैं अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े सभी जानकारी को जानना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल पूरा अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप इससे जुड़े सभी जानकारी को जान सके और इसका लाभ ले सके|
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें एवं लाइक करें और अगर इस आर्टिकल से जुड़ी कोई प्रश्न है तो आप हमारे Comment Box में कमेंट करके प्रश्न को पूछ सकते हैं|
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |
Join Job And News Update |
For Telegram | For Twitter |
For Website | For YouTube |