yes bank credit card apply kaise kare

yes bank credit card apply kaise kare: अब क्रेडिट कार्ड से किसी भी प्रकार का लाभ लेने के लिए इस प्रकार से करें आवेदन

yes bank credit card apply kaise kare: हेल्लो दोस्तों हम आप लोगों का अपने इस आर्टिकल में तहेदिल से स्वागत करते है हम आपको yes bank credit card apply kaise kare इस आर्टिकल के माध्यम से बताना चाहते हैं कि, अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, और आप इसके लिए एक अच्छा बैंक ढूंढ रहे हैं l तो हम आपको बता दें की, आप क्रेडिट कार्ड के लिए YES Bank Credit Card एक अच्छा विकल्प है l यह बैंक आपको कई प्रकार के Credit Card की सुविधाएं उपलब्ध कराती है जिसके लिए कोई भी आसानी से आवेदन कर सकता है। क्योंकि इसके अनेक फायदे देखने को मिलते हैं आप के YES Bank Credit Card के द्वारा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रकार से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

आपको बता दें की, yes bank credit card apply kaise kare के लिए आप अब घर बैठे ही Online के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं l जिसकी विस्तृत जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे। और साथ ही हम आपको क्रेडिट कार्ड के प्रकार, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन करने की भी संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जिससे कि आप आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सके हैं और इसका लाभ ले सके l

अन्त, आर्टिकल के अंत में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल को प्राप्त कर सके।

Read Also – 

YES Bank Credit Card Apply: संक्षिप्त विवरण 

आर्टिकल का नाम YES Bank Credit Card Apply 
आर्टिकल का प्रकार Latest update 
कार्ड का नाम YES Bank Credit Card 
कार्ड का शुल्क अलग-अलग कार्ड पर निर्भर करता है
बैंक का नाम Yes Bank 
आवेदन की प्रक्रिया Online 
आयु सीमा 21 वर्ष 
Official Website  Click Here 

yes bank credit card apply kaise kare

YES Bank Credit Card क्या है? 

हेलो दोस्तों, आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को YES Bank Credit Card के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे आपको बता दें कि, क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का फाइनेंसियल कार्ड होता है जिससे कि आप तत्काल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड में आपको एक लिमिट दी जाती है जिसके अंदर ही आप किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं यदि आपका क्रेडिट कार्ड का लिमिट पूरा हो जाता है तो आप किसी भी प्रकार की ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक का सिविल स्कोर क्रेडिट हिस्ट्री आदि अच्छा होना चाहिए l जिससे कि उन्हें क्रेडिट कार्ड आसानी से प्राप्त हो सके और वह उनका लाभ ले सके। यदि आपका सिविल इसको अच्छा है तो आप क्रेडिट कार्ड में बहुत अच्छी लिमिट प्राप्त कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप निश्चित अवधि के बाद उसका भुगतान कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको YES Bank Credit Card इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे कृपया आप हमारे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा जरूर पढ़ें।

How many Types of  YES Bank Credit Cards?  

  • YES Private Credit Card 
  • YES Private Prime Credit Card 
  • YES First Exclusive Credit Card 
  • YES First Preferred Credit Card 
  • YES Premia Credit Card 
  • YES First Business Credit Card
  • YES Prosperity Business Credit Card
  • YES Finbooster Credit Card
  • YES Wellness Credit Card
  • YES Wellness Plus Credit Card
  • YES Prosperity Edge Credit Card
  • YES Prosperity Reward Credit Card
  • YES Prosperity Reward Plus Credit Card
  • YES Prosperity Cashback Credit Card
  • YES Prosperity Cashback Plus Credit Card

YES Bank Credit Cards में लगने वाला सदस्यता शुल्क 

कार्ड का प्रकार प्रथम वर्ष सदस्यता शुल्क नवीनीकरण सदस्यता शुल्क 
YES Private Credit Card 50,000Rs+Applying Tax 10,000Rs+Applying Tax
YES Private Prime Credit Card  20,000Rs+Applying Tax 10,000Rs+Applying Tax
YES First Exclusive Credit Card  999 Rs+Applying Tax 999 Rs+Applying Tax
YES First Preferred Credit Card 999 Rs+Applying Tax 999 Rs+Applying Tax
YES Premia Credit Card 999 Rs+Applying Tax 999 Rs+Applying Tax
YES Prosperity Business Credit Card 399 Rs+Applying Tax 399 Rs+Applying Tax
YES Prosperity Reward Plus Credit Card 399 Rs+Applying Tax 399 Rs+Applying Tax
YES Prosperity Cashback Credit Card 399 Rs+Applying Tax 399 Rs+Applying Tax
YES Prosperity Cashback Plus Credit Card 1,499Rs+Applying Tax 1,499Rs+Applying Tax
YES Finbooster Credit Card               00 00
YES Wellness Credit Card 749 Rs+Applying Tax 749 Rs+Applying Tax
YES Wellness Plus Credit Card 1,499Rs+Applying Tax 1,499Rs+Applying Tax
YES Prosperity Reward Credit Card 399 Rs+Applying Tax 399 Rs+Applying Tax
YES First Business Credit Card 999 Rs+Applying Tax 999 Rs+Applying Tax
YES Prosperity Business Credit Card 399 Rs+ApplyingTax 399 Rs+Applying Tax

Credit Card के लिए योग्यता

  • YES Bank Credit Card के लिए कोई भी वेतन भोगी या स्वरोजगार व्यक्ति आवेदन कर सकता है
  • YES Bank Credit Card के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए,
  •  व्यक्ति की न्यूनतम आय ₹25000 प्रतिमा होनी चाहिए स्वरोजगार व्यक्ति के लिए न्यूनतम आय ₹5000000 आयकर रिटर्न
  • YES Bank Credit Card के लिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए l

YES Bank Credit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Identification Proof के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि।
  • Address Proof के लिए बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, पासपोर्ट राशन कार्ड आदि।
  •  वेतन भोगी व्यक्ति के लिए नवीनतम वेतन पर्ची
  •  स्वरोजगार व्यक्ति के लिए हालिया आइटी रिटर्न
  • फॉर्म 60
  • अन्य दस्तावेज

How To Apply Online For YES Bank Credit Card? 

अगर आप लोगों को भी YES Bank Credit Card के लिए आवेदन करना चाहते हैं l Online के माध्यम से आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार से नीचे बताई गई है। आप सभी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से YES Bank Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    • YES Bank Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको यस बैंक के Official Website पर जाना होगा,
    •  इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा,
  • होम पेज पर आपको Card के सेक्शन में जाकर Credit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
    • इस पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर YES Bank के सभी क्रेडिट कार्ड के लिस्ट दिखाई देंगे,
    •  अब आपको जिस भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना है आप उस पर क्लिक कर दें l
  • क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर क्रेडिट कार्ड का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आप से मांगे जाने वाले सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • अब आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद बैंक के अधिकारी हैं आपसे संपर्क करेंगे और आपके क्रेडिट कार्ड की प्रक्रिया को आगे जारी रखेंगे।

Offline Process Apply For Credit Card 

  • YES Bank Credit Card हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी YES Bank की शाखा में जाना होगा,
  •  शाखा में जाकर आपको बैंक अधिकारी से संपर्क करना होगा,
  •  बैंक अधिकारी आपको YES Bank के सभी क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे,
  •  इसके बाद आपको अपने दस्तावेज को बैंक अधिकारी को देना होगा जिसके बाद आप के दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे,
  •  उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के लिए एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा जिससे आप को ध्यान पूर्वक भरना है।
  •  अब आपको अपने दस्तावेजों और आवेदन फॉर्म को बैंक में ही जमा करवा देना होगा,
  •  इसके बाद यदि आप क्रेडिट कार्ड की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप का क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा l

ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से YES Bank Credit Card के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं।

How To Check YES Bank Credit Card Application Status? 

  • YES Bank Credit Card Application Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको YES Bank की Official Website पर विजिट करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा जिसमें आपको Credit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा है जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति खुल जाएगी l

YES Bank Customer Care No

Toll Free No:- 18001031212 / +912249350000

महत्वपूर्ण लिंक 

Direct Link to Check Application Status  Click Here 
Join Telegram Group  Click Here 
Official Website  Click Here 

सारांशहमने आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी लोगों को Credit Card Apply के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की हैं और हमें उम्मीद है कि, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप लोग भी आसानी से किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है l यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो, आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें और साथ ही साथ किसी भी प्रकार के अतिरिक्त जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल जरूर करें। ताकि इस प्रकार की New Update सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे Website को चेक करते रहे l

FAQ’s – yes bank credit card apply kaise kare

  • YES Bank Credit Card की लिमिट कितनी होती है?

Ans- आप न्यूनतम 30,000 ₹300000 तक की एफडी के बदले यस बैंक फर्स्ट प्रीपेड क्रेडिट कार्ड यस बैंक प्रोस्पेरिटी रिवार्ड प्लस क्रेडिट कार्ड केलिया आवेदन कर सकते हैं।

  • क्या क्रेडिट कार्ड का ब्याज प्रतिदिन लिया जाता है? 

Ans- व्याज दैनिक आधार पर बकाया राशि पर संयोजित किया जाता है। इसका मतलब है कि प्रत्येक दिन के अंत में उस दिन के लिए ब्याज दर की गणना की जाती है जो आपके खाते में बकाया राशि के आधार पर होती है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join