Job SMS Message Fraud – लाखों रुपए महीने की नौकरी का झांसा देकर बैंक खाते को किया जा रहा है खाली जाने क्या है पूरी वारदात ?

Job SMS Message Fraud

Job SMS Message Fraud:- नमस्कार दोस्तों हमारे इस नए आर्टिकल में आपका तहे दिल से हार्दिक स्वागत है | आज हम आपको अपनी इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं  |जॉब एसएमएस मैसेज  फ्रॉड से जुड़ी सभी जानकारी |क्या आपको कोई ऐसा मैसेज मिला है जिसमें आपको 50000 से लेकर 80000 की नौकरी मिलने की खबर दी गई है | यदि हां तो आपको इस मैसेज को पाकर खुश होने के बजाय इस प्रकार के सभी मैसेज से सावधान हो जाना चाहिए | क्योंकि ठगों की नजर आप पर पढ़ चुकी है और आपकी एक गलती की वजह से आपके बैंक खाते को चूना लगाया जा सकता है | इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में जॉब एसएमएस मैसेज  फ्रॉड के बारे में बताएंगे | आपको बता दें कि कभी भी आपको किसी भी नंबर से आकर्षक नौकरी देने का लालच देने वाला संदेश प्राप्त हो और मैसेज में कोई लिंक हो तो उस पर भूलकर भी क्लिक ना करें इससे आपकी कोई जानकारी मांगी जाती है तो ना दें और OTP , एटीएम पिन, सीवीवी नंबर किसी की जानकारी बिल्कुल ना दें |

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –Labour Card Se Ayushman Card Kaise Banaye: लेबर कार्ड कैसे बनाए 2023 जाने बेहद आसान प्रक्रिया ?

दोस्तों Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

Job SMS Message Fraud-संक्षिप्त विवरण 

आर्टिकल का नाम Job SMS Message Fraud
आर्टिकल के प्रकार लेटेस्ट अपडेट
आर्टिकल के विषय जॉब s.m.s. मैसेज फ्रॉड कैसे होता है
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

Job SMS Message Fraud

लाखों रुपए महीने की नौकरी का झांसा देकर बैंक खाते को किया जा रहा है खाली जाने क्या है पूरी समस्या ?

 आप सभी जानते हैं कि भारत में बेरोजगारी की मार कितनी बुरी तरह से बढ़ रही है और दूसरी तरफ से विपरीत समय में बेरोजगार युवाओं एवं नागरिकों को साथ खिलवाड़ किया जाता है | क्योंकि उन्हें नौकरी का झांसा देकर बैंक खातों को खाली किया जा रहा है| इसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे |

Job SMS Message Fraud का मामला क्या है ?

  • आज के समय में किसी के लिए भी नौकरी पाना मुश्किल और उसका डी बन चुका है | क्योंकि ऊंची और बड़ी डिग्री लेने के बाद भी नौकरी मिलने की कहीं से कोई गारंटी नहीं रहती है |
  •  लेकिन इसी विपरीत स्थिति का लाभ धोखेबाज ठगों द्वारा खूब बेहतर तरीके से उठाया जाता है क्योंकि यह अति संवेदनशील मौके पर आपको आकर्षक नबियों का झांसा देकर आपको ना केवल थकते हैं बल्कि आपके बैंक खाते को भी खाली कर देते हैं |

 Job SMS Message Fraud कैसे किया जाता है जाने स्टेप बाय स्टेप |

  • सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर पर अनजान नंबर से एक संदेश भेजा जाता है | जिसे कहा जाता है कि बधाई हो इसलिए मल्टीनेशनल कंपनी में आपका इस पद पर सिलेक्शन हो चुका है और वेतन के तौर पर आपको प्रतिमा पूरे 50,000 से लेकर ₹80000 का वेतन दिया जाएगा |
  •  आप कंपनी के बारे में जानते हैं नहीं आपने कभी कंपनी की नौकरी के लिए अप्लाई किया है | लेकिन फिर भी आपको बताया जाएगा कि कंपनी में आपका सिलेक्शन हो चुका है आपका इंटरव्यू भी संपन्न हो चुका है और सिर्फ आपको हमारी कंपनी के देख के बात करनी होगी जिसके बाद आपका डायरेक्ट जॉइनिंग हो जाएगा, और आप की प्रतिमा पूरे 50,000 से लेकर ₹60000 वाले नौकरी लग जाएगी |
  •  मैसेज में आपको लिंक दिया जाता है जिस पर आपको क्लिक करने के लिए कहा जाता जिसके बाद यह लिंक सीधे आपके व्हाट्सएप चैट में रीडायरेक्ट करते हैं जहां पर आपको बताया जाता है कि कंपनी के हेड द्वारा भी आपका सिलेक्शन कर लिया गया है और अब आप को बधाई दी जाती है |
  •  सभी तरह की मुबारकबाद देने के बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर आपसे सभी दस्तावेज मांगे जाते हैं साथ ही आपके बैंक खाते में प्रति माह 50000 से लेकर ₹60000 को सीधे बैंक खाते में जमा करने के लिए आपको अपने सभी बैंक डिटेल देने के लिए कहा जाता है |
  •  इसके बाद वेरिफिकेशन के नाम पर आपको मिलता है जिसे वह आप से प्राप्त कर लेते हैं |
  •  मैं आपको कंपनी के तरफ से नहीं बल्कि सीधे बैंक के तरफ से संदेश मिलता है कि आपका करंट अकाउंट बैलेंस जीरो है |

Job SMS Message Fraud से बचने के लिए क्या करें ?

हम सभी बेरोजगार युवाओं व नागरिकों को बताना चाहते हैं | कि जब आपको किसी भी माध्यम से जॉब एसएमएस मैसेज सेंड का संदेश मिले तो सबसे पहले आप इस मैसेज को रिपोर्ट अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें और इसके बाद आप इस मैसेज को तुरंत डिलीट करें ताकि आप इस फर्जीवाड़े का शिकायत ना बन सके |

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Join Telegram Group Click Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष :- आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए बताया कि आप किस तरह से Job SMS Message Fraud  बच सकते हैं | बेरोजगार युवा एवं नागरिकों को जॉब s.m.s. मैसेज फंड का शिकार ना होना पड़े | इसके लिए हमने आपको पूरी मामले की विस्तृत जानकारी प्रदान की ताकि आप इस तरह की किसी भी वारदात से बच सकें | कोई भी आपके बैंक बैलेंस को जीरो ना कर सके इस तरह की बहुत ही महत्वपूर्ण और बेहतरीन जानकारियां हमने आपको सरल से सरल आसान से आसान भाषा में अपने इस आर्टिकल के जरिए प्रदान की ताकि आपको भविष्य में किसी भी फ्रॉड होने से आप बच सकें | अगर हमारे इस आर्टिकल से आपको किसी भी प्रकार का कोई लाभ प्राप्त हो तो हमें कमेंट और शेयर जरूर करें धन्यवाद |

FAQ’s:-Job SMS Message Fraud

Q1):- मुझे नौकरियों के बारे में  स्पैम ग्रंथ  क्यों मिल रहे हैं ?

Ans:-  क्या आपको नीले रंग से नौकरी की पेशकश का टैक्स मिल रहा है ? ध्यान रहे यह शायद एक घोटाला है ऐसे में जनता को एसएमएस के माध्यम से प्रसारित होने वाले रोजगार संबंधित घोटालों के बारे में चेतावनी दे रहा है इस घोटाले को इस कथित नई नौकरी के लिए आवेदन करते समय आपको पैसा या व्यक्तिगत जानकारी सौंपने के लिए तैयार किया गया है |

Q2):- Job SMS Message Fraud क्या है ?

Ans:-  इस तरह के वारदात को हम जॉब s.m.s. मैसेज फ्रॉड भी कर सकते हैं | इस वारदात में आपको एक एसएमएस प्राप्त होता है | कि आपको एक बहुत ही multi-task नेशनल कंपनी में आपका जॉब लग गया है | आपकी सैलरी 50000 से rs.80000 है उसके बाद आपको एक s.m.s. भेजा जाता है जिससे s.m.s. में आपको अपने पर्सनल डिटेल देने के लिए कहा जाता है अगर आपने इस तरह की किसी भी गलती और एसएमएस को क्लिक किया तो आपका बैलेंस कट जाएगा बैंक अकाउंट से और अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गए कल को अंत तक जरूर पढ़ें | 

 

📢 Join Our Social Channels
WhatsApp Channel
Daily Updates
Join
Telegram Channel
Job Alerts
Join
YouTube Channel
Video Guides
Subscribe
Instagram Page
Short Reels
Follow

Leave a Comment

Recent Post

Follow On

🔔 Join Our Channels
WhatsApp
Join
Telegram
Join
YouTube
Join
Instagram
Join