SBI SO Recruitment 2024 – 1000+ पदों पर भर्ती, SBI SO की नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्दी करें।

SBI SO Recruitment 2024: 1040 posts like Project Manager, Relationship Manager in State Bank of India पर भर्तियां निकली हैं। इसमें योग्य और इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू हो गई है। आप कैसे आवेदन कर सकते हैं? इसे हमने आगे भी समझाया है. इस SBI SO Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु कम से कम 23 वर्ष होनी चाहिए।

इसके साथ ही आवेदक के Have a Bachelor’s or MBA degree भी होनी चाहिए। बिना परीक्षा के इंटरव्यू के आधार पर आपका चयन हो सकता है। क्योंकि यह contract आधारित भर्ती है. लेकिन इसमें आपको अच्छी सैलरी मिलेगी|

SBI SO Recruitment 2024 – Overview👇

Name of the Article  SBI SO Recruitment 2024 – 1000+ पदों पर भर्ती, SBI SO की नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्दी करें।
Type of the Article Vacancy
Name of the Exam SBI SO Recruitment 2024
Mode of Application Online
Started Date 19th July 2024
Last Date Not Announced
SBI SO Recruitment 2024 – Short Details Read the Article Completely.

दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है।

Join WhatsApp Group

SBI SO Recruitment 2024 – Important Date

  • Start Date For Apply Online:- 19/07/2024
  • Last Date For Apply Online:- 08/08/2024
  • Pay Exam Fee Last Date:- 8 August 2024
  • Exam Date:- As Per Schedule

SBI SO Recruitment 2024 – Post Details

  • Central Research Team (Product Lead) – 02
  • Central Research Team (Support) – 02
  • Project Development Manager (Technology) – 01
  • Project Development Manager (Business) – 02
  • Relationship Manager – 273
  • VP Wealth – 643
  • Relationship Manager – Team Lead – 32
  • Regional Head – 06
  • Investment Specialist – 30
  • Investment Officer – 49
  • Total No Of Posts – 1040

SBI SO Recruitment 2024 – Age Limit

  • Central Research Team (Product Lead): 30-45 Years
  • Central Research Team (Support): 25-35 Years
  • Project Development Manager (Technology): 25-40 Years
  • Project Development Manager (Business): 30-40 Years
  • Relationship Manager: 23-35 Years
  • VP Wealth: 26-42 Years
  • Relationship Manager – Team Lead: 28-42 Years
  • Regional Head: 35-50 Years
  • Investment Specialist: 28-42 Years
  • Investment Officer: 28-40 Years

SBI SO Recruitment 2024 – Eligibility

  • The applicant must be a resident of India.
  • Applicant must be a graduate or postgraduate.
  • The age of the applicant should be more than 23 years.

SBI SO Recruitment 2024 – Educational Qualification

  • Central Research Team (Product Lead)
    • आवेदक MBA / PGDM / PGDBM का कोर्स सरकार मान्य संस्था से डिग्री प्राप्त होना चाहिए। 
    • Central Research Team (Product Lead) के लिए आवेदक के पास कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए। 
  • Central Research Team (Support)
    • इस Post के लिए आवेदक सरकार मान्य संस्था से Commerce stream ne Graduate या फिर Post Graduate होना चाहिए। 
    • साथ ही आवेदक के पास सेंट्रल रिसर्च टीम का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए। 
  • Project Development Manager (Technology)
    • आवेदक के पास BA / MMS / PGDM / ME / M.Tech. / BE / B.Tech. / PGDBM किसी भी सरकार मान्य संस्था से प्राप्त डिग्री होनी चाहिए। 
    • इस पोस्ट के लिए आवेदक के पास 4 साल का अनुभव होना चाहिए। 
  • Project Development Manager (Business)
    • इस Project Development Manager (Business) के लिए आवेदक के पास MBA / PGDM / PGDBM की डिग्री होनी चाहिए। 
    • साथ ही आवेदक के पास 5 साल का अनुभव भी होना चाहिए। 
  • Relationship Manager
    • इस पोस्ट के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। और Relationship Manager का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए। 
  • VP Wealth 
    • VP Wealth के पोस्ट के लिए ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है। 
    • साथ ही VP Wealth के लिए आवेदक के पास 6 साल का अनुभव है, तो उसे इस पोस्ट के लिए पात्र माना जाएगा। 
  • Relationship Manager – Team Lead
    • आवेदक सरकार मान्य संस्था से ग्रेजुएट होना चाहिए। 
    • Relationship Manager – Team Lead के लिए आवेदक के पास 8 साल का अनुभव होना चाहिए। 
  • Regional Head
    • Regional Head के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ Regional Head के पोस्ट के लिए 12 साल का कम से कम अनुभव भी होना चाहिए। 
  • Investment Specialist
    • MBA / PGDM / PGDBM यह कोर्स आवेदक ने सरकार मान्य संस्था से प्राप्त किए है तो वो Investment Specialist की पोस्ट के लिए पात्र। 
    • साथ ही आवेदक के पास Investment Specialist की फील्ड में 6 साल का अनुभव भी होना चाहिए। 
    • साथ ही आवेदक के पास NISM 21A का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। 
  • Investment Officer
    • MBA / PGDM / PGDBM यह कोर्स आवेदक ने सरकार मान्य संस्था से प्राप्त किए है तो वो Investment Specialist की पोस्ट के लिए पात्र। 
    • साथ ही आवेदक के पास Investment Specialist की फील्ड में 4 साल का अनुभव भी होना चाहिए। 
    • साथ ही आवेदक के पास NISM 21A का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

SBI SO Recruitment 2024 – Selection Process

इसमें सबसे पहले इच्छुक आवेदक को आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। आवेदक का नाम सूची में होगा और उसे Interview के लिए बुलाया जाएगा। Interview में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को Document verification के लिए बुलाया जाएगा और SCO के पद पर ज्वाइनिंग मिलेगी।

  • Interview
  • document verification

SBI SO Recruitment 2024 – चयन के बाद क्या होगा?

चयन के बाद आपको मुंबई या अलग-अलग सर्किल में पोस्ट किया जाएगा। जिसका जिक्र इसके नोटिफिकेशन में किया गया है|

SBI SO Recruitment 2024 – Application Fees

  • EWS/OBC/GEN  – ₹750/-
  • SC/ST/PwBD/ESM  – ₹0

SBI SO Recruitment 2024 – Documents Required

  • Applicant’s signature
  • applicant’s Aadhar card
  • Residence certificate of the applicant
  • Experience Certificate of the applicant
  • Applicant’s IT Return Form
  • Passport-size photo of the applicant
  • Applicant’s Negotiation Form
  • Applicant’s 10th or 12th mark sheet
  • Graduate or Post Graduate certificate of the applicant

How to Online Apply Process SBI SO Recruitment 2024?

यहां नीचे हमने आपके लिए आवेदन प्रक्रिया को चरण दर चरण स्पष्ट रूप से समझाया है।

  • Step-1: Registration
    • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा। 
    • इसके बाद आप इसके रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे। 
    • वहां आप क्लिक न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें। 
    • इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, उसे भरें.
    • इसके बाद ओटीपी डालें. 
    • इसके बाद नए पेज पर आपको पोस्ट का चयन करना होगा। 
    • इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जाएगा। 
    • इसमें आपको अपने बारे में बेसिक जानकारी देनी होगी. इसके बाद बुनियादी जानकारी और फिर दस्तावेज अपलोड करें। 
    • इसके बाद फीस का भुगतान करना होगा. 
    • इस प्रकार आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Step-2: Login Process
    • लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • वहां लॉग इन बटन पर क्लिक करें.
    • इसके बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
    • उसमें अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें और लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
    • इस तरह आप लॉगइन कर सकते हैं.

📌Important Links

Official Website 🔗Click Here
Home Page 🔗Click Here
Join Our Social Media  Telegram Group ||WhatsApp Group
Subscribe to My YouTube Channel Click Here

Summary: –

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को SBI SO Recruitment 2024 इससे  जुड़े सभी जानकारी को विस्तृत रूप से बताने का प्रयास कर रहे हैं अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े सभी जानकारी को जानना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल पूरा अंत तक जरूर पढ़ना होगा ताकि आप इससे जुड़े सभी जानकारी को जान सके और इसका लाभ ले सके|

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें एवं लाइक करें और अगर इस आर्टिकल से जुड़ी कोई प्रश्न है तो आप हमारे Comment Box में कमेंट करके प्रश्न को पूछ सकते हैं| 

Read Also: -👇                     

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment