South Western Railway Vacancy 2023

South Western Railway Vacancy 2023 – साउथ वेस्टर्न रेलवे के 900 से अधिक पदों पर निकाली गई बंपर भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन 

South Western Railway Vacancy 2023 : अगर आप सभी इंडियन रेलवे में नौकरी करके अपने कैरियर को अच्छा बनाना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए खुशखबरी कर कर आ गई है | साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से अलग-अलग पदों के लिए 904 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | इससे जुड़ी जानकारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानने के लिए आप सभी को नीचे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | जिसमें कि हमने आप सभी को इसके बारे में पूरी जानकारी सरल और आसान भाषा में नीचे बताया है | 

अन्त, आर्टिकल के अंत में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल को प्राप्त कर सके।

Read Also –Bihar ITI Instructor New Vacancy 2023 – अनुदेशकों के 910 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करना होगा आवेदन 

दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

South Western Railway Vacancy 2023 : संक्षिप्त विवरण 

आर्टिकल का नाम South Western Railway Vacancy 2023
आर्टिकल  का प्रकार Job Update 
आवेदन करने का माध्यम  Online 
विभाग का नाम South Western Railway 
आवेदन शुरू होने की तिथि  आवेदन की प्रक्रिया शुरू है |
आवेदन करने की अंतिम तिथि  02 अगस्त 2023
आवेदन शुल्क  ₹100 to 00
कुल पदों की संख्या 904 
Official Website  Click Here

South Western Railway Vacancy 2023 : साउथ वेस्टर्न रेलवे के 900 से अधिक पदों पर निकाली गई बंपर भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन 

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Railway Bharti 2023 & South Western Railway Apprenticeship 2023 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को साउथ ईस्टर्न रेलवे के द्वारा कौन-कौन से पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, कितने पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, आवेदन कब तक किया जा सकता है, आवेदन शुल्क कितना होगा, आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे, आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | 

 इसके साथ ही हम आप सभी की जानकारी के लिए बता दें, कि South Western Railway Vacancy 2023 की आवेदन के लिए आप सभी को ऑनलाइन माध्यम से गुजर ना होगा | जिसमें आप सभी को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए हमने इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताया है |

South Western Railway Vacancy 2023

Important Dates for South Western Railway Vacancy 2023

  • Starting Date – 03 July 2023
  • Last Date – 02 August 2023
  • Form Complete Last Date – 02 August 2023
  • Merit List – Available Soon

Application Fees for South Western Railway Vacancy 2023

  • General / OBC – Rs. 100/-
  • SC / ST – No Fee
  • All Female – No Fee
  • Mode of Payment : Online 

Age Limit for South Western Railway Vacancy 2023 

  • As on 02-August-2023
  • Minimum – 15 Years
  • Maximum – 24 Years
  • Age Relaxation (Upper Age Limit) – As per the Rules

Workshops / Division Wise & Trade Wise Vacancy Details for South Western Railway Vacancy 2023 

  • हुबली डिवीजन: 237 पद
  1. रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर मैकेनिक – 16 पद
  2. प्रोग्रामिंग और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट (PASAA) – 39 पद
  3. फिटर – 101 पद
  4. वेल्डर – 05 पद
  5. इलेक्ट्रीशियन – 76 पद
  • कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, हुबली: 217 पद
  1. फिटर – 97 पद
  2. प्रोग्रामिंग और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट (PASAA) – 16 पद
  3. मशीनिस्ट – 08 पद
  4. इलेक्ट्रीशियन – 29 पद
  5. वेल्डर – 32 पद
  6. बढ़ई – 11 पद
  7. पेंटर – 15 पद
  8. टर्नर – 09 पद
  • बेंगलुरु डिवीजन: 230 पद
  1. इलेक्ट्रीशियन (डीजल लोको शेड) – 17 पद
  2. फिटर (डीजल लोको शेड) – 37 पद
  3. फिटर (कैरिज एवं वैगन) – 67 पद
  4. इलेक्ट्रीशियन जनरल – 79 पद
  5. वेल्डर – 10 पद
  6. फिटर – 10 पद
  7. प्रोग्रामिंग और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट (PASAA) – 10 पद
  • मैसूरु डिवीजन: 177 पद
  1. वेल्डर – 02 पद
  2. फिटर – 60 पद
  3. प्रोग्रामिंग और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट (PASAA) – 70 पद
  4. स्टेनोग्राफर – 02 पद
  5. इलेक्ट्रीशियन – 43 पद
  • सेंट्रल वर्कशॉप, मैसूरु: 43 पद
  1. फिटर – 18 पद
  2. प्रोग्रामिंग और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट (PASAA) – 03 पद
  3. इलेक्ट्रीशियन – 04 पद
  4. वेल्डर – 06 पद
  5. पेंटर – 03 पद
  6. मैकेनिस्ट – 05 पद
  7. टर्नर – 04 पद

Application Fees for South Western Railway Vacancy 2023 

  • UR/OBC – 100₹
  • SC/ST – NA- 

How to Online Apply For South Western Railway Vacancy 2023 

अगर आप सभी South Western Railway Vacancy 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप सभी को नीचे बताए गए सभी Steps का Follow करना होगा | जिससे कि आप सभी आसानी के साथ बिना किसी परेशानी के आवेदन कर सकेंगे, आवेदन की पूरी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है- 

  • South Western Railway Vacancy 2023 आवेदन के लिए आप सभी को सबसे पहले इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर चले आना है | जो कि कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा- 

South Western Railway Vacancy 2023

  • के बाद आप सभी को यहां पर CLICK HERE TO SUBMIT ONLINE APPLICATION के विकल्प पर क्लिक करना होगा | 
  • इसके बाद आप सभी एक पेज पर आ जाएंगे |

South Western Railway Vacancy 2023

  • जहां पर आप सभी को New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा | 
  • आप सभी को यहां पर कोई जानकारियों को दर्ज कर देना है | जिसके बाद आप सभी को सबमिट कर विकल्प पर क्लिक कर देना |
  • इसके बाद आप सभी को एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा |
  • प्राप्त हुई लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से आप सभी को पोर्टल में लॉगिन कर लेना है |
  •  जिसके बाद आप सभी को South Western Railway Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र प्राप्त हो जाएगा | जिसे आप सभी को सही सही जानकारियों के साथ भर देना है और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन जिसे आप सभी को सही सही जानकारियों के साथ भर देना है और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर देना है | 
  • इसके बाद आप सभी को आपके आवेदन की रसीद प्राप्त हो जाएगी | जिसे आप सभी को संभाल कर रख लेना है |

इस प्रकार से आप ऊपर दिए गए सभी प्रक्रियाओं को फॉलो कर के बिना किसी परेशानी के South Western Railway Vacancy 2023 के लिए आवेदन कर सकेंगे | 

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Online Apply  Click Here
Official Notification Click Here
Join Our Telegram Group  Click Here 
Official Website  Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को South Western Railway Apprenticeship 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे-साउथ ईस्टर्न रेलवे के द्वारा कौन-कौन से पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, कितने पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, आवेदन कब तक किया जा सकता है, आवेदन शुल्क कितना होगा, आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे, आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join