Without RTO Driving Licence Online Apply 

Without RTO Driving Licence Online Apply: बिना RTO जाए Online बन जाएगा Driving License

Without RTO Driving Licence Online Apply 

Without RTO Driving Licence Online Apply : अगर आप भी चाहते हैं कि सिर्फ आधार कार्ड से RTO ऑफिस गए बिना ही,  न्यू Driving Licence बनवा है, तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें हमने आपको Without RTO Driving Licence Online Apply करने की पूरी जानकारी दी है। 

अब आप घर बैठे ही Without RTO Driving Licence Online Apply कर सकते हैं | इसके लिए आपकी आयु केवल 18 वर्ष है, या उससे अधिक है, तो आप सिर्फ आधार कार्ड की मदद से नए Driving Licence बनवा सकते हैं | इस लेख के अंत में हमने सभी महत्वपूर्ण में उपलब्ध कराई है जिसकी मदद से आप Driving Licence के लिए अप्लाई कर सकते हैं l

आप में से जो भी Without RTO Driving Licence Online Apply करना चाहते हैं, उन्हें यह लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ना  होगा जिससे कि, आप बिना RTO office गये ही Driving Licence के लिए ऑनलाइन अप्लाई  कर सकेंगे, जिसकी जानकारी हम विस्तार पूर्वक समझाने की कोशिश करेंगे, जिससे कि आप घर बैठे आसानी से अपना Driving Licence के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं l

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –Yes Bank Personal Loan 2023: मिलेगा 40 लाख का पर्सनल लोन, ब्याज दर भी सबसे कम, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

Important Link

Without RTO Driving Licence Online Apply – एक नजर 

Name of Ministry  Ministry of Road, Transport and Highway ( Gov. Of India) 
लेख का नाम Without RTO Driving Licence Online Apply
लेख का प्रकार Sarkari Yojana 
आवेदन की प्रक्रिया Online 
आयु सीमा Minimum Age- 18 years 
आवेदन का माध्यम Online 

Without RTO Driving Licence Online Apply 

Driving Licence क्या है? 

Driving Licence यह एक आधिकारिक दस्तावेज है जो कि हमें किसी भी तरह के गाड़ियों को चलाने की अनुमति प्रदान करती है। जिस प्रकार आप की पहचान के लिए आधार कार्ड हमारी जाति को प्रमाणित करने के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाया जाता है, उसी प्रकार Driving Licence हमें वाहन चलाने के लिए अधिकार प्राप्त करता है l बिना Driving Licence के आप वह नहीं चला सकते है l Driving Licence बनाने का जानकारी 2 स्टेप में होता है। पहले स्टेप में आपको Learning License के लिए अप्लाई करना है और 2 स्टेप में Driving Licence के लिए अप्लाई करना है और आपको हम इस लेख में Driving Licence के लिए आवेदन करने की सभी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताएंगे कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें।

Driving Licence Bihar New update 

  • सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से  Learning License के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • Aadhaar E KYC के माध्यम से Learning License और Driving Licence बनेगा।
  • Driving Licence बनवाने से पहले Learning License बनवाना होता है।
  • अब आपको Learning License बनवाने के लिए ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं है
  • Aadhaar Kyc के माध्यम से सारा Detect कर लेता है l

Driving Licence बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  •  पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड
  •  जन्म प्रमाण पत्र
  •  पासपोर्ट 
  •  हाई स्कूल मार्कशीट
  •  निवास प्रमाण पत्र
  •  पासपोर्ट साइज फोटो

इसके अलावा अन्य दस्तावेज

  • Driving Licence Apply Form (Driving Licence का आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए अपने राज्य के ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड करें)
  • 6 पासपोर्ट साइज फोटो (Learning License के लिए आवेदन देने समय) 
  • 1 पासपोर्ट साइज फोटो (Permanent Driving Licence के लिए आवेदन देने समय)

Driving Licence के लिए आवेदन शुल्क

  • यदि आप अन्य सर में रह रहे हैं तो वर्तमान पता प्रमाण के रूप में आप एक हलिया उपयोगिता बिल कॉपी के साथ किराया एग्रीमेंट के रूप में पेश कर सकते हैं, यह गैस बिल या बिजली बिल हो सकता है |
  • मेडिकल सर्टिफिकेट – फॉर्म 1 Aऔर  1  जो प्रमाणित सरकारी डॉक्टर द्वारा जारी किया जाना है,
  •  40 वर्ष से अधिक आयु के सभी संवेदक ओं के लिए, एक मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य है 

Driving Licence के लिए पात्रता

  • Driving Licence के  लिए आवेदन करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए l
  •  आपका शारीरिक और मानसिक फिटनेस : मोटर वाहन चलाने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।
  • प्रमाणित  करने के लिए एक चिकित्सा परीक्षा की आवश्यकता हो सकती है  कि आप ड्राइव करने के लिए फिट है । 
  • यातायात  कानूनों का ज्ञान : आपको  अपने  स्थान के यातायात कानूनों और नियमों की बुनियादी समझ होनी चाहिए l
  • Driving Licence के लिए आवेदन करने से पहले आपको लिखित परीक्षा पास करनी पड़ सकती है।
  • मोटर वाहन चलाने की क्षमता ; आपको ड्राइविंग टेस्ट पास करके मोटर वाहन को सुरक्षित रूप से चलाने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करना चाहिए।

Driving Licence Online Apply 2023: RTO जाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनबाने का लफड़ा हुआ ख़तम?

Driving Licence के प्रकार 

  • व्यक्तिगत वाहन Driving Licence : इस प्रकार का लाइसेंस किसी व्यक्ति को कार्य मोटरसाइकिल जैसी निजी वाहन चलाने की अनुमति  देता है।
  •  कॉमर्शियल Driving Licence : इस प्रकार का लाइसेंस किसी व्यक्ति को ट्रक या बस से   वाणिज्य  वाहन चलाने की अनुमति  देता है। 
  •  मोटरसाइकिल Driving Licence :   इस प्रकार का लाइसेंस एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल चलाने का अनुमति देता है। 
  • अस्थाई Driving Licence :  इस प्रकार का लाइसेंस कम समय के लिए जारी किया जाता है आमतौर पर जबआवेदकअपनी स्थाई Driving Licence के जारी होने की प्रतीक्षा कर रहा होता है । 
  • अंतरराष्ट्रीय Driving Licence:   इस प्रकार का लाइसेंस उन व्यक्ति को जारी किया जाता है, जो दूसरे देश में ड्राइव करना चाहते हैं,  पुलिस टॉप यह आमतौर पर एक सीमित समय अवधि के लिए वैध होता है, और व्यक्ति होम कंट्री Driving Licence के अतिरिक्त इसकी आवश्यकता हो सकती हैं l

Without RTO Driving Licence Online आवेदन की  प्रकिया 

  • Driving Licence Online Apply Without RTO  के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website के होम – पेज पर जाना होगा l
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Drivers/ Learning License का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा  l
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | जहां पर आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • राज्य का चयन करने के बाद आपको Without RTO Driving Licence Online का ऑप्शन मिलेगा | जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक  करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा।
  •  मांग जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने के बाद आपको आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
  • आपको समिति के विकल्प पर क्लिक करके इसकी रसीद को प्राप्त कर लेना होगा ,वह उसका प्रिंट आउट रख लेना होगा आदि। 

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –PMMY Mudra Loan Online Apply :- मुद्रा लोन 2023-  कैसे मिलेगा जानेरजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

Driving Licence के लिए Offline आवेदन कैसे करें? 

अगर आप भी अपना Driving Licence के लिए Offline माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं | इसके  लिए आप अपने नजदीकी RTO ऑफिस जाएंगे,  जहां पर आपको ऑफलाइन माध्यम से आवेदन देना होगा, मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज को सबमिट करनी होगी और आपको 7 से 10 दिन में Learning License उपलब्ध कराई जाएगी | जिससे आप ओरिजिनल लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आप अपने Driving Licence की एक प्रति अपने क्षेत्र में सड़क परिवहन प्राधिकरण (RTO) या परिवहन विभाग की Official Website से डाउनलोड कर सकते हैं | Driving Licence डाउनलोड करने की प्रक्रिया आपके स्थान के आधार पर विभिन्न हो सकती है | लेकिन आमतौर पर इसमें निम्नलिखित चरण शामिल होते हैं : 

  • अपने क्षेत्र में RTO या परिवहन विभाग की Official Website पर जाए l
  • Driving Licence डाउनलोड करने के विकल्प की तलाश करें, इस लाइसेंस ऑनलाइन सेवा या कुछ सामान लेवल वाले अनुभाग के अंतर्गत हो सकता है।
  • अपने खाते मैं प्रवेश करने के लिए संकेतों का पालन करें आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पते पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड का उपयोग करके  अपनी पहचान सत्यापित करने की आवश्यकता हो सकती है।
  • एक बार जब आप login हो जाते है, तो आपको अपनी ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी का उपयोग करने और अपने लाइसेंस की एक प्रति डाउनलोड करने में सक्षम होना चाहिए ।

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक 

Online services in this portal are available only for the States listed below Apply Now
Join us Telegram Click Here

FAQ’S –  Without RTO Driving Licence Online Apply

Q1.):- Driving Licence बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

Ans):- निवास प्रमाण पत्र पते का सबूत राशन कार्ड, पैन कार्ड, बिजली का बिल, जन्मतिथि का प्रमाण पत्र (आप अपने जन्म तिथि प्रमाण पत्र के लिए 10th का मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र दे सकते हैं)

Q2.):- Driving Licence बनवाने के लिए अधिकतम उम्र क्या है?

Ans):- इसके पहले नियम के मुताबिक वह भी 18 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान में मोटर यान नहीं चलाएगा। हालांकि कोई भी युवा 16 वर्ष की आयु का होने पर लाइसेंस बनवाकर 50 सीसी से कम इंजन क्षमता का मोटरसाइकिल चला सकता है। इस नियम के मुताबिक पूरे देश में 16 साल के युवा के आवेदकों के लाइसेंस बनाए जाते हैं।

 

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join