State Bank of India Balance Check Number 2023: एक मिस्ड कॉल से चेक कर सकते हैं अपना एसबीआई अकाउंट बैलेंस, जान लें ये आसान तरीका

State Bank of India Balance Check Number 2023 : हेलो दोस्तों आपका भी बैंक अकाउंट State Bank of India में है तो, आपको बैंक बैलेंस चेक करने की जरूरत हर वक्त पड़ता होगा। अन्य बैंकों की तरह ही SBI ने अपने ग्राहकों के लिए आसान ऑनलाइन सुविधा प्रदान करते हैं l जिससे कोई भी अकाउंट होल्डर बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं l क्योंकि State Bank of India Balance Check करने के लिए नंबर जारी कर दिया है l

State Bank of India Balance Check Number 9223766666 इससे आप अपने खाता का बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट आदि चेक करने के लिए सबसे पहले रेस्टेशन करना होगा उसके बाद ही आप बैलेंस Check नंबर का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस आर्टिकल में हमने रजिस्ट्रेशन और बैंक बैलेंस चेक रने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी सरल तरीके से बताया है कृपया आप इसे ध्यान पूर्वक पूरा जरुर पढ़े। 

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –PM Kisan Samman Nidhi Yojana E-KYC: E-KYC करवाए बिना नहीं मिलेगा 14 वी किस्त का ₹2000, खुद से करें अपना E-KYC

दोस्तों Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

State Bank of India Balance Check Number 2023 – संक्षिप्त विवरण

र्टिकल का नामState Bank of India Balance Check Number 2023 
आर्टिकल का प्रकारBalance Enquiry 
बैंक का नामState Bank of India 
बैलेंस चेक करने के लिए नंबर9223766666

State Bank of India Balance Check Number 2023

State Bank of India Balance Check करने का नंबर क्या है?

  • रजिस्ट्रेशन (Registration) 

इसमें एक बार रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है । इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 09223488888 पर SMS करे l जैसे- REG<space>Account Number उदाहरण के लिए मैसेज बॉक्स होने और टाइप करें REG 12345678901 और इसे सेंड कर दे, 09223488888 इस नंबर पर।

  •  बैलेंस इंक्वायरी (Balance Enquiry) 

आप अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मिस कॉल देकर या SMS भेज कर बैलेंस चेक कर सकते हैं l के द्वारा एक संदेश भेजी जाती है और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर खाते की शेष बैलेंस बताती है l बैलेंस चेक करने के लिए 9223766666 पर एक भेजना होगा। इसके अलावा ग्राहक को 9223766666 इस नंबर  पर मिस्ड कॉल देकर खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  • मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) 

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर या भेजकर मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं यह सुविधा एक संदेश द्वारा बेटी जाती है और पंजीकृत खाते के लिए अंतिम कुछ लेनदेन विवरण कर दिया जाता है 9223866666

  • एटीएम कार्ड ब्लॉकिंग (ATM Card Blocking)

जब ग्राहक अपना एटीएम कार्ड खो जाता है | तो इसके द्वारा सर्विस कार्ड को ब्लॉक करने का सबसे फास्ट और आसान तरीका है। ग्राहक को अपने डेबिट कार्ड के केवल अंतिम 4 अंक दर्ज करने की आवश्यकता होती है कार्ड को ब्लॉक करने के लिए 567676 पर मैसेज भेजना होता है।

  •  होम लोन सुविधा (Home Loan) 

SBI होम लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इसके द्वारा जानने का सबसे आसान तरीका होगा यह सुविध  9223588888 इस नंबर पर मैसेज भेज कर देख सकते हैं l इसके जवाब में ग्राहक को बैंक से SMS प्राप्त होता है, जिसमें होमलोन के बारे में विवरण शामिल होगा और SBI कंसलटेंट से कॉल पर भी बात कर सकते हैं सौर होम लोन के सुविधा की जानकारी के बारे में जान सकते हैं।

  •  डी रजिस्टर (D Register) 

यह सुविधा के  द्वारा इस नंबर से 9223488888  एक संदेश भेजती है l SBI मिस्ड कॉल सर्विस को बंद करने के लिए आपको डी रजिस्टर करना होगा । इसके लिए इसके साथ ही ग्राहक मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा से खाते को अपंजीकृत कर सकते हैं l

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Join Our Telegram  Click Here
Official Website Click Here 

सारांश :-हमने आपको इस आर्टिकल के मदद से भारतीय स्टेट बैंक(SBI) बैलेन्स चेक करने का नंबर के बारे में बताया है, जो नंबर 9223766666 य़ह है l जिसके द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट  बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए मैसेज भेजकर या मिस्ड कॉल देने के बाद SBI की तरफ से आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा l इस मैसेज में आप के वर्तमान बैलेंस की जानकारी होगी, इस तरह से आप बहुत आसानी से अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

FAQ’s :-  State Bank of India Balance Check Number 2023 

Q1):- 1 दिन में कितने बार आप बैलेंस चेक कर सकते हैं?

Ans- वर्तमान में बैंक द्वारा कोई लिमिट निर्धारित नहीं किया गया है इसलिए आप चाहें जितनी बार मिस्ड कॉल सर्विस के द्वारा अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Q2):- क्या SBI Bank Balance Check करने के लिए मोबाइल नंबर लिंक करना अनिवार्य है?

Ans- हाँ, SBI Bank Balance Check करने के लिए मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है। क्योंकि बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस ग्राहक रजिस्टर मोबाइल नंबर पर रजिस्टर किया जा सकता है। इसके साथ ही बैंक बैलेंस की जानकारी केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेजा जा सकता है।

 

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For TelegramFor Twitter
FaceBook Instagram
For WebsiteFor YouTube

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

WhatsApp Join