PM Kisan Correction Kaise Kare: लाभार्थी घर बैठे बदल सकते हैं बैंक खाता, आधार नंबर और नाम, जाने पूरी प्रक्रिया

PM Kisan Correction Kaise Kare: नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में तहे दिल से स्वागत है।आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को PM Kisan Correction Kaise Kare के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे। जिसमे, हम आप सभी को PM Kisan Correction , इत्यादि के बारे में बताएंगे।  इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। PM Kisan सम्मान Yojana के तहत लाभार्थियों किसानों को साल में 3 बार सम्मान राशि दी जाती है. एक किस्त 2,000 रुपये की होती है. इस तरह कुल मिलाक6,000 रुपये प्रति साल उन किसानों को मिलते हैं, जो इस Yojana के नियम और र्तें पूरी करते हैं. मोदी सरकार ने Yojana के तहत 13वीं किस्तें अभी तक जारी की हैं. परंतु Bank Account Number, Aadhar Number, नाम वगैहर कुछ ऐसी जानकारियां हैं, जिनके सही न होने के चलते किसानों का पैसा अटक जाता है. कई ऐसे भी Kisan हैं | जो नाम में परिवर्तन करना चाहते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं | तो यह काम घर बैठे Online हो सकता है. अब सबकुछ Update किया जा सकता है।

Bank Account, नाम, Aadhar Number आदि अगर गलत दर्ज है | तो उसे ठीक करने के लिए आप Online आवेदन कर सकते हैं. यह सेवा निशुल्‍क उपलब्‍ध है. नाम बदलने के लिए DBT एग्रीकल्चर Bihar Website ने प्रोसेस बताया है, कि कैसे आप अपना नाम एडिट कर सकते हैं।

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –SBI Mudra Loan 50000 Online Apply : बिना किसी दस्तावेज के 5 मिनट मे 50,000 का लोन, ऐसे करे फटाफट अप्लाई

दोस्तों Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

PM Kisan Correction Kaise Kare- संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल का नाम  PM Kisan Correction Kaise Kare
आर्टीकल का प्रकार  लेटेस्ट अपडेट 
पोस्ट डेट  20-03-2023
PM सम्मान निधि Yojana के पात्र कौन कौन हो सकते हैं PM-KISAN योजना
किसानों को पैसा कौन देता है केंद्र सरकार
परिवार में कितने सदस्यों को PM Kisan मिल सकता है परिवार के केवल एक सदस्य को ही 
Official Website  Click Here 

PM Kisan Correction Kaise Kare

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है और इसकी शुरुआत कब हुई थी ?

PM Kisanम्मान निधि Yojana की शुरुआत भारत के किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए की गई, PM Kisan सम्मान निधि Yojana के तहत देश के छोटे र सीमांत किसानों को शामिल किया गया है । लगभग देश के 14.5 करोड़ Kisan इस Yojana के लाभार्थी हैं । PM Kisan सम्मान निधि Yojana के तहत किसानों को र साल 2000 – 2000 की तीन Kist मिलती है

मैं पीएम किसान को कैसे अपडेट करें?

आपको अने साथ अपना Aadhar CardMobile Number लेकर CSC केंद्र जाना होगा। अगर आपका Mobile Number Aadhar से Link नहीं है तो पहले आको अपना Mobile Number जन सेवा केंद्र में जाकर इसे Aadhar से Link करवाना होगा। इसके बाद CSC सेंटर में आपका बायोमेट्रिक लिया जाएगा।

पंजीकरण से क्या सही है?

Registration किसी चीज को धिकारिक रूप से रिकार्ड करने की विधि है। प्राय: किसी चीज का Registration करने के पीछे अधिक अधिका प्राप्त करने, या मालिकाना हक की रक्षा के लिए किया जाता है क्योंकि नियम के अनुसार कोई भी चीज यदि वैधानिक रूप से उपयोग की जानी है तो उसका Registration होना ही चाहिए।

घर बैठे KYC कैसे करे?

Online Verifyरने के लिए संबंधित Bank की Website Login करना होता है। Website Login करने के बाद Online Verify विल्प पर जाना होता है। इके बाद सभी जरूरी जानकारी भरकर कागजातों की पीडीऍफ़ फाUpload करके Submit कर देना होता हैForm Submit होने के बाद आपका केवाईसी एक सप्ताह के भीतर हो जाता है

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी इसी प्रकार के आर्टिकल्स लगातार प्राप्त कर सकें।

Read Also –Bihar Bhumi Janki 2022 : अपनी जमीन के खाता ,खेसरा, जामाबंदी रसीद कैसे देखें

इस तरह करें नाम अपडेट

  • PM Kisan की Official Websitehttps://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां फॉर्मर कॉनर्र में चेंज बेनेफिशियरी नेम पर Option पर जाना होगा।
  • अब Aadhar Number और अन्य जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद Aadhar Deta बेस में Seva होने प आपसे नाम बदलने के लिए पूछेगा।
  • अगर डेटाबेस में Aadhar Seva नहीं है तो आपको जिला कार्यालय से संपर्क करना चाहिए।
  • अगले स्टेप में आपको Registration Number, Kisan का नाम, Mobile Number, उप जिला, गांव और आधार संख्या दिखाई देगी।
  • अब आपसे KYC के लिए पूछा जाएगा और KYC Update करने के लिए कहा जाएगा।
  • यहां आप अपना नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारी Aadhar के मुताबिक Update कर सकते हैं।
  • वहीं आगे की प्रक्रिया में Aadhar सिडिंग की जांच की जाएगी।
  • अगर Aadhar Bank से Link नहीं है तो इसे Link कराने के लिए निर्देशित किया जाएगा।

किस्त न आने पर यहां करें कॉल

दरअसल, इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13वीं किस्त जारी की, जिसमें लगभग 8 करोड़ से ज्यादा पात्र किसानों के Bank Account में 16 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा Paisa Transfer किए गए. इस बार जारी हुई 13वीं Kist के लाभ से अगर आप वंचित रह चुके हैं, तो ऐसे में आप कुछ Number पर कॉल करके मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप Helpline Number 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक 

पीएम किसान को कैसे अपडेट करें
Click Here 
UPDATION OF SELF REGISTERED FARMERS Click Here 
Join Telegram Group  Click Here 
Official Website  Click Here 

निष्कर्ष:- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को PM Kisan Correction Kaise Kare के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- PM Kisan Correction Kaise Kare और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है। अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर्स के साथ Share अवश्य करें।

FAQ’s:- PM Kisan Correction Kaise Kare

Q1):- अब आप घर बैठे कैसे करें KYC ?

Ans-KYC Online करने के दो तरीके हैं – आधार OTP और आधार आधारित बायोमेट्रिक KYC। आधार OTP एक व्यक्ति को KYC को मिनटों में आसानी से पूरा करने की अनुमति देता है जबकि Aadhar आधारित बायोमेट्रिक KYC में, व्यक्ति को KYC के लिए  Online आवेदन करना होता है और वह KRA घर / कार्यालय में बायोमेट्रिक Verifyvalid के लिए जाता है।

Q2):-PM Kisan के लिए कौन पात्र नहीं हैं ?

Ans- PM Kisan Yojana से किसे बाहर रखा गया है? PM-KISAN से बाहर किए गए लोगों में संस्थागत जमीन धारक, संवैधानिक पद धारण करने वाले Kisan परिवार, सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और राज्य या केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और सरकारी स्वायत्त निकाय शामिल हैं।

 

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment