Bihar Niji Nalkoop Yojana 2024 – Bihar Nalkoop Yojana सरकार निजी बोरिंग और समरसेबुल दे रही है, सभी किसानों के लिए नयी योजना लागू की गयी है |

Bihar Niji Nalkoop Yojana 2024 

Bihar Niji Nalkoop Yojana 2024 :- बिहार सरकार के लघु जल संसाधन विभाग द्वारा एक बहुत अच्छी योजना चलायी गयी है | इस योजना को निजी ट्यूबवेल योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत ट्यूबवेल लगाने पर सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत ट्यूबवेल लगाने पर सरकार की ओर से 50 से 80 फीसदी तक अनुदान दिया जाएगा | अगर आप बिहार राज्य के किसान हैं तो आप ट्यूबवेल लगाने की इस सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Bihar Niji Nalkoop Yojana 2024 के तहत लाभ के लिए आपको आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करें और आप इस योजना के तहत लाभ के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है।

अन्त, आर्टिकल के अंत में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल को प्राप्त कर सके।

Read AlsoSauchalay Scheme Online Registration 2023 –  शौचालय बनाने के लिए सभी को दिए जा रहे हैं ₹12000, जाने कैसे कर सकेंगे आवेदन 

    दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे WhatsApp Channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

    Important Link

    Join WhatsApp

    Bihar Niji Nalkoop Yojana 2024 – संक्षिप्त विवरण 

    आर्टिकल का नामBihar Niji Nalkoop Yojana 2024 
    आर्टिकल  का प्रकारSarkari Yojana 
    आर्टिकल की तिथि23/11/2023
    विभाग का नामMinor Water Resources Department
    Scheme Name Bihar Niji Nalkoop Yojana 2024 
    Apply Mode Online / Offline 
    Subsidy Amount 50 to 80 %
    Detailed Information Please Read The Article Completely. 
    Official Website Click Here

    Bihar Niji Nalkoop Yojana 2024 

    राज्य सरकार से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक राज्य में 30 हजार निजी ट्यूबवेल लगाये जायेंगे | जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 50 से 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। राज्य में 18747 स्थानों पर 30 हजार निजी ट्यूबवेल लगाये जायेंगे | इसके लिए राज्य लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 50 से 80 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा |

    Bihar Niji Nalkoop Yojana 2024 जिसके लिए बिहार के सभी 38 जिलों में असिंचित क्षेत्रों में 21274 स्थानों का चयन किया जाएगा। इस योजना के तहत लाभ के लिए किसानों को आवेदन करना होगा | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करें इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है। अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

    Bihar Niji Nalkoop Yojana 2024: इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

    Bihar Niji Nalkoop Yojana 2024 के तहत निजी भूमि पर सिंचाई कुओं के निर्माण के लिए सरकार 80% तक सब्सिडी देगी। इसके अलावा सामुदायिक भूमि पर सिंचाई कूप के निर्माण पर 100 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा | इस योजना के तहत सरकार किसानों को सब्सिडी प्रदान करेगी। 50 से 80 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी |

    Bihar Niji Nalkoop Yojana 2024 इसका मतलब यह है कि यदि आप निजी भूमि पर सिंचाई कुआं स्थापित करते हैं, तो उस पर खर्च होने वाला 80 प्रतिशत पैसा सरकार द्वारा दिया जाएगा और आपको शेष 20% ही देना होगा। इसके साथ ही यदि सामुदायिक/सरकारी भूमि पर सिंचाई कूप का निर्माण किया जाता है तो कुल व्यय सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।

    इस योजना का लाभ किसे मिलेगा

    • इस योजना के तहत यह केवल बिहार राज्य के किसानों को ही दिया जाएगा।
    • इस योजना के तहत उन किसानों को लाभ दिया जाएगा जो सिंचाई कूप लगवाने के इच्छुक हैं।
    • इस योजना के तहत बिहार के सिर्फ 17 जिलों के किसानों को एक बार लाभ दिया जाएगा |

    Bihar Niji Nalkoop Yojana 2024 : Paper Notice

    Bihar Niji Nalkoop Yojana 2024 

    Bihar Niji Nalkoop Yojana 2024 : ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    • इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • इसका लिंक आपको नीचे मिलेगा |
    • वहां जाने के बाद आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |
    • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
    • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
    • जहां आपको इसका आवेदन फॉर्म मिल जाएगा |
    • जहां आपको अपना DBT किसान पंजीकरण नंबर और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी और आवेदन पत्र जमा करना होगा।
    • इस प्रकार आप ऑनलाइन माध्यम से इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    नोट:- इस योजना के अंतर्गत लाभ हेतु आवेदन करने हेतु आवेदन तिथि निर्धारित है। इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन के संबंध में बिहार सरकार द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के माध्यम से जानकारी दी गई है। जिसके बाद आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    बोरिंग के बाद किसानों को 60 कार्य दिवस के अंदर विभाग को जानकारी देनी होगी

    अखबारों से मिली जानकारी के मुताबिक चिन्हित जगहों पर बोरिंग करने के बाद 60 कार्य दिवस के अंदर इसकी जानकारी विभाग को देनी होगी | योजना के तहत कार्य कराने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति में उप विकास आयुक्त अध्यक्ष, लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता सदस्य सचिव, जिले के सभी विभागीय सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता सहित अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी सदस्य के रूप में कार्य करेंगे |

    Important Link

    महत्वपूर्ण लिंक

    Join Our Telegram Group Click Here 
    Online Apply Click Here (Coming Soon)
    Official Website Click Here
    FAQ’s;- Bihar Niji Nalkoop Yojana 2024 

    [sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”Q1);- सामुदायिक ट्यूबवेल योजना क्या है?” answer-0=”Ans);- सामुदायिक ट्यूबवेल योजना किसानों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है | इस योजना का लाभ लेने के लिए समूह के 5 किसानों को 6.25 एकड़ में ड्रिप या मिनी लगाना होगा | इसमें किसानों को 60000 रुपये जमा करने होंगे | इसके बाद किसान के खेत में मुफ्त सामुदायिक ट्यूबवेल लगाया जाएगा |” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Q2);- निःशुल्क बोरिंग योजना क्या है?” answer-1=”Ans);- निशुलक बोरिंग योजना 2023 के तहत छोटे किसानों को 5,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को बोरिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए 1985 में यूपी निशुलक बोरिंग योजना शुरू की है। यूपी निशुल्क बोरिंग योजना 2023 के तहत सीमांत किसानों को 7,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]

    📢 Join Our Social Channels
    WhatsApp Channel
    Daily Updates
    Join
    Telegram Channel
    Job Alerts
    Join
    YouTube Channel
    Video Guides
    Subscribe
    Instagram Page
    Short Reels
    Follow

    Leave a Comment

    Recent Post

    Follow On

    🔔 Join Our Channels
    WhatsApp
    Join
    Telegram
    Join
    YouTube
    Join
    Instagram
    Join