New PF Withdrawal Rule-PF खाता धारको के लिए धमाकेदार खुशखबरी, अब 30% की जगह पर देना होगा केवल 20% का TDS?

New PF Withdrawal Rule

New PF Withdrawal Rule:- PF से नए नियमों के द्वारा पैसा निकासी की सुविधा : यदि आप भी एक पी.एफ खाता धारक है और पी.एफ खाते निकासी से राशि पर लगने वाले TDS से परेशान है | तो आम बजट 2023 आपके लिए धमाकेदार खुशखबरी लेकर आया है, जिसके तहत ना केवल आपको पी.एफ खाते में समय से पहले निकासी की सुविधा प्रदान की गई है, बल्कि आपको TDS मे भी राहत दिया गया है और इसीलिए हम आपको इस लेख में PF से पैसे निकालने के नए नियमों के बारे में बताएंगे।

जैसे की ,हम आपको बता दें की, इस लेख में हम आपको पी.एफ से नए नियमों के द्वारा पैसा निकासी की सुविधा के बारे में पूरी जानकारी के साथ ही साथ अलग अलग तरीके से बताएं पी.एफ अकाउंट बैलेंस चेक करने के बारे में भी बताएंगे | जिससे कि आप सभी आसानी से अपना – अपना पी.एफ बैलेंस को चेक कर सके और इसका लाभ उठा सकें।

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also Punjab National Bank Mudra Loan Apply : मात्र 59 मिनटो में मुद्रा योजना के तहत पायेे मनचाहा लोन, ऐसे करें आवेदन

 PF से नए नियमों के द्वारा पैसा निकासी की सुविधा को – Highlights

विषय का नाम Employee’s – Provident Fund (EPFO)
पोस्ट का नामNew PF Withdrawal Rule
पोस्ट का प्रकारlatest update 
Detailed information about- New PF Withdrawal Rule?Mentioned in the Article so, please read the Article completely. 
Mode of PF Account Balance Check Online and Offline (As per your choice) 
Detailed information of PF Account Balance check? Mentioned in the Article so,please read the Article completely. 

New PF Withdrawal Rule

 पी.एफ खाताधारकों के लिए धमाकेदार खुशखबरी अब 30% की जगह पर देना होगा केवल 20% का TDS – New PF Withdrawal Rule?

हम इस लेख की मदद से,आप सभी  पी.एफ खाता धारकों को आम बजट 2023 के तहत जारी न्यू अपडेट के बारे में बताना चाहते हैं जो कि , इस प्रकार से है –

आम बजट 2023 से मिलेगा देश के सभी पी.एफ खाताधारकों को बड़ा तोहफा?

  • Employees – Provident Fund (EPFO) के आप सभी लाभार्थी जोकि लगातार बढ़ते TDS Deduction से परेशान थे उन्हें सरकार के तरफ से पेश की गई आम बजट 2023 के तहत बड़ी राहत एवं लाभ प्रदान किया गया है और 
  • आपको बता दें कि, यदि आप निश्चित अवधि से पहले पीएफ खाते से पैसा निकालते हैं तो आप पर लगने वाला TDS में आपको छूट दी जाएगी।

आम बजट 2023 में पी.एफ निकासी को लेकर क्या बड़ा बदलाव किया गया है?

  • 1 फरवरी, 2023 को वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा पी.एफ खाता से निकासी को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है |
  •  इस नए नियमों के अनुसार वैसे भी पीएफ खाता धारक जो कि 5 साल से पहले ही पी.एफ से निकासी करते हैं उन्हें पहले इस निकासी के लिए पूरे 30% का TDS देना होता था
  • लेकिन इसमें बदलाव के अनुसार, अब आपको 5 साल से पहले ही पी.एफ खाते से निकासी करने पर केवल 20% TDS देना होगा आदि।

आम बजट 2023 में घोषित नए नियम को कब से लागू किया जाएगा

  • साथ ही साथ हम आपको बता दें कि, आम बजट 2023 में पी.एफ जो बड़ा बदलाव किया गया है, उसे 1 अप्रैल 2023 से लागू किया जाएगा आदि। 

अन्तइस प्रकार हमने आपको विस्तार से गाड़ी की हुई न्यू अपडेट के बारे में बताया है ताकि आप सभी पी.एफ खाता धारक इस न्यू अपडेट का पूर्णता लाभ प्राप्त कर सकें l

पी.एफ अकाउंट चेक करना हुआ अब और भी आसान, इन 4 तरीकों से मिनटों में चेक करें अपना पी.एफ बैलेंस – PF Account Balance Check 

हम इस लेख के माध्यम से आप सभी कर्मचारियों को PF Account Balance Check विस्तार से करने के चार अलग-अलग उपायों के बारे में बताएंगे जो कि, आपको आपके पी.एफ बैलेंस को चेक करने में मदद करेगी जो कि, इस प्रकार से है –

SMS Method का प्रयोग करके अपना PF Account Balance कैसे check करें?

  • आप सभी कर्मचारी जो कि अपने अपने PF Account Balance Check को चेक करना चाहते हैं वह बिना किसी दौड़ भाग के सीधे इस मोबाइल नंबर – 7738299899 पर SMS भेजकर अपना पी.एफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Miss Call Method का प्रयोग करके अपना PF Account Balance कैसे Check करें?

  • आप सभी कर्मचारियों को केवल एक Miss Call करके भी घर बैठे बैठे आप अपना पी.एफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं जैसे जिसके लिए आप सभी कर्मचारियों को 011 22901406 पर Miss Call करना होगा जिसके बाद आपको आपके पी.एफ अकाउंट मैं उपलब्ध बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

New PF Withdrawal Rule

Umang Portal की मदद से अपना PF Account Balance कैसे Check करें?

  • इस चौथे व अंतिम उपाय की पूरी जानकारी हम क्रमबद्ध तरीके से ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी भी हम आपको इस लेख में, बताएंगे इसके लिए आपको इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें जिससे कि, इसमें बताई गई पूरी जानकारी आपको समझ आ सके, और अपना PF Account Balance आसानी से Check कर सके।

अन्त , इस प्रकार हमने आपको विस्तार से PF Account Balance Check करने के 4 अलग-अलग तरीकों के बारे में जानकारी दी जिससे कि, आप सभी आसानी से अपने PF Account Balance Check कर सकते हैं।

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –PMMY Mudra Loan Online Apply :- मुद्रा लोन 2023-  कैसे मिलेगा जानेरजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

Step By Step Online Process of PF Account Balance Check?

वे सभी कर्मचारी जो कि, अपने-अपने PF Account Balance  को Check करना चाहते हैं उन्हें इन नियमों का पालन करना होगा जो कि इस प्रकार से हैं –

  • PF Account Balance Check करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website के होम पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा |

New PF Withdrawal Rule

  • होम पेज पर आने के बाद आपको Service टैब मिलेगा जिसमें आपको For Employee’s  विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा ,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको  Service टैब में ही Member Passbook विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  •  क्लिक करते ही आपके सामने इसका एक नया पेज खुल जाएगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

New PF Withdrawal Rule 

  • अब आपको यहां पर अपना Universal Account Number / UAN Number टाइप करना होगा और Password दर्ज करना होगा व
  • अन्त में, आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप आसानी से अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे आदि। उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप सभी कर्मचारी आसानी से अपना – अपना PF Account Balance Check कर पाएंगे और इसका लाभ ले पाएंगे।

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक 

Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Quick LinksMember PassbookActivate UAN

Know your UAN

 FAQS – New PF Withdrawal Rule 

Q1.):- कैसे हम अपने PF का 100% निकासी कर सकते हैं?

Ans):- आपको EPFO Website पर जाना होगा और अपना UAN (Universal Account Number), Password और Captcha दर्ज करना होगा l फिर आप ‘Online Service Tab’ पर क्लिक करें और विकल्पदावे (Form 31, Form 19, Form 10C, Form 10D)” चुने। अपने पी.एफ खाते से लिंक किए गए अपने बैंक खाता नंबर दर्ज करें और ‘ Verification ‘ पर क्लिक करें।

Q2.):- क्या हम किसी भी समय पी.एफ राशि वापस ले सकते हैं?

Ans):- आप किसी भी समय अपनी EPF राशि वापस ले सकते हैं और जब भी आपको उपचार की आवश्यकता होती है अधिकतम राशि जिससे वापस लेने की अनुमति है, वह या तो कर्मचारी का हिस्सा या मजदूरी के 6 गुना है, जो भी मूल से कम है।

 

📢 Join Our Social Channels
WhatsApp Channel
Daily Updates
Join
Telegram Channel
Job Alerts
Join
YouTube Channel
Video Guides
Subscribe
Instagram Page
Short Reels
Follow

Leave a Comment

Recent Post

Follow On

🔔 Join Our Channels
WhatsApp
Join
Telegram
Join
YouTube
Join
Instagram
Join