CV Raman Talent Search Scholarship 2023 – सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

CV Raman Talent Search Scholarship 2023

CV Raman Talent Search Scholarship 2023: हेल्लो दोस्तों हम आप लोगों का अपने इस आर्टिकल में तहेदिल से स्वागत करते है l आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताना चाहते हैं कि, सर सीवी रमन टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप 2023 या सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2023 बिहार सरकार द्वारा आयोजित एक विज्ञान परीक्षा है। यह परीक्षा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित की गई थी।

इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों को पुरस्कार दिया जाएगा, जिसमें लैपटॉप, नकद पुरस्कार, मेडल और प्रशस्ति पत्र शामिल हैं। राज्य स्तर के टॉप 10 विद्यार्थियों को लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

अन्त, आर्टिकल के अंत में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल को प्राप्त कर सके।

Read AlsoBihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023-24 Online Apply, Last Date L Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2023

दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

CV Raman Talent Search Scholarship 2023: संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल का नामCV Raman Talent Search Scholarship 2023
आर्टिकल का प्रकारEducation
छात्रवृत्ति का नाम सर सीवी रमन टैलेंट सर्च
लाभ परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी को पुरस्कृत किया जाएगा।
आवेदन का माध्यमOnline 
आवेदन की प्रारंभिक तिथि10 सितंबर 2023 
आवेदन की अंतिम तिथि10 अगस्त 2023 
Official website Click Here 

CV Raman Talent Search Scholarship 2023 में क्या पुरस्कार दिया जाएगा?

सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पांच हजार रुपये, राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को पांच हजार रुपये दिये गये, दूसरे को तीन हजार और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले को दो हजार रुपए की राशि प्रदान किया जाएगा।

साथ ही नकद पुरस्कार के साथ मेडल और सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे। वहीं, राज्य स्तर पर टॉप 10 छात्रों को लैपटॉप, मेडल और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

CV Raman Talent Search Scholarship 2023: महत्वपूर्ण तिथि 

आवेदन की प्रारंभिक तिथि10 सितंबर 2023 
आवेदन की अंतिम तिथि10 अगस्त 2023 
परीक्षा की तिथि 4 नवंबर 2023 से लेकर 5 नवंबर 2023 तक 
परीक्षा परिणाम की तिथि 18 नवंबर 2023 से लेकर 20 नवंबर 2023 तक में 

CV Raman Talent Search Scholarship 2023

CV Raman Talent Search Scholarship 2023: योग्यता

  • सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट में पात्र होने के लिए, छात्रों को 7वीं, 8वीं या 9वीं कक्षा में होना चाहिए।
  • परीक्षा के लिए आवेदन करना निःशुल्क है।
  • परीक्षा राज्य शिक्षा विभाग और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित की जाती है।

CV Raman Talent Search Scholarship 2023

CV Raman Talent Search Scholarship 2023: आवश्यक दस्तावेज

  • जाति प्रमाण पत्र,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • आवास प्रमाण पत्र,
  • ईमेल आईडी,
  • मोबाइल नंबर, 
  • प्रवेश रसीद,
  • स्कूल आईडी कार्ड,
  • पासपोर्ट साइज फोटो, आदि।

CV Raman Talent Search Scholarship 2023

How to Apply for the CV Raman Talent Search Scholarship 2023?

  • सबसे पहले आवेदकों को कॉलेजिएट शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब दिखाई देने वाली आधिकारिक विंडो पर सेवाएँ और योजनाएँ बॉक्स में “छात्र छात्रवृत्ति” पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद स्कॉलरशिप की सूची में सीवी रमन स्कॉलरशिप का चयन करें।
  • अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें और अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद पेज पर उम्मीदवारों को अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, आईडी, पासवर्ड आदि सभी आवश्यक विवरण भरने होंगे।
  • अब उम्मीदवारों को अपने मोबाइल नंबर को ओटीपी सत्यापन प्रक्रिया के माध्यम से सत्यापित करना होगा।
  • यदि सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो गई है तो, आवेदकों को सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे। उस के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें।

ऊपर दिए गए निर्देश के अनुसार आप भी आसानी से सीवी रमन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं।

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक 

Join Telegram Group Click Here 
Official Website Click Here 

सारांश:- हमने आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी लोगों को CV Raman Talent Search Scholarship 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की हैं और हमें उम्मीद है कि, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं l यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो, आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें और साथ ही साथ किसी भी प्रकार के अतिरिक्त जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल जरूर करें। ताकि इस प्रकार की New Update सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे Website को चेक करते रहे।

FAQ’s – CV Raman Talent Search Scholarship 2023

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”Q1):- सर सीवी रमन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-0=”Ans- कर्नाटक सरकार के कॉलेजिएट शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए एसआईआर सी.वी. रमन छात्रवृत्ति के लिए अधिसूचना जारी की है, केवल प्रथम वर्ष के बी.एससी छात्रों को घोषणा पोर्टल के आवेदन पत्र को डाउनलोड करके छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए कहा जाता है।  कॉलेज की वेबसाइट और सबमिट करें…” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Q2):-सीवी रमन छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?” answer-1=”Ans- एससी/एसटी के लिए वार्षिक आय सीमा 2,00,000/- से कम होनी चाहिए। ओबीसी के लिए वार्षिक आय सीमा 1,00,000/- से कम होनी चाहिए। सरकारी नियम के अनुसार क्लास रूम में छात्रों की उपस्थिति 75% होनी चाहिए। जाति प्रमाण पत्र विधिवत तहसीलदार द्वारा हस्ताक्षरित होना। चाहिए।” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]

📢 Join Our Social Channels
WhatsApp Channel
Daily Updates
Join
Telegram Channel
Job Alerts
Join
YouTube Channel
Video Guides
Subscribe
Instagram Page
Short Reels
Follow

Leave a Comment

Recent Post

Follow On

🔔 Join Our Channels
WhatsApp
Join
Telegram
Join
YouTube
Join
Instagram
Join