Difference Between D Pharma And B Pharma – फार्मेसी करने के लिए कौन सा कोर्स है बेहतर, 12वीं के बाद आपके लिए कौन सा कोर्स है बेहतरीन 

Difference Between D Pharma And B Pharma

Difference Between D Pharma And B Pharma – अगर अगर आप भी अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं या फिर पढ़ाई कर रहे हैं और इसके बाद आप सभी फार्मेसी के क्षेत्र में अपनी आगे की पढ़ाई को करना चाहते हैं और अपने लिए एक बेहतरीन करियर ऑप्शन का चयन करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है |

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी को फार्मेसी से जुड़े दो बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में बताया है | जिसके बारे में जानकर आप सभी इस बात पर आसानी से फैसला ले सकेंगे, कि आपके लिए कौन सा कोर्स बेहतर होगा | जहां पर कि हमने दोनों ही कोर्सों के बारे में अलग-अलग विस्तार से चर्चा की है ।

दोस्तों, आर्टिकल के अंत में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल को प्राप्त कर सके।

Read Also –Graduation Pass Scholarship List For 50000 – ग्रेजुएशन पास 50000 रुपए की स्कॉलरशिप के लिए लिस्ट किया गया जारी, यहां से कर सकेंगे चेक 

दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे WhatsApp Channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join WhatsApp

Difference Between D Pharma And B Pharma – संक्षिप्त विवरण 

आर्टिकल का नामDifference Between D Pharma And B Pharma
आर्टिकल का प्रकारEducation
आर्टिकल की तिथि28 November 2023
Detailed informationRead This Article Carefully 
Official Website Click Here

Difference Between D Pharma And B Pharma – फार्मेसी करने के लिए कौन सा कोर्स है बेहतर, 12वीं के बाद आपके लिए कौन सा कोर्स है बेहतरीन 

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को What Is The Difference Between D Pharma And B Pharma के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को D Pharma और B Pharma मैं कौन-कौन सी विभिन्नताएं हैं, 12वीं के बाद कौन सा कोर्स आपके लिए बेहतर होगा, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

कई सारे ऐसे ही हुआ है, जो की एमबीबीएस बीडीएस या फिर बा एसएमएस इत्यादि, जैसे कोर्सेज में दाखिला नहीं करवा पाते हैं | इसके अलावा भी मेडिकल में कई सारे ऐसे क्षेत्र जहां पर कि आप सभी आसानी से अपना करियर बना सकेंगे और अच्छी खासी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं | इसके बारे में हमने आप सभी को इस आर्टिकल में नीचे विस्तार से बताया है |

Difference Between D Pharma And B Pharma

क्या है D Pharma & B Pharma ?

  • ऐसे सभी स्टूडेंट जो की फार्मेसी के क्षेत्र में अपनी करियर को बनाना चाह रहे हैं | वे सभी 12वीं की कक्षा पास करने के बाद आसानी से मेडिकल के क्षेत्र में डी फार्मा और बी फार्मा इत्यादि, जैसे कोर्स को करके इस क्षेत्र में अपने करियर को एक बेहतरीन दिशा दे सकते हैं । 
  • D Pharma का फुल फॉर्म Diploma In Pharmacy है, जिसे करने के बाद आप सभी को फार्मेसी के क्षेत्र में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दे दिया जाता है |
  • B Pharma का फुल फॉर्म Bachelor In Pharmacy होता है | इस कोर्स को करने के बाद आप सभी को बैचलर की डिग्री दे दी जाती है | जिसके बाद आप सभी फार्मेसी के जैसे मैं अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं ।

What Is The Difference Between D Pharma And B Pharma 

D Pharma B Pharma
डी फार्मा का कोर्स करने के लिए आप सभी को 2 साल का समय देना होता है ।बी फार्मा के कोर्स करने में आप सभी को कम से कम 3 वर्षों का समय लग जाता है |
इस कोर्स को करने वाले युवा कम से कम 12वीं कक्षा पास होने चाहिए | जिसके बाद में वे सभी इस कोर्स को कर सकते हैं |इस कोर्स को करने वाले युवा कम से कम 12वीं कक्षा पास होने चाहिए | जिसके बाद में वे सभी इस कोर्स को कर सकते हैं |
डी फार्मा कोर्स करने के लिए आपका 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ सब्जेक्ट के साथ पढ़ाई होना अति आवश्यक है और इसके साथ ही आपका 12वीं कक्षा में काम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।बी फार्मा करने के लिए छात्र का 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी कोर्स की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए और यहां पर पढ़ाई करने के लिए किसी भी प्रकार की न्यूनतम अंक की जरूरत नहीं होती है ।

पढ़ाई पढ़ने के लिए कितनी फीस देनी होती है ?

  • अगर आप सभी इन दोनों ही कोर्सेस को सरकारी कॉलेज से करते हैं, तो आप सभी को तकरीबन ₹10000 से लेकर 20 हजार रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है, जो कि आपको हर साल अलग-अलग करके देना होता है । 
  • अगर आप इन कोर्सेस को किसी प्राइवेट या फिर निजी कॉलेज से करते हैं, तो आप सभी को इसकी पढ़ाई को करने के लिए ₹20000 से लेकर ₹40000 तक की फीस देनी पड़ सकती है । 

कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिल सकती है ?

  • अगर आप सभी डी फार्मा और बी फार्मा का कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं, तो इसके बाद आप सभी आसानी के साथ महीने के ₹60000 से लेकर 80 हजार रुपए तक की कमाई कर पाएंगे |
  • और इसके साथ ही समय के साथ आप सभी की सैलरी लगातार बढ़ती ही जाती है । 

कौन सा विकल्प है आपके लिए अच्छा ?

  • अगर आप सभी यह बात सोच रहे हैं, कि डी फार्मा या फिर बी फार्मा में से कोई एक कोर्स बहुत ही बेहतरीन होता है, तो ऐसा कुछ भी नहीं है | बल्कि आप इन दोनों कोर्स में से किसी एक को भी चयन कर सकते हैं | दोनों पुरुषों का चयन आप सभी की रुचि योग्यता और आप किसी और अपनी करियर को बढ़ाना चाहते हैं | इस पर निर्भर करता है, आप इन बातों को ध्यान में रखते हुए अपने लिए एक बेहतर कोर्स की तलाश कर सकते हैं और अपनी करियर को सिक्योर कर सकते हैं ।

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Join Our Telegram Group Click Here 
Official Website Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को What Is The Difference Between D Pharma And B Pharma के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- D Pharma और B Pharma मैं कौन-कौन सी विभिन्नताएं हैं, 12वीं के बाद कौन सा कोर्स आपके लिए बेहतर होगा, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें |

📢 Join Our Social Channels
WhatsApp Channel
Daily Updates
Join
Telegram Channel
Job Alerts
Join
YouTube Channel
Video Guides
Subscribe
Instagram Page
Short Reels
Follow

Leave a Comment

Recent Post

Follow On

🔔 Join Our Channels
WhatsApp
Join
Telegram
Join
YouTube
Join
Instagram
Join