RRB Group D 2024

RRB Group D 2024 – RRB Group D Vacancy 2024, RRB Group D Official Notification, Exam Pattern And Syllabus 

RRB Group D 2024 – भारत में RRB Group D की मांग सबसे अधिक है, जिसके लिए देश के लाखों करोड़ों युवा जीत और मेहनत करते हैं, जिस कारण से इसकी परीक्षा थोड़ी अधिक चुनौतीपूर्ण रहती है | रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से रेलवे ग्रुप डी की अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की जाती है | जिसको लेकर आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी को पूरी जानकारी बताई है, जैसे की नोटिफिकेशन, एग्जामपैटर्न, सिलेबस, इत्यादि | वहीं पर रेलवे की ओर से चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, शारीरिक दक्षता जांच, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल प्रक्रिया के जरिए किया जाता है | 

अन्त, आर्टिकल के अंत में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल को प्राप्त कर सके।

Read AlsoBihar Anganwadi Recruitment 2024 – बिहार आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती की प्रक्रिया होगी बहुत जल्द शुरू, जाने कितने पद हैं रिक्त और क्या है आवेदक से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां 

दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join WhatsApp Group

RRB Group D 2024 – संक्षिप्त विवरण 

आर्टिकल का नाम RRB Group D 2024 
आर्टिकल का प्रकार Latest Job & Syllabus 
माध्यम Online 
विभाग का नाम Railway Recruitment Board
Selection Process 
  • Computer Based Test
  • Physical Efficiency Test
  • Document Verification
  • Medical Examination
Official Website  Click Here

RRB Group D 2024 – जाने कौन-कौन से पदों पर निकाली जा सकती है रेलवे ग्रुप डी की भर्ती, क्या होगा एग्जाम पैटर्न और किस प्रकार से पूछे जाएंगे सवाल  

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को RRB Group D Vacancy 2024, Official Notification, Exam Pattern And Syllabus के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को ग्रुप डी के लिए इस वर्ष कुल कितनी भर्ती निकली जा सकती हैं, भर्ती के लिए होने वाले परीक्षा में किस प्रकार के सवाल पूछे जा सकते हैं, एग्जाम पैटर्न और सिलेबस क्या होंगे, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

Post And Important Dates For RRB Group D Recruitment 2024 

Recruitment Cycle 2019 2024
Number of Posts 1,03,769 2 Lakh +
Notification Release Date 23 February 2019 Will be Updated Soon
Application Start Date 12 March 2019 Will be Updated Soon
Application Last Date 12 April 2019 Will be Updated Soon

Official Notification For RRB Group D Recruitment 2024

ग्रुप डी भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को रेलवे भर्ती के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा | वर्तमान समय में रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से किसी प्रकार की ऑफिशल नोटिफिकेशन को जारी नहीं किया गया है | रेलवे की ओर से लिए जाने वाले ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा के लिए चयन पिछले वर्ष के आधार पर ही किया जाएगा | जैसे कि CBT, शारीरिक दक्षता जांच, मेडिकल परीक्षा, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन | इसके आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आप सभी को पिछले सभी प्रकार की प्रक्रियाओं में उत्तीर्ण होना होगा, जिसके बाद ही आपको आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित किया जाएगा |

JOB Profile For RRB Group D Recruitment 2024

Post Name Job Profile
Assistant (Workshop) – Mechanical
  • रेलगाड़ी के कोच देखरेख 
  • कोच के रख रखा और सुरक्षा की आश्वासन देना |
Assistant Bridge-Engineering
  • नए पुल के निर्माण में रेलवे प्राधिकरण के अंतर्गत सहायता देना |
  • पुल निर्माण में प्रयोग होने वाली सभी सामग्री की गुणवत्ता का सही सही जानकारी और सही मात्रा में सामान की उपलब्धता की जिम्मेदारी
Assistant C&W – Mechanical
  • पिट लाइन का रखरखाव 
  • अंतरिम रखरखाव 
  • Accident Relief Train
  • ब्रेक पावर सर्टिफिकेट को एड्रेस करना 
  • यात्रा कार्यक्रम की देख रेख 
Assistant Depot – Store कोचों के देख रेख के लिए मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और दूरसंचार Workshops में में सामान खरीद और वितरण 
Assistant Loco Shed (Electrical) Electrical SSE लोको शेड के लिए 25 KV AC इंजन का रख रखाव 
Assistant Operation (Electrical)
  • Operation Manager की सहायता 
  • ट्रेन और स्टेशन के सभी प्रकार के विद्युत उपकरण की देखभाल
Pointsman – Traffic
  • रेलवे के पॉइंट और स्विच का देखरेख
  • ट्रेन को सही ट्रैक पर लाने के लिए लीवर की देखभाल
Assistant Signal & Telecom
  • सीनियर ऑफिसर के डायरेक्शन के अंदर में कार्य करना
  • सीनियर अधिकारी के मार्गदर्शन में मशीनों को ठीक करना 
Assistant Track Machine
  • सीनियर अधिकारी के मार्गदर्शन में मशीनों को ठीक करना 
  • ट्रैक मशीन के कार्य करने के लिए सभी प्रकार के मशीनों की उपलब्धता को सुनिश्चित करना 
Assistant TL & AC
  • सहायक TL और AC इंजिनियर के द्वारा आवश्यक मशीनों की उपलब्धता की गारंटी देना 
Assistant TL & AC (Workshop)
Assistant TRD MEMUs, EMUs और Locomotives Maintenance 
Assistant Works + 

Engineering

  • सीनियर अधिकारी की देखरेख में निर्माण का कार्य 
  • सभी प्रकार के उपकरण की उपलब्धता की गारंटी देना
Track Maintainer Grade IV
  • ट्रैक की देखरेख करना 
  • ट्रैक ब्रेकडाउन की देखरेख करना

Required Eligibility For RRB Group D Vacancy 2024

Nationality 

  • आवेदक भारत का निवासी हो,
  • भूटान या नेपाल के निवासी (जिसके साथ भारत सरकार की ओर से जारी किया गया सर्टिफिकेट) 
  • ऐसे सभी तिब्बती, जो की 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आ गए हो और परमानेंटली यहां पर रह रहे हो 
  • ऐसे भारतीय जो, की वर्मा, पाकिस्तान, श्रीलंका या फिर ईस्ट अफ्रीका के किसी भी देश के हो, जो कि भारत में पूर्ण रूप से निवास कर रहे हो, जिसके साथ भारत सरकार की ओर से जारी किया गया सर्टिफिकेट हो आवेदन कर सकते हैं |

Age Limit 

  • OBC – 36 Years
  • SC/ST – 38 Years 

उम्र सीमा में छुट नियमों के अनुसार दी जाएगी ।

Educational Qualification

  • दसवीं पास का सर्टिफिकेट के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थाओं से आईटीआई की पढ़ाई पूरी होगी |

Application Fees For RRB Group D Vacancy 2024

Category Application Fee
UR INR 500
SC/ST / OBC / PwD INR 250
Mode Of Payment  Online 

Exam Pattern For RRB Group D 2024

Subject Questions Marks
GS 25 25
Mathematics  25 25
General Intelligence And Reasoning 25 25
General Awareness And Current Affairs 25 25
Total 100 100

Detailed Syllabus For RRB Group D 

General Intelligence and Reasoning

Topics Expected weightage
Syllogism 1
Venn Diagram 1-2
Data Interpretation and Sufficiency 1-2
Analytical Reasoning 3-4
Analogies 2-3
Alphabetical & Number Series 3-4
Coding and Decoding 2-3
Mathematical Operations 1-2
Conclusions &  Decision-Making 1
Classification 2-3
Directions 1-2
Miscellaneous 2-3
Statement-Arguments Assumptions 4-5

Science

Topics Expected weightage
Chemistry 9-10
Physics 7-8
Biology 6-7

General Awareness & Current Affairs

Topics Expected weightage
Current Affairs 8-9
Geography 2-3
History 2-3
Miscellaneous 4-5
Sports 2-3
Economics 1-2
CEO/Chairman/Appointments 1-2

Minimum Qualifying Marks RRB Group D 

Category Qualifying Marks (%)
Bihar STET Self Attested Document Upload 30%
Bihar STET Self Attested Document Upload 30%
Bihar STET Self Attested Document Upload 30%
Bihar STET Self Attested Document Upload 40%
Bihar STET Self Attested Document Upload 40%

Online Application Process For RRB Group D 2024 Recruitment 

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के आवेदन के लिए आप सभी को नीचे बात के सभी प्रकारों को फॉलो करना होगा | जिसकी सहायता से आप सभी आसानी के साथ आवेदन कर सकेंगे | जिनकी पूरी प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं- 

  • आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट को खोलना होगा | जिसके बाद आप सभी को रेलवे क्षेत्र का चयन कर लेना है | इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा –

RRB Group D 2024

  • इसके बाद आप सभी को यहां पर New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आप सभी को मांगी जाने वाली जानकारी की सहायता से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी | रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको आपका लॉगिन आईडी प्राप्त हो जाएगा ।

RRB Group D Recruitment 2024

  • इसके बाद आप सभी को Apply/Edit टैब के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • यहां पर क्लिक करने के बाद एक आवेदन पत्र देखने को मिलेगा | इसके बाद आप सभी को यहां पर मांगे जाने वाली जानकारी को दर्ज करके सबमिट कर देना है ।
  • सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप सभी को अपना आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से करना होगा | अगर आप सभी किसी भी प्रकार की अपने फार्म में सुधार करना चाहते हैं, तो आप सभी को ₹100 का अतिरिक्त शुल्क देना होगा ।
  • इसके बाद आप सभी को यहां पर जो प्रोफाइल को चेंज कर लेना है और मांगे जाने वाले दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है |
  • इसके बाद आप सभी को फाइनेंस सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा | जिसके बाद आपसे भी के आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप सभी को आपके आवेदन की व्यक्तित्व प्राप्त हो जाएगी | जिसे आप सभी को संभाल कर अपने पास रख लेना है |

RRB Group D Pay Grade 

Group Pay Band Grade Pay Grade Pay – Entry Level
PB – 1 ₹15600-60600  ₹.5400 ₹.21000
₹.5700 ₹.23190
₹.6000 ₹.25380
₹.7200 ₹.29730
₹.8400 ₹.34080
PB-2 ₹.29900-104400 ₹.12600 ₹.40500
₹13800 ₹.51420
PB-3 ₹.14400 ₹.54450
₹.16200 ₹.63000
₹.46800-117300 ₹.19800 ₹.76590
₹.22800 ₹88500
PB-5 ₹112200-20100 ₹26100 ₹138300
₹.26700 ₹147300
₹ 30000 ₹159000

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Join Our Telegram Group Click Here 
Official Website  Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को RRB Group D Vacancy 2024, Official Notification, Exam Pattern And Syllabus के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- ग्रुप डी के लिए इस वर्ष कुल कितनी भर्ती निकली जा सकती हैं, भर्ती के लिए होने वाले परीक्षा में किस प्रकार के सवाल पूछे जा सकते हैं, एग्जाम पैटर्न और सिलेबस क्या होंगे, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join