- Post Tital :- BIHAR BPSC की 67वीं भर्ती 2021
- Post Date :- 27/09/2021 Time – 3:00PM
- Shorts Infofomations : – बीपीएससी(बिहार लोक सेवा आयोग) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए online आवेदन जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार बीपीएससी की परीक्षा देना चाहते है उनके लिए यह एक अच्छा मौका है। यदि आप भी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस पोस्ट के लास्ट में दिए गए ऑफिशियल लिंक के द्वारा आप आवेदन कर सकते है। आपको आवेदन पढ़ने से पहले bpsc द्वारा जारी किया गया notification जरूर पढ़ लेना चाहिए ताकि आपको सारी जानकारी मिल सके।
BPSC 67वीं भर्ती 2021
यदि आप भी इसमें आवेदन करना चाहते है तो आपको मैं बता दूं कि इसमें कुल 555 पोस्ट हैं। जिनमें general category के लिए कुल 230 पद, ओबीसी के लिए 81 पद, ई-ओबीसी के लिए 90 पद, ओबीसी महिला उम्मीदवार के लिए 16 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 52 पद, अनुसूचित जाति के लिए 81 पद तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 05 पोस्ट है। यह दिनांक 30.09.2021 से प्रारंभ हो चुका है।यदि आप भी आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आप चाहें तो इसके official website bpsc.bih.nic.in पर जाकर खुद आवेदन कर सकते है इसका लिंक हमने नीचे दे दिया है। आप 30.09.2021 के बाद आवेदन कर सकते है।
Qualification: यदि आप भी बीपीएससी के लिए ऑनलाइन करना चाहते है तो मैं बता दूं आपको इसे भरने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। ( किसी भी स्ट्रीम से)
फीस
Gen/OBC- 600/-
other state- 600/-
SC/ST/PH/EWS- 150/-
Important Dates:-
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 20.09.2021
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 05.11.2021
- BPSC Date Extended -19/11/2021
- भुगतान करने की अंतिम तिथि- 05.11.2021
- परीक्षा तिथि- 12.12.2021
चयन की प्रक्रिया
BPSC के द्वारा यह परीक्षा को 3 स्टेप (चरण) में आयोजित की जाती है। इसका ऑफिशियल डिटेल हमने नीचे दे दिया है।
1. PRE EXAM
2. MAIN EXAM
3. INTERVIEW
आपको सबसे पहले pre exam देना होगा। pre exam पास करने के बाद आपका main exam होगा। यह परीक्षा पास करते ही आपका इंटरव्यू का डेट मिल जायेगा और आप यदि इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते है तो आपका job निश्चित है।
हमने नीचे लिंक दे रखा है
Important Link 
Online Apply | Click Here |
Student Log-in | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |





