BSF Head Constable RO RM Admit Card 2022 : बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम एडमिट कार्ड

BSF Head Constable RO RM Admit Card 2022

BSF Head Constable RO RM Admit Card 2022

BSF Head Constable RO RM Admit Card 2022 – बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम भर्ती 2022 का आवेदन किए अभ्यर्थियों का सबसे पहले परीक्षा करा जाएगा परीक्षा Admit Card जल्द ही BSF के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा | BSF Head Constable RO RM भर्ती 2022 का एडमिट कार्ड अभ्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करेंगे | BSF Head Constable भर्ती 2022 का आवेदन 19 सितंबर 2022 तक चला है | सभी राज्य के महिला तथा पुरुष दोनों अभ्यर्थियों ने कुल 13 से 12 पदों पर बढ़ चढ़कर आवेदन किया है | महिला पुरुष दोनों अभ्यार्थियों का एडमिट कार्ड आने वाले कुछ महीनों में जारी कर दिया जाएगा | BSF Head Constable RO RM भर्ती का एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा सफलतापूर्वक करा लिया जाएगा |

BSF Head Constable RO RM Admit Card 2022 – बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम 1312 पदों का एडमिट कार्ड जल्द ही घोषित होगा | महिला पुरुष अभ्यार्थी जो BSF Head Constable RO RM 2022 का आवेदन किए हैं | तो अभ्यार्थी अपने परीक्षा तथा फिजिकल से संबंधित पूरी जानकारी इस पेज पर आ कर लेते रहेंगे | परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए चयन किया जाएगा | अभ्यार्थी अपने परीक्षा की तैयारी तेजी से करें परीक्षा पाठ्यक्रम इस पेज पर दिया गया है | किस पाठ्यक्रम से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, इस पेज पर दी गई नए पाठ्यक्रम के अनुसार अपनी तैयारी अभी से करें | परीक्षा पाठ्यक्रम की अच्छे से जानकारी लेकर अभ्यर्थी आगे होने वाली परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त कर BSF Head Constable में नौकरी कर सकते हैं |

BSF Head Constable RO RM Admit Card 2022 हेतू महत्वपूर्ण जानकारियाँ संक्षेप में

Post

BSF Head Constable RO RM Admit Card 2022

CategoryAdmit Card
Admit CardOne week before the exam date
Total Post1312
Exam DateDecember 2022
Application ModeOnline
 Portal LinkClick Here

BSF Head Constable Online Form 2022 भर्ती न्यूज :-

  • BSF Head Constable Radio RO RM 2022 का परीक्षा नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा | अभ्यार्थियों का परीक्षा लिखित कराया जाएगा लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे | कुल 200 अंक का पेपर होगा BSF Head Constable Radio RO RM भर्ती 2022 का परीक्षा जैसे शुरू होगा | अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में क्या लेकर जा सकते हैं तथा क्या लेकर नहीं जा सकते हैं | इसकी जानकारी इस पेज के माध्यम से जल्द ही नोटिफिकेशन के साथ में अपडेट की जाएगी | सभी भारतीय अभ्यार्थी यदि BSF में नौकरी करना चाहते हैं | तो इस पेज के माध्यम से लगातार जुड़े रहें और दिन प्रतिदिन आ रही BSF भर्ती का आवेदन कर BSF में सरकारी नौकरी प्राप्त करें |
  • अब उमीदवारो द्वारा BSF Head Constable भर्ती के आवदेन सफलतापूर्वक करने के बाद अब एग्जाम की तिथि का इन्तजार कर रहे है। किसी भी विभाग द्वारा भर्ती के आवेदन भरवाने के पश्चात 1 या 2 माह बाद एग्जाम आयोजित की जाती है। अभी तक BSF विभाग द्वारा अभी तक एग्जाम तिथि जारी नहीं की है लेकिन जल्द ही जारी कर दी जाएगी। मिडिया के सूत्रों के अनुसार दिसंबर माह में विभाग द्वारा BSF Head Constable की एग्जाम आयोजित की जाएगी। अधिक सुचना के लिए आप विभाग की आधिकारिक साइट पर समय – समय पर विजिट करते रहे। जैसे ही इस भर्ती के बारे में कोय और सुचना जारी की जाएगी आपको इस पोस्ट के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।

भर्ती हेतु महत्वपूर्ण तिथि :-

  • आवेदन प्रारंभ तिथि:- 20-08-2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 19-09-2022
  • Exam Date Phase I : 20 November 2022
  • Phase II Exam Date : 16 January 2023
  • Phase III Date : 15 February 2023
  • Result Date : 22-12-2022

आवेदन शुल्क :-

  • General/ EWS/ OBC: Rs.100/-
  • Female/ SC/ ST: Rs.0/-
  • साथ ही आपको बता दे की ये सभी भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से होगी।आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) के माध्यम से करें।

पद हेतू अर्हता (Eligibility):-

    •  Head Constable(RO):-किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष और रेडियो और टेलीविजन में दो साल का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) प्रमाण पत्र या, इलेक्ट्रॉनिक्स या, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक या, डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या, सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स या, किसी मान्यता प्राप्त से डेटा एंट्री ऑपरेटर संस्थान।यापीसीएम विषयों में कुल 60% अंकों के साथ एक नियमित छात्र के रूप में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या संस्थान से इंटरमीडिएट या 12 वीं कक्षा या भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के समकक्ष उत्तीर्ण।
    • Head Constable(RM):-किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष और रेडियो और टेलीविजन में दो साल का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) प्रमाणपत्र या, सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स या, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक या, डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या, इलेक्ट्रीशियन या, फिटर या, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम रखरखाव या, कॉमन इक्विपमेंट मेंटेनेंस या, कंप्यूटर हार्डवेयर या, नेटवर्क तकनीशियन या, मेक्ट्रोनिक्स या, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डेटा एंट्री ऑपरेटर।यापीसीएम विषयों में कुल 60% अंकों के साथ एक नियमित छात्र के रूप में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या संस्थान से इंटरमीडिएट या 12 वीं कक्षा या भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के समकक्ष उत्तीर्ण।

BSF HC Ro & RM Recruitment 2022 PST

CategoriesHeightWeight
ST / Adivasis (Male)162.5 Cms76-81 Cms
For Others (Male)168 Cms80-85 Cms
ST / Adivasis (Female)154 CmsNA
For Others (Female)157 CmsNA

BSF HC PET 2022

Physical Efficiency Test1.6 km race in 6.5 Minutes800 Mtrs race to be completed in 4 minutes
Long Jump – 3.65 Mtr in three chanceLong Jump – 09 Feet in three chance
High Jump – 1.2 Mtr in three chanceHigh Jump – 03 Feet in three chance

BSF Head Constable Recruitment 2022 Selection Process

  • a) FIRST PHASE – Written Test OMR
  • b) SECOND PHASE – PST, PET & Documentation
  • All the candidates appearing in this stage must have to qualify the PST/PET and documentation for further appearing in the next stage (2nd written test i.e. descriptive).
  • c) THIRD PHASE – Final medical examination
  • d) FINAL RESULT – Final result will be prepared for HC (RO) & HC (RM) separately and merit will be prepared in following manner:-
  • HC (RO) : Total marks obtained in the descriptive test and dictation tests out of total marks (100+100 respectively)
  • HC (RM) : Total Marks obtained in descriptive test out of 200 marks

उम्र सीमा :-

  • 01/08/2022 के अनुसार
  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 25 Years
  • For Age Relaxation Kindly Read Notification.

 आवेदन कैसे करे ऑनलाईन BSF Head Constable Online Form 2022 के लिए

  • उम्मीदवार सबसे पहले https://rectt.bsf.gov.in/ के अधिकारी को ऑफिशल साइट पर जाएं |
  • टॉप बार पर “एडमिट कार्ड” टैब पर जाएं।
  • एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें।
  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने “पंजीकरण आईडी और पासवर्ड / जन्म तिथि” का उल्लेख करें।
  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

Some Important Useful Links

Admit Card Download Click Here
Apply OnlineClick Here
Applicant Login Click Here
View/ Print ApplicationClick Here
Download Notification

Click Here

Official WebsiteClick Here
प्रश्न : BSF Head Constable Online Form 2022 क्या है?
उत्तर : यह एक Border Security Force द्वारा निकाली गई भर्ती है। जिसमें आप Operator- RO) and Head Constable (Radio Mechanic- RM) पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है। जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते है वो अंतिम समय से पूर्व इस फॉर्म को भर सकते है।
प्रश्न : BSF Head Constable Online Form 2022 किसके द्वारा आयोजित किया जाता है?
उत्तर : Border Security Force
प्रश्न : BSF Head Constable Online Form 2022 में आयु सीमा क्या है?
उत्तर : दोस्तों इसके लिए आपकी आयु सीमा पोस्ट वाइस निर्धारित की गई है। यदि आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए।
प्रश्न : इस फॉर्म को भरने में कितना आवेदन शुल्क लगता है?
उत्तर : दोस्तो इस फॉर्म को भरने के लिए यदि आप सामान्य कोटि से है तो आपको 100 रुपए का भुगतान करना होगा।
प्रश्न : इस फॉर्म को भरने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
उत्तर : उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12th) उत्तीर्ण होना चाहिए।
    📢 Join Our Social Channels
    WhatsApp Channel
    Daily Updates
    Join
    Telegram Channel
    Job Alerts
    Join
    YouTube Channel
    Video Guides
    Subscribe
    Instagram Page
    Short Reels
    Follow

    Leave a Comment

    Recent Post

    Follow On

    🔔 Join Our Channels
    WhatsApp
    Join
    Telegram
    Join
    YouTube
    Join
    Instagram
    Join