Women Schemes: सरकार ने दिया महिलाओं को FD सहित पूरे ₹ 25,000 रुपयो की आर्थिक सहायत

Women Schemes

Women Schemes

UP Women Schemes : आप में से जो भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक महिला श्रमिक हैं | तो यह योजना आपके लिए है | जिसे की उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की कल्याणकारी एवं महिला उत्थान कार योजना अर्थात के तहत मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना के बारे में बताया गया है | इससे जुड़ी सारी  जानकारी के लिए आपको हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक करना होगा।

इस लेख में हम आपको बता दें कि, Matritva Shishu Exam Balika Madad Yojana दान करने के लिए मांगे जाने वाली सभी दस्तावेजों एवं योग्यताओं के बारे में जानकारी देंगे, जिसके लिए आप को ध्यान पूर्वक इस लेख को पूरा पढ़ना होगा ताकि आप इस योजना का ज्यादा से ज्यादा आवेदन करके इसका लाभ ले सकते हैं | 

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –Yes Bank Personal Loan 2023: मिलेगा 40 लाख का पर्सनल लोन, ब्याज दर भी सबसे कम, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

Important Link

Women Schemes – एक नजर 

लेख का नामWomen Schemes
राज्य का नामउत्तर प्रदेश 
योजना का नामMatritva Shishu Exam Balika Madad Yojana 
बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
लेख का प्रकारSarkari Yojana 
योजना में कौन आवेदन कर सकता है?केवल उत्तर प्रदेश राज्य की महिला एवं पुरुष श्रमिक की आवेदन कर सकती है।
कितने रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी?पूरे ₹ 25,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी l
आवेदन प्रक्रियाOffline 
आवेदन का स्टेटस चेक करने की प्रक्रियाOnline 

Women Schemes

यूपी सरकार ने दिया गर्भवती महिलाओं को FD सहित पूरे ₹25000 रुपयों की आर्थिक सहायता,  ऐसे करें योजना में आवेदन – Women Schemes? 

उत्तर प्रदेश की रहने वाली सभी महिला श्रमिकों का अपने इस लेख महिला सशक्तिकरण विशेषांक में हम आपको Women Schemes अर्थात Matritva Shishu Exam Balika Madad Yojana के बारे में बताना चाहते हैं जिसके लिए, आपको इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा ताकि आप इस योजना की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक ले सके ।

आप सभी महिला श्रमिकों को बता दे की, Matritva Shishu Exam Balika Madad Yojana में आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसमें आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आप को आवेदन की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि, आप इस योजना का आसानी से लाभ ले सके |

Matritva Shishu Exam Balika Madad Yojana किन लाभों एवं फायदों की प्राप्ति होगी?

आपको इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों एवं फायदों के बारे में बता दें जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • मातृत्व हितलाभ में पंजीकृत पुरुष कामगारों को 6000 रुपए एकमुश्त दिया जाएगा
  • महिला कर्मकार को संस्थागत प्रसव की स्थिति में 3  माह के न्यूनतम वेतन के संतुलित धनराशि तथा ₹1000 चिकित्सा बोनस के रूप में दिया जाएगा,
  • महिला श्रमिक को गर्भपात होने की दशा में 6 सप्ताह के समतुल्य तथा नसबंदी कराए जाने पर 2 सप्ताह के समतुल्य न्यूनतम वेतन,
  • शिशु के पुत्र होने की दशा में एकमुश्त ₹20000 तथा पुत्री होने पर ₹25000 प्रति शिशु की दर से दिया जाएगा परिवार में पहली संतान बालिका होने अथवा दूसरे संतान के भी बालिका होने की दशा अथवा कानूनी रूप में से गोद ली गई बालिका की दशा में 25000 रुपयों की सावधि जमा (FD) ,
  • जन्म से दिव्यांग बालिका की दशा में ₹50000 की सावधि जमा परिपक्वता राशि बालिका के 18 वर्ष की आयु तक अविवाहित रहने की दशा में दिया जाएगा
  • शर्त पूरी ना होने पर कोई भी राशि नहीं दी जाएगी। 

उपरोक्त सभी लाभों की प्राप्ति आपको इस योजना के तहत होगी ताकि आपका और आपके शिशु का सतत एवं सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

Matritva Shishu Exam Balika Madad Yojana – आवेदन हेतु क्या योग्यता चाहिए?

महिला श्रमिक आवेदकों को इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ योगिता की जरूरत पड़ेगी जो कि, इस प्रकार से है –

  • मातृत्व एवं शिशु योजना का हितलाभ श्रमिक के प्रथम दो दशकों तक सीमित |
  • मातृत्व हितलाभ महिला श्रमिक की दशा में संस्थागत प्रसव में ही दिया जाएगा |
  • बालिका मदद योजना का लाभ पहले कन्या संतान एवं दूसरी संतान भी बालिका होने पर हित लाभ मिलेगा | और
  • निसंतान दंपति में कानूनी रूप से गोद ली गई बालिका को भी दिया जाएगा आदि।

इन सभी योग्यताओं की पूर्ति करके आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर शक्ति है |

UP Matritva Shishu Exam Balika Madad Yojana – के दस्तावेजों की जरूरत होगी?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आप सभी श्रमिक महिलाओं को कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो कि, इस प्रकार से है-

  • अद्यतन पंजीयन / आवेदन की रसीद
  •  राजकीय अस्पताल में संस्थागत प्रसव /गर्भपात /नसबंदी होने संबंधी प्रमाण पत्र
  •  ऑनलाइन जारी जन्म प्रमाण पत्र
  •  वैधानिक गोदनामा
  •  परिवार रजिस्टर आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति आदि l

Women Schemes  के लिए आवेदन कैसे करें? 

Women Schemes के तहत उत्तर प्रदेश की वह सभी महिलाएं श्रमिक जो कि,  Matritva Shishu Exam Balika Madad Yojana मे आवेदन करना चाहती हैं | तो उन्हें इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार से है –

  • Matritva Shishu Exam Balika Madad Yojana में आवेदन करने के लिए हमारी सभी पंजीकृत महिलाएं श्रमिक को सबसे पहले अपने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यालय में जाना होगा, |
  • यहां पर आने के बाद आपको Matritva Shishu Exam Balika Madad Yojana – आवेदन पत्र को प्राप्त करना होगा,
  • अब आप को ध्यान पूर्वक इस आवेदन पत्र को भरना होगा 
  • इसके साथ आपको मांगे जाने वाली सभी दस्तावेज को स्व अभिप्रमाणित करके आवेदन पत्र के साथ अटैच करना होगा और
  • अंत में, आपको अपने सभी दस्तावेज एवं आवेदन पत्र को संबंधित विभाग में जाकर जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –PMMY Mudra Loan Online Apply :- मुद्रा लोन 2023-  कैसे मिलेगा जानेरजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

Matritva Shishu Exam Balika Madad Yojana – आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें?

इस योजना में आवेदन करने के बाद योजना में आपके आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको इंसटैक्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से है –

  • Matritva Shishu Exam Balika Madad Yojana मे किए गए अपने अपने – आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके  Official Website के होम – पेज पर आना होगा
  • होम- पेज पर आने के बाद आपको योजना के आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें का विकास मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस  प्रकार का होगा –
  • अब आपको यहां पर अपनी आवेदन संख्या या पंजीयन संख्या को दर्ज करना होगा और
  • अंत में, आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन का स्टेटस दिखा दिया जाएगा l

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना के तहत किए गए अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Check Application StatusClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Official Website Click Here

FAQ’S  – UP Women Schemes

Q1.):- महिलाओं के लिए कौन सी योजनाएं उपलब्ध हैं?

Ans- सर्च फॉर्म मिशन पोषण 2.0। आंगनवाड़ी सेवाएं। पोषण अभियान। किशोरियों के लिए योजना। मिशन शक्ति। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। वन स्टॉप सेंटर। महिला हेल्पलाइन। … मिशन वात्सल्य। बाल संरक्षण योजना। अन्य। इंटर्नशिप योजना। राष्ट्रीय बाल कोष (राष्ट्रीय बाल कोष)

Q2.):- महिलाओं के लिए नई योजना क्या है?

Ans- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2023 के भाषण में महिलाओं के लिए एक नई लघु बचत योजना की घोषणा की। बजट भाषण के दौरान, वित्त मंत्री ने कहा कि महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की अवधि दो वर्ष होगी और यह 7.5% की ब्याज दर प्रदान करेगा।

 

📢 Join Our Social Channels
WhatsApp Channel
Daily Updates
Join
Telegram Channel
Job Alerts
Join
YouTube Channel
Video Guides
Subscribe
Instagram Page
Short Reels
Follow

Leave a Comment

Recent Post

Follow On

🔔 Join Our Channels
WhatsApp
Join
Telegram
Join
YouTube
Join
Instagram
Join