Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 – ग्राम कचहरी सचिव भर्ती का मेरिट लिस्ट अभी अभी हुआ जारी, ऐसे चेक करे

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 :- बिहार के विभिन्न जिलों में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत ग्राम कचहरी सचिव के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए इंटर पास महिला या पुरुष आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार है। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को पता चल जाएगा कि उनका चयन हुआ है या नहीं। यह सूची पूरी तरह से शैक्षणिक अंकों के आधार पर तैयार की जा रही है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताएंगे कि, बिहार ग्राम कचहरी सचिव की मेरिट लिस्ट कब जारी की जाएगी तथा आप इसे किस प्रकार से डाउनलोड कर इसमें अपने नाम देख सकते हैं तथा इस आवेदन में मांगे जाने वाली पात्रता एवं शर्तों की जानकारी भी आप सभी को विस्तार पूर्वक प्रदान की जाएगी इसलिए आप सभी हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें |

WhatsApp new

आर्टिकल का नामBihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025
आर्टिकल का प्रकारResult 
माध्यमऑनलाइन 
आर्टिकल की तिथि13/02/2025
विभाग का नामपंचायती राज विभाग बिहार सरकार 
पद का नामग्राम कचहरी सचिव
कुल पदों की संख्या1583
वेतनमान₹6000 
Detailed Information Please Read The Article Completely. 
Official Website Click Here

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 – ग्राम कचहरी सचिव भर्ती का मेरिट लिस्ट अभी अभी हुआ जारी, ऐसे चेक करे

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत है, जैसा कि आप सभी जानते हैं कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम कचहरी सचिव पदों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन स्वीकार किए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य पंचायती राज स्तर पर न्यायिक सेवाओं को मजबूत करना है ताकि स्थानीय विवादों का समाधान आसानी से किया जा सके। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है वे अपनी मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

आप सभी को बता दें कि, मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी को पता चल जाएगा कि उसका चयन हुआ है या नहीं, यह सूची पूरी तरह से शैक्षणिक अंकों के आधार पर तैयार की जा रही है, पंचायत राज विभाग यह प्रक्रिया 30 जनवरी 2025 से 7 फरवरी 2025 के बीच पूरी कर लेगा और इसी अवधि में प्रोविजनल मेरिट लिस्ट प्रकाशित कर दी जाएगी |

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 : Important Date 

कार्यक्रमतिथियां
ग्राम कचहरी सचिव / न्याय मित्र के रिक्त पदोें पर आवेदको द्धारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाने की अवधि15 जनवरी, 2025 से लेकर 29 जनवरी, 2025 तक
आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी / मेधा अंको के आधार पर पैनल तैयार किए जाने की अवधि30 जनवरी, 2025 से लेकर 07 फरवरी, 2025 तक
नियोजन समिति के सदस्य सचिव द्धारा अनुमोदन की कार्यवाही हेतु निर्धारित तिथि08 फरवरी, 2025 से लेकर 13 फरवरी, 2025 तक
अनुमोदित मेधा सूची को ग्राम कचहरी के सूचना पट / प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शित कर उस पर आपत्ति प्राप्त किए जाने का अवधि15 फरवरी, 2025 से लेकर 03 मार्च, 2025 तक
आपत्तियों का निराकरण एंव पुन स्वच्छ पैनल तैयार कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष अनुमोदन हेतु निर्धारित अवधि03 मार्च, 2025 से लेकर 10 मार्च, 2025 तक
नियोजन पत्र निर्गत करने हेतु निर्धारित तिथि11 मार्च, 2025 से लेकर 18 मार्च, 2025 तक

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 : Eligibility Criteria

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। भारत के किसी भी राज्य से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष योग्यता।
  • ग्राम कचहरी सचिव के पदों पर चयन संविदा के आधार पर किया जाएगा।

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 : Qualification

  • इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण। किसी भी विषय से 12वीं पास अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वैसे अभ्यर्थी जिनका रिजेक्ट लिस्ट में नाम है परंतु उनके द्वारा सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र अपलोड किये गए हैं, वैसे अभ्यर्थियों के लिए PS.bihar.gov.in पर जल्द ही ग्रीवांस पोर्टल ओपेन होगा जिसमें अभ्यर्थी अपनी शिकायत प्रमाण के साथ ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। जिसका निदान भी ऑनलाइन ही किया जाएगा।

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 : Age Limits

Category Maximum Age Limit 
Unreserved Category (Male)37
Backward Class/Extremely Backward Class (Female and Male)40
Unreserved Category (Female)40
SC/ST (Male & Female)42

 

Note :- जिस कैलेण्डर वर्ष में भर्ती की जा रही है, उसके प्रथम अगस्त को अभ्यर्थी की न्यूनतम एवं अधिकतम आयु वही होगी जो सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार द्वारा वर्ग तीन के सरकारी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित की गई है।

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 : Selection Process

दोस्तों, मैंने आपको पहले ही यह जानकारी दे दी है कि, ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया बिना किसी परीक्षा के पूरी की जाएगी। ऐसे में आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि फिर चयन कैसे होगा। तो आपको बता दूं कि इसमें आपके 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से चयन किया जाएगा।

यदि आपकी शैक्षणिक योग्यता अधिक है, जैसे कि आप स्नातक हैं, तो आपको अतिरिक्त बोनस अंक दिए जाएंगे, जो आपकी मेरिट में जोड़े जाएंगे। इसके अलावा चयन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है |

जिन अभ्यर्थियों का नाम प्रोविजनल लिस्ट में क्रमांक 1 पर अंकित है, वैसे अभ्यर्थियों का काउंसलिंग उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ अन्य वांछित प्रमाण पत्र सही पाए जाते हैं तो उनका नियोजन समिति द्वारा स्वतः कर लिया जाएगा।

अभ्यर्थियों के नाम ग्राम कचहरी सचिव के प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में नहीं होने के निम्न वजह हैं!

बोनस अंकों का विवरण
श्रेणीअधिमान्यता / बोनस अंक (%)
स्नातक डिग्री धारक10% अंकों की अधिमान्यता
स्नातकोत्तर डिग्री धारक20% अंकों की अधिमान्यता
राम कचहरी सचिव के पद परसेवाप्रत्येक पूर्ण वर्ष की सेवा के लिए 2.5% अंक (अधिकतम 12.5%)

 

सेवा अवधि के वेटेज की शर्तें:-

  • प्रति पूर्ण सेवा वर्ष:- ग्राम कचहरी सचिव के पद पर बिताए गए प्रत्येक पूर्ण वर्ष के लिए 2.5% अंक दिए जाएंगे।
  • शेष अवधि:- यदि सेवा की शेष अवधि 6 महीने से अधिक है, तो उसे एक वर्ष माना जाएगा और उसके लिए भी 2.5% अंक दिए जाएंगे।
  • अधिकतम वेटेज सीमा:- सेवा अवधि के लिए दिया जाने वाला कुल वेटेज 12.5% ​​से अधिक नहीं होगा।

समान अंक होने की स्थिति में :- 

  • यदि मेरिट सूची में दो या अधिक उम्मीदवारों के समान अंक होते हैं तो अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी |

नोट:- यह चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं योग्यता आधारित होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी शैक्षिक एवं अन्य योग्यताओं से संबंधित सभी प्रमाण-पत्र तैयार रखें।

How To Download Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025

  • प्रोविजनल लिस्ट के बाद Final Merit List जारी होगी, इसे देखने के लिए इंतजार करें।
  • बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025

  • होमपेज पर ‘ग्राम कचहरी सचिव मेरिट लिस्ट’ का लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘प्रोविजनल मेरिट लिस्ट’ का विकल्प चुनें।
  • मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए ‘डाउनलो‘ बटन पर क्लिक करें।
  • लिस्ट में अपना नाम और आवेदन संख्या खोजें।
  • अगर आपको अपने विवरण में कोई त्रुटि दिखती है, तो उसे तय समय सीमा के अंदर ठीक करवा लें।

WhatsApp new📢 अपडेट्स और लेटेस्ट जानकारी के लिए हमें फॉलो करें
👉 WhatsApp Channel || Telegram Channel

जिला मेरिट लिस्ट लिंक जिला मेरिट लिस्ट लिंक 
अररिया Click Hereमधेपुरा Click Here (Soon)
अरवलClick Here मधुबनीClick Here (Soon)
औरंगाबादClick Here (Soon)मुंगेरClick Here (Soon)
मुजफ्फरपुरClick Here (Soon)नालंदाClick Here (Soon)
बांका Click Here (Soon)नवादाClick Here (Soon)
बेगूसरायClick Here (Soon)पश्चिमी चंपारणClick Here (Soon)
भागलपुरClick Here (Soon)पटनाClick Here (Soon)
भोजपुरClick Here (Soon)पूर्वी चंपारणClick Here (Soon)
बक्सरClick Here (Soon)पूर्णियाClick Here (Soon)
दरभंगाClick Here (Soon)रोहतासClick Here (Soon)
गयाClick Here (Soon)समस्तीपुरClick Here (Soon)
गोपालगंजClick Here (Soon)सारण Click Here (Soon)
मुई Click Here (Soon)शेखपुराClick Here (Active)
जहानाबाद Click Here (Soon)शिवहर Click Here (Soon)
कटिहार Click Here (Soon)सीतामढ़ीClick Here (Active)
खगड़िया Click Here (Soon)सिवान Click Here (Soon)
किशनगंज Click Here (Soon)सुपौलClick Here (Soon)
लखीसरायClick Here (Soon)वैशालीClick Here (Soon)

महत्वपूर्ण लिंक

Direct Link To Download Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025Click Here
Check Provisional Merit List (District portal of bihar)Click Here
Sheikhpura DistrictClick Here
Direct Link To Download Revised Dates NoticeClick Here
Online ApplyClick Here
Direct Link To Download Official Advt. of Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025Click Here
Direct Link To Download Sapath PatraClick Here
Check Seat Available Click here 
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram ChannelTelegram Group || WhatsApp Group

Summary :- इस लेख के माध्यम से हम आपको Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से बताने का प्रयास कर रहे हैं। यदि आप इस लेख से संबंधित सभी जानकारी जानना चाहते हैं, तो आपको इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए ताकि आप इससे संबंधित सभी जानकारी जान सकें और इसका लाभ उठा सकें।

यदि आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और इसे पसंद करें और यदि आपके पास इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है, तो आप हमारे Comment Box में कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For TelegramFor Twitter
FaceBook Instagram
For WebsiteFor YouTube

Satyam is a writer on Sarkariinformation.com, a website where he writes articles related to jobs, government schemes, admit cards, results. Satyam is a resident of Bhagalpur, Bihar. He is currently pursuing his B.Sc from Bihar. He has more than 3 years of experience in writing articles on jobs and government schemes. Along with being a writer, Satyam is also preparing for a job. He shares information related to jobs and government schemes from his experience on Sarkariinformation.com.

Leave a Comment

WhatsApp Join