Bihar Jamin Ko Online Kaise Kare
Bihar जमीन को Online कैसे करें – बिहार में कुल प्रदेशों के सभी 534 अंचलों की लगभग 3.58 करोड जमाबंदी को डिजिटाइज कर विभाग के पोर्टल पर सार्वजनिक कर दिया गया है। कोई भी रजत दुनिया के किसी भी कोने से अपनी जमाबंदी का जांच कर सकता है विवाह में प्राप्त शिकायतों या शिकायत पत्रों से यह पता चला है कि डिजिटाइजेशन के क्रम में कुछ जमाबंदी नाम, से संबंधित विवरण और खाता बिहार भूमि जानकारी के पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में छूटे हुए जमाबंदी को घर बैठे ऑनलाइन नेट पर चढ़ाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Bihar Parimarjan Portal Online – इस काम को और भी जल्दी से करने के लिए और रैयतो की सुविधा के लिए विभाग द्वारा Parimarjan Bihar gov in पोर्टल जारी किया गया है l इस पोर्टल के माध्यम से रैयत डिजिटल जमाबंदी रजिस्टर में त्रुटियों के सुधार के लिए, ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं, शिकायतों के तथ्यों को शासकीय अभिलेखों से मिलाने तथा गहन जांच के बाद अंचल कार्यालय द्वारा जमाबंदी में सुधार किया जा सकता है।
अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।
- SBI Mudra Loan 50000 Online Apply : बिना किसी दस्तावेज के 5 मिनट मे 50,000 का लोन, ऐसे करे फटाफट अप्लाई
- ICICI Bank Instant Personal Loan 2023 : घर बैठे पर्सनल लोन हेतु करे आवेदन, ये है ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रिया
Bihar Jamin Ko Online Kaise Kare –
लेख का नाम | Bihar Jamin Ko Online Kaise Kare– Bihar Land Digitization Online |
पोस्ट का दिनांक | 20-02-2023 |
पोस्ट का प्रकार | Bihar Parimarjan Portal Online |
Portal Name | परिमार्जन (Parimarjan) |
Portal Link | http://parimarjan.bihar.gov.in/ |
Departments | बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
Portal Service | इस पोर्टल के माध्यम से रैयत डिजिटाइजेशन के क्रम में कुछ जमाबंदी नाम, खाता, खसरा, क्षेत्र और किराए से संबंधित विवरण और खाता के कई जमाबंदी से संबंधित विवरण में त्रुटियों के सुधार के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं l |
आवेदन की प्रक्रिया | Online |
Bihar Jamin Ko Online Kaise Kare – Bihar Land Digitization Online Parimarjan क्या है?
Bihar जमीन को Online कैसे करें – जैसे कि आपको पता है पहले जमीन के सारे दस्तावेज ऑफलाइन रखे जाते थे। कोई भी व्यक्ति अंचल कार्यालय में जाकर अपनी जमीन की सारी जानकारी ले सकता था | लेकिन अभियान सरकार की ओर से Bihar Bhumi Jankari Portal पर सारी जानकारी की कागजी कार्रवाई ऑनलाइन कर दी गई है | जिसमें कई लोगों की जमीन की जानकारी सही से अपलोड नहीं की गई है। जिसके कारण भूमि लेखा खेसरा जमाबंदी नाम रखवा और रसीद में बहुत सी गलतियां देखने को मिलती है। अब आप में से कोई भी व्यक्ति घर बैठे हैं जमीन में हुई गलतियों की रिपोर्ट ऑनलाइन कर सकते हैं।
Bihar Jamin Ko Online Kaise Kare – Bihar Land Digitization Online Bihar Parimarjan Portal से क्या सुधार किया जा सकता है?
क्रम संख्या | त्रुटि परिमार्जन का प्रकार |
01 | ऑनलाइन दाखिल-खारिज के पूर्व की जमाबंदी यों में सुधार हेतु |
डिजिटलाइज जमाबंदी में रजत के नाम में सुधार
डिजिटाइज जमाबंदी में प्रविष्ट खाता, खेसरा, चौहद्दी एवं रकबा की प्रविष्टि में सुधार लगान की राशि एवं तत्संबंधी प्रविष्टि में सुधार |
|
02 | ऑनलाइन दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार हेतु |
क्रेता/ विक्रेता /जमाबंदी रैयत/ खतियान रैयत आदि के नाम में परिलक्षित त्रुटि/ लोप से संबंधित त्रुटियों का सुधार लगान राशि एवं चौहद्दी से संबंधित त्रुटियों का सुधार | |
03 | ऑनलाइन दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन के उपरांत खाता/ खेसरा/ रकबा संबंधित दूरियों का सुधार |
Bihar Jamin Ko Online Kaise Kare – बिहार में छोटे भूमि की जानकारी नेट पर ऑनलाइन करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- विवाहित प्रपत्र पत्र में आवेदन पत्र
- दाखिल- खारिज याचिका में पारित आदेश की प्रति
- शुद्धि पत्र की स्व अभिप्रमाणित छाया
- भू- लगान रसीद की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति
- रिविजनल/ कैडेस्ट्रेल सर्वे खतियान की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति
- विवाहित प्रपत्र में स्व घोषणा
Bihar Jamin Ko Online Kaise Kare – बिहार में छूटे भूमि की जानकारी नेट पर ऑनलाइन करवाने के लिए Online आवेदन प्रक्रिया
- आवेदक को सबसे पहले Parimarjan Bihar gov in Official Website पर जाना होगा पोर्टल पर दिए गए सभी निर्देश को स्टेप बाय स्टेप पढ़ना होगा,
- Portal पर दिए गए अपना आवेदन पोस्ट करें (Post Your Application) ऑप्शन पर क्लिक करके सबसे पहले मांगी गई, सभी जानकारी को वर्कर रजिस्ट्रेशन करना होता है, पंजीकरण आवेदक के द्वारा किसी के भी नाम से किया जा सकता है |
- आवेदक अपनी जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज कर, और सेंड OTP के विकल्प पर क्लिक करें मोबाइल पर OTP दर्ज करने के बाद वेरीफाई OTP के विकल्प पर क्लिक करें, फिर उनके पास अब पता और पिन कोड दर्ज करने का विकल्प होगा.
- अब आवेदक को Property Location में अपनी जमीन की जानकारी जैसे जिला और अंचल दर्ज कर Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद, मौजा का चयन करने के बाद, आवेदन प्रकार में
- ऑनलाइन दाखिल- खारिज के पूर्व की जमाबंदी में सुधार हेतु, आवेदन श्रेणी का चयन करने के बाद, कंप्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन का चयन कर सभी अनुरोध इस दस्तावेज को एक ही PDF में स्कैन और अपलोड करें, इसके बाद फॉर्म फाइनल सबमिट करें l
- अब आपको ऐसी बिंदी जाएगी जिसे प्रिंट कर ले ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड किया गया सभी दस्तावेज के साथ रिसीविंग संलग्न कर अपने अंचल कार्यालय में अंचल अधिकारी को जमा करना होगा। उसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी अंचल अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद स्वीकार की जाएगी।
अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।
Read Also –PMMY Mudra Loan Online Apply :- मुद्रा लोन 2023- कैसे मिलेगा जानेरजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस
- Punjab National Bank Mudra Loan Apply : मात्र 59 मिनटो में मुद्रा योजना के तहत पायेे मनचाहा लोन, ऐसे करें आवेदन
- Pradhan Mantri Awas Yojna New List 2021-22 : प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022
- SBI Personal Loan 2023: घर बैठे करे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का Personal Loan के लिए अप्लाई, ये है पूरी प्रक्रिया
- SBI Mudra Loan 50000 Online Apply : बिना किसी दस्तावेज के 5 मिनट मे 50,000 का लोन, ऐसे करे फटाफट अप्लाई
Bihar Jamin Ko Online Kaise Kare – बिहार में छोटे भूमि की जानकारी नेट नेट के माध्यम से ऑनलाइन की स्थिति कैसे चेक करें?
- आवेदक को सबसे पहले Parimarjan Bihar gov in Official Website पर जाना होगा और दिया गया | आवेदन की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी आवेदन संख्या डालनी होगी |
- जिसके बाद Track Application Status के ऑप्शन पर क्लिक कर के आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं l
महत्वपूर्ण लिंक |
|
आवेदन पत्र का प्रारूप | Click Here |
Apply Online |
Click Here |
Application Status | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ’S – Bihar Jamin Ko Online Kaise Kare
Q1):- बिहार में जमीन का दस्तावेज कैसे प्राप्त करें?
Ans): – सबसे पहले उम्मीदवार भूमि जानकारी बिहार की Official Website bhumijankari.bihar.gov.in क्लिक करके websites खोलेंl आप नीचे दी गई इमेज में आसानी से देख सकते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा l होम पेज पर आपको View registered documents का ऑप्शन दिखाई देगा l |
Q2):- बिहार में जमीन किसके नाम है कैसे देखें?
Ans): – जमीन किसके नाम पर है यह ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिशियल भू अभिलेख वेबसाइट में जाना है। इसके बाद अपने जिला ब्लॉक एवं गांव का नाम सेलेक्ट कीजिए। फिर जमीन देखने की दी गई विकल्प में खसरा विकल्प को चुने इसके बाद खसरा नंबर दर्ज करें और फिर सर्च पर क्लिक करें । |
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |
Join Job And News Update |
For Telegram | For Twitter |
For Website | For YouTube |