LNMU UG Spot Admission 2022

LNMU UG Spot Admission 2022 : LNMU UG Part 1 Spot Admission 2022 – आवेदन शुरू

LNMU UG Spot Admission 2022

LNMU UG Part 1 Spot Admission 2022 :- यदि आप भी प्रथम चयन सूची व द्वितीय चयन सूची में दाखिला लेने से चूक गए हैं तो हम आपको पुनः सुनहरा अवसर देने जा रहे हैं क्योंकि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों पर दाखिला हेतु स्पॉट एडमिशन को लेकर न्यू अपडेट जारी किया गया है जिसकी पूरी जानकारी विस्तारित रूप से हम आपको इस लेख में प्रदान करने जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

LNMU UG Part 1 Spot Admission 2022 :- आपको बताते चलें कि एलएनएमयू यूजी स्पॉट ऐडमिशन 2022 के तहत स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया को 22 अक्टूबर 2022 से शुरू किया जा रहा है जिसमें आप सभी विद्यार्थी पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत के अनुसार दाखिला प्राप्त कर सकते हैं और अपने मनपसंद पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसके और कुछ विशेष बातें हैं |

LNMU UG Spot Admission 2022 : LNMU UG Part 1 Spot Admission 2022 – आवेदन शुरू

LNMU UG Spot Admission 2022

LNMU UG Spot Admission 2022 हेतू महत्वपूर्ण जानकारियाँ संक्षेप में

Article

LNMU UG Spot Admission 2022

University  Lalit Narayan Mithila University  (LNMU)
Cousre  BA, B.Com & B.Sc
Session  2022-25
Category Spot  Admission
Spot Admission Status 17 अक्टूबर  से  22 अक्टूबर 
Apply Mode Online Mode
 Portal Link Click Here

LNMU UG Spot Admission 2022 भर्ती न्यूज :-

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी कि हमारे सभी विद्यार्थी जो कि स्पॉट एडमिशन में नामांकन लेना चाह रहे हैं या फिर इंतजार कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी है कि न्यू अपडेट जारी कर दिया गया है जिसके सभी मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार हैं |

  • स्पॉट ऐडमिशन में कौन कौन ले सकता है नामांकन ?
  1. इस स्पॉट एडमिशन में वे सभी छात्र छात्राएं नामांकन ले सकते हैं जिनका चयन प्रथम सूची द्वितीय सूची में नहीं हुआ है |
  2. वैसे सभी विद्यार्थी जिनका चयन प्रथम सूची द्वितीय सूची में हो गया था लेकिन फिर भी जिन्होंने नामांकन नहीं ले पाया वैसे हमारे सभी छात्र-छात्राओं का इस ऐड स्पॉट एडमिशन में नामांकन ले पाएंगे |
  • स्पॉट ऐडमिशन में दाखिला प्रक्रिया हेतु निर्धारित तिथि
  1. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में ऑन स्पॉट नामांकन के तहत दाखिला प्रक्रिया को 22 अक्टूबर 2022 से शुरू किया जाएगा |
  2. हमारे हुए सभी विद्यार्थी जिनका चयन प्रथम सूची व द्वितीय सूची में नहीं हुआ था या फिर जो चयन होने के बाद भी नामांकन नहीं ले पाए थे वैसे हमारे सभी विद्यार्थियों को 17 अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर 2022 तक ऑन स्पॉट नामांकन हेतु आवेदन कर पाएंगे |

 

महत्वपूर्ण तिथि :-

  • आवेदन प्रारंभ तिथि: 26-06-2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 10-08-2022
  • आवेदन की अवधि 100/- रुपये के विलंब से जुर्माने के साथ: 11-15 अगस्त 2022
  • स्पॉट एडमिशन  प्रारंभ तिथि : 17 अक्टूबर  से  22 अक्टूबर 

आवेदन शुल्क :-

  • Application Fee
  • General/ OBC – Rs.400/-
  • SC/ ST – Rs.400/-
  • साथ ही आपको बता दे की ये सभी भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से होगी।आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) के माध्यम से करें।

पद हेतू अर्हता (Eligibility):-

कला स्नातक: बीए
विज्ञान स्नातक: बीएससी
बैचलर ऑफ कॉमर्स: बी.कॉम

  • BA (Honours:-Inter Passed with 45% or equivalent
  • B.Sc (Honours:-Inter Science Passed with 45% or equivalent
  • B.Com (Honours:-Inter Passed with 45% or equivalent

LNMU UG Spot Admission 2022 Required Documents :-

  • Class 12th (Intermediate) Mark Sheet
  • Class 12th (Intermediate) Original Certificate
  • Category Certificate (if applicable)
  • Character Certificate from the passed School/College.
  • Migration (Transfer) Certificate
  • Income Certificate
  • Admission Hall Ticket
  • 2 Passport Size Photograph.

How To Apply LNMU UG Spot Admission 2022 ?

  • बीए, बीएससी, बीकॉम के स्नातक पाठ्यक्रम में स्नातक भाग 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों को मूल प्रक्रिया का पालन करना होगा जो नीचे दी गई है।
  • पहला चरण: LNMU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी प्रदान करके खुद को पंजीकृत करें।
  • दूसरा चरण: विवरण भरना: – फ़ील्ड भरकर आवेदन पत्र भरें।
  • तीसरा चरण: आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन।
  • चौथा चरण: स्पॉट प्रवेश आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • कॉलेजों में जाएं और एक फॉर्म जमा करें जहां (किस कॉलेज में) आप प्रवेश चाहते हैं।
Useful Links
Apply For UG Spot Admission
Click Here
 Download Official Information
Click Here
Join Our Telegram Channel
Click Here
Official Website Click Here

FAQ’s LNMU UG Spot Admission 2022

प्रश्न : LNMU UG Spot Admission 2022 कौन कौन अप्लाई कर सकता हैं  ?
उत्तर : वैसे छात्र छात्राएं जिनका नाम 1st ,2nd और 3rd मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया हैं | 
प्रश्न : LNMU UG Spot Admission 2022 के लिए आवेदन ऑफलाइन होगा या ऑनलाइन ?
उत्तर :ऑनलाइन 
प्रश्न : LNMU UG Spot Admission 2022 में कौन सा कॉलेज मिलेगा ?
उत्तर : जिस भी कॉलेज में आप चाहते हैं पर वंहा आपको सब्जेक्ट कॉलेज के आधार पर मिलेगा आपके मन के मुताबिक नहीं | 

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join