Bihar ITI Online Form 2022 – Bihar ITI Online Last Date विस्तारित

Post Title : Bihar ITI Online Form 2022

Post Date:- 05/04/2022

Short Details :दोस्तो, बिहार सरकार, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) बिहार के विभिन्न आईटीआई ट्रेडों और कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (I.T.I.C.A.T.)-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में सारी जानकारी प्रदान करने वाले है।

Bihar ITI Online Admission Form 2022

Bihar Combined Entrance Competitive Examinaion Board

ITICAT-Online Choice filline / Counselling

बिहार ITI(आईटीआई) ऑनलाइन  Schedule Application Fee:
  • रजिस्ट्रेशन करने की प्रारंभिक तिथि : 05/04/2022
  • रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 02/05/2022
  • रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि विस्तारित : 17/05/2022
  • भुगतान करने की अंतिम तिथि : 18/05/2022
  • एडिटिंग करने की तिथि : 19.05.2022 to 21.05.2022
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध: : To be notified later on
  • परीक्षा तिथि : : To be notified later on
  • General/ BC/ EBC: Rs.750/-
  • SC/ ST: Rs.100/-
  • Disable Candidate: Rs.430/-
  • Pay The Examination Fee Through Debit Card/ Credit Card/ Net Banking Or Offline Challan
कुल पोस्ट Age Limit
  • NA
  • Age As On :01.08.2022
  • Minimum Age: 14 Years
  • For MMV/ Mechanical Tractor: 17 Years
  • (For Age Relexation See Notification)
बिहार ITI काउंसलिंग क्या है?
  • Eligibility:- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • वैसे छात्र जो बिहार ITI(आईटीआई) का प्रवेश परीक्षा बिहार ITI(आईटीआई) के किसी भी जानकारी के लिए | अभ्यर्थी जो कक्षा में उत्तीर्ण किसी बोर्ड की दिशा में जारी होगा जब यह कार्यालय की वेबसाइट पर जारी होगा | आवंटन पत्र आने के बाद बीसीई बोर्ड साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाएगा |

Bihar ITI Online Form 2022

बिहार ITICAT काउंसलिंग की क्या प्रक्रिया है?
  • अभ्यर्थी बिहार के जो ITICAT की प्रवेश परीक्षा देने वाले है, बिहार ITICAT काउंसलिंग के लिए यह ऑनलाइन या ऑफलाइन है। वह जाकर काउन्सलिंग से लाई और अधिक तथा अन्य सूचनाएँ, ऑफिस मेल में ईमेल करें |

Bihar ITI Online Form 2022: बिहार के वे सभी विद्यार्थी जो कि, सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो अर्थात् (I.T.I. ) में दाखिले का सपना देख रहे थे उनका सपना होने जा रहा है क्योंकि 5 अप्रैल, 2022 से Bihar ITI Online Form 2022 की शुरु किया जा रहा है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से प्रदान करेगे।

साथ ही साथ हम आपको बता दें कि, Bihar ITI Online Form 2022 में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 5 अप्रैल, 2022 से शुरु किया जायेगा जिसमें आप सभी उम्मीदवार 02.05.2022 (11:59 P.M.) ( आवेदन की अन्तिम तिथि ) तक आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

अन्त, हमारे सभी विद्यार्थी व उम्मीदवार इस पूरे दाखिले अर्थात् iti online form 2022 date  प्राप्त करने के लिए सीधे इस लिंक – Details Regarding Filling up Online Application form for ITICAT-2022 (Adv. No. BCECEB(ITICAT)-2022/01 Dated 04.04.2022) पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है।

बिहार BCECE ITICAT के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • ITICAT-2022 का मूल प्रवेश पत्र
  • ITICAT-2022 का रैंक कार्ड
  • च्वाइस स्लिप का प्रिंट आउट
  • ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र का डाउनलोड प्रिंट (भाग-ए और भाग-बी [हार्डकॉपी]) सत्यापन पर्ची 2 प्रतियों में आवंटन आदेश के साथ डाउनलोड की गई।
  • पासपोर्ट आकार के फोटो की 6 (छह) प्रतियां जो एडमिट कार्ड ITICAT-2022 पर चिपकाई गई थीं
  • आधार कार्ड की कॉपी मूल प्रवेश पत्र, मूल मार्कशीट और मैट्रिक या समकक्ष का अनंतिम प्रमाण पत्र।
  • मूल कास्ट सर्टिफिकेट
  • मूल आवासीय प्रमाण पत्र
  • मूल चरित्र प्रमाणपत्र अन्य प्रमाणपत्र

बिहार आईकॉल 2022

  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करें उसके द्वारा बिहार आईटीआई काउंसलिंग से Releated ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है | इस तरह की हर नोटीफिकेशन के बारे में वे भी यह बताते है की खराब तापमान होने के कारण खराब हो गया है।

Bihar ITI Online Form 2022 How to Apply?

  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करना होगा। बिहार आईटीआईसीएटी ऑनलाइन आवेदन पत्र 2022 भरने के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया का पूरा चरण निम्नलिखित है|
  • बीसीईसीईबी 2022 की वेबसाइट पर जाएं (लिंक नीचे दिया होगा)।
  • अब बिहार आईटीआईसीएटी 2022 के प्रवेश पोर्टल पर जाएं और पंजीकरण फॉर्म जमा करने के लिए नए उम्मीदवार पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • बेसिक व्यक्तिगत विवरण, ईमेल आईडी, फोन नंबर आदि सहित सभी आवश्यक विवरणों के साथ बिहार आईटीआईसीएटी पंजीकरण फॉर्म भरें।
  • अब सभी आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन पत्र में लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र में लॉगिन करने के बाद, उम्मीदवारों को व्यक्तिगत, शैक्षणिक रिकॉर्ड, संचार, पता, परीक्षा केंद्र आदि सहित सभी
  • आवश्यक विवरण जमा करने के लिए कहा जाएगा।
  • आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, श्रेणी प्रमाण पत्र आदि सहित सभी
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
  • फोटोग्राफ नवीनतम और पासपोर्ट आकार के उम्मीदवारों की हवाई पृष्ठभूमि के साथ और आवश्यक आकार और प्रारूप के भीतर होना चाहिए।
  • हस्ताक्षर हाथ से स्कैन किए गए हस्ताक्षर या श्वेत पत्र में दिए गए आकार और प्रारूप के भीतर काले पेन से चलने चाहिए।
  • केवल आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को श्रेणी प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को निर्धारित बिहार आईटीआईसीएटी आवेदन शुल्क जमा करने के लिए कहा जाएगा।
  • अब आप भुगतान मोड और गेटवे का चयन करें, फिर सभी आवश्यक विवरण भरें और बिहार आईटीआईसीएटी आवेदन पत्र के लिए लेनदेन पूरा करें।
  • एक बार लेनदेन सफल हो जाने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए आवेदन पत्र और शुल्क रसीद का प्रिंटआउट ले लें।

बिहार ITICAT काउंसलिंग आरक्षण (Reservation)

  • आईटीआई आरक्षण विवरण की जानकारी नीचे दिया गया है-
  • अनारक्षित (यूआर) 40%
  • अनुसूचित जाति (एससी) 16%
  • अनुसूचित जनजाति (एसटी) 1%
  • (अत्यंत पिछड़ा वर्ग)ईबीसी 18%
  • (पिछड़ा वर्ग) ई.पू 12%
  • आरक्षित श्रेणी की लड़कियां (आरसीजी) 3%
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) 10%                                                                                 धन्यवा……………………
Important Links
Applicant Login 
Download Extend Notification Click Here
Download Notification
Click Here
Download Full Notification
Click Here
 Official Website Click Here

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment