Indian Navy Tradesman Syllabus 2023 PDF Download – इंडियन नेवी ट्रेडमैन कि Exam Syllabus के बारे में, ऐसे करें तैयारी

Indian Navy Tradesman Syllabus: हेल्लो दोस्तों हम आप लोगों का अपने इस आर्टिकल में तहेदिल से स्वागत करते है l हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताना चाहते हैं कि, अगर आपका भी सपना भारतीय सेना में अपने सेवाएं प्रदान करनी है। तो आपके लिए भारतीय नौसेना की तरफ से इंडियन नेवी ट्रेडमैन मेट की बहाली निकाली गई है। अगर आप भी इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इसकी भर्ती परीक्षा को पास करना होगा। इस परीक्षा की पूरी सिलेबस की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे।

आपको बता दे की,  Indian Navy Tradesman 2023 Exam Syllabus के साथ ही साथ हम आपको परीक्षा के पूरे Exam पैटर्न और पूरी सिलेबस के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। जिससे कि आप आसानी से इस भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी कर सकें और इसमें सफलता प्राप्त कर सके। इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा जरूर पढ़ें।

अन्त, आर्टिकल के अंत में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल को प्राप्त कर सके।

Read AlsoSSC CGL Syllabus 2023 Revised In Hindi Both Tier 1 And Tier 2 Exam: Check The Subject-Wise Syllabus, Exam Pattern And Download PDF 

दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

Indian Navy Tradesman Syllabus –  संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल का नाम Indian Navy Tradesman Syllabus 
आर्टिकल का प्रकार Exam Syllabus 
विभाग का नाम  भारतीय जल सेना 
आर्टिकल का विषय इंडियन नेवी ट्रेड्समैन 2023 के सिलेबस की जानकारी
पद का नाम Tradesman Mate
परीक्षा प्रश्न की भाषाएं  हिंदी और अंग्रेजी भाषा में
संपूर्ण जानकारी कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

इंडियन नेवी ट्रेडमैन कि Exam Syllabus के बारे में, ऐसे करें तैयारी

दोस्तों, अगर आप भी एक युवा है, और आप भी भारतीय सेना में जाकर अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। तो भारतीय नौसेना के तरफ से नौसेना ट्रेडमैन मेट के बहाली निकल गई है। जिसमें किया अपना कैरियर बना सकते हैं। इसमें भर्ती परीक्षा से जुड़ी सिलेबस की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से है-

Indian Navy Tradesman का Exam Pattern क्या है?

विषय का नाम    अधिकतम अंक 
General intelligence and Reasoning. 25
General English and Comprehension. 25
Numerical Aptitudes / Quantitative Ability. 25
General Awareness. 25
  कुल अंक  100 अंक 
परीक्षा का समय अवधि  2 घंटा

विषय के अनुसार किन-किन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे?

विषय का नाम  सिलेबस का विवरण
General intelligence and Reasoning.
  • Mathematical operations, 
  • Series,
  • Odd one out,
  • Logical Venn Diagrams,
  • Analogy,
  • World Based Problems,
  • Problems solving,
  • Drawing Inference,
  • Coding-Decoding
  • Non-Verbal Reasoning, etc.
General English and Comprehension. यह परीक्षा क्षेत्रीय स्तर पर उम्मीदवार की अंग्रेजी भाषा की समझ का भी आकलन करेगी.

  • Vocabulary grammar 
  • Sentence structure,
  • Synonymous,
  •  antonyms,
  • Comparisons and its correct usage etc.
Numerical Aptitudes / Quantitative Ability. इस स्वांद में संबंधित समस्याओं पर प्रश्न शामिल होंगे.

  • Number system, 
  • Time and work, 
  • Mensuration, 
  • Ratio and Proportion,
  • Average, 
  • Profit and loss discount percentage 
  • Time and distance 
  • simple and compound interest, 
  • statistical chart 
  • Trigonometry,
  •  Geometry, etc.
General Awareness. इस स्वांद में विशेष रूप से भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित समस्याओं पर प्रश्न शामिल होंगे.

  • Sports,
  • History culture, 
  • Geography,
  • Physics,
  • Chemistry,
  • Computer science, Environmental science,
  • Economics,
  • Current Events,
  • General policy including Indian constitution and scientific research etc.
  • यह प्रश्न ऐसे होंगे जिनके लिए किसी भी विषय के विशेष अध्ययन की आवश्यकता नहीं होगी।

अतः इस प्रकार आप विषय के अनुसार पूरे एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस की जानकारी प्राप्त करके इस भर्ती परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकते हैं। और इस नेवी ट्रेडमैन भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक 

Join Telegram Group  Click Here 

सारांश:- हमने आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी लोगों को Indian Navy Tradesman 2023 Exam Syllabus के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की हैं और हमें उम्मीद है कि, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से Indian Navy Tradesman 2023 के Exam Pattern & Syllabus की जानकारी को विस्तार पूर्वक देख सकते हैं l यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो, आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें और साथ ही साथ किसी भी प्रकार के अतिरिक्त जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल जरूर करें। ताकि इस प्रकार की New Update सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे Website को चेक करते रहे l

FAQ’s – Indian Navy Tradesman 2023 Exam Pattern & Syllabus

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”Q1):- भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन मेट 2023 के लिए Exam Pattern क्या है?” answer-0=”Ans- भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन पाठ्यक्रम 2023: परीक्षा पैटर्न और विवरण परीक्षा की कुल समय अवधि 120 मिनट है। परीक्षा के पेपर में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और संबंधित ट्रेड/फील्ड में अवेयरनेस जैसे विषय शामिल होते हैं।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Q2):- नेवी ट्रेड्समैन का सिलेबस क्या है?” answer-1=”Ans- नौसेना ट्रेड्समैन सिलेबस में चार विषय शामिल हैं यानी जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस। नीचे भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन का विस्तृत पाठ्यक्रम दिया गया है। ” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment