Bihar Shop Registration 2023

Bihar Shop Registration 2023: दुकान का लाइसेंस कैसे बनता है?

Bihar Shop Registration 2023 :- आप भी एक दुकानदा है, और आप चाहते हैं कि, आप अपनी दुकान का लाइसेंस बनवा सके,  तो आज हम इस ले के माध्यम से आपको इससे जुड़ी जानकारी और इसके बनाने के तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं l Bihar Shop Registration 2023 कृपया आ इस लेख को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें जिससे कि, आपको दुकान की लाइसेंस बनाने में मदद मिल सके।

यह दुकान और स्थापना पंजीकरण या कई राज्यों में व्यापार लाइसें के रूप में भी जाना जाता है और महाराष्ट्र में गुमशुदा लाइसेंस के रूप में जाना जाता है, जिस प्रकार आज सभी डिजिट रूप से शुरु हो गई है आप घर बैठे हैं | ऑनलाइन की मदद से लगभग सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते हैं,  उसी प्रकारब आप अने Shop Registration के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर कते हैं ।

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –Yes Bank Personal Loan 2023: मिलेगा 40 लाख का पर्सनल लोन, ब्याज दर भी सबसे कम, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

Important Link

Bihar Shop Registration 2023 – एक नजर 

Service  Bihar Shop Registration 2023
Post Date  12-012023  
Time  10:00 pm 
उपयोग  दुकान का पंजीकरण
किन के द्वारा भारत सरकार
Beneficiary  Indian Shopkeeper And Businessman
Short Information  म आपको Bihar Shop Registration 2023 के बारे में बताइए . अगर आपकी भी दुकान है तो आको उसका पंजीकरण करना बेहद जरूरी है,  इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Online Shop Registration In Bihar से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे इसके लिए आप इ पोस्ट को ध्यानपूर्वक और पूरा पढ़ें । 

Bihar Shop Registration 2023

दुकान लाइसेंस के प्रकार

अगर आप भी अपने दुकान के लिए लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो या उसका पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो यह तीन प्रकार के होते हैं जैसे कि

  • GST Registration 
  • Shop Registration 
  • MSME Registration 

दुकान अधिनियम पंजीकरण शुल्क-

  • दिल्ली दुकान पंजीकरण: सिर्फ 1800/- रुपये में
  • महाराष्ट्र दुकान पंजीकरण: सिर्फ 2499/- रुपये में

अन्य राज्य दुकान पंजीकरण विकल्प-

  • एमएसएमई के साथ मूल दुकान पंजीकरण: 1850/- रुपये
  • GST के साथ प्रीमियम दुकान पंजीकरण: 2499/- INR

Gumasta Licence का लाभ 

Shop Registration के कई लाभ है जिसे आप ऑनलाइन प्रक्रिया से बना सकते हैं और इसके द्वारा आपको कई सारी सुविधाएं भी प्राप्त हो सकती है : –

  • Shop Registration करने के बाद दुकान MSME (Ministry of Micro,Small & Medium Enterprises) के तहत सिस्टर है, उसे लोन मिलने में बेहद आसानी होती है।
  • अगर आपने Shop Registration करवाया है तो जब सरकारी टेंडर निकलते हैं, तो सबसे पहले प्रावधान रजिस्टर दुकानदारों को ही दिया जाता है l
  • Shop Registration करवाने से आपको बिना गारंटर के लोन मिल सकता है l
  • अगर आपने दुकान लासेंस बनवा रखा है तो नॉर्मल लोन से अधिक सब्सिडी मिने की संभावना रहती है रजिस्टर्ड दुकान वालों को
  • जितनी भी योजनाएं केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए लाया जाता है इसकी सुविधा सबसे पहले दुकान लाइसेंस रहने वाले व्यवसायियों को मिलेगी।
  • Shop Registration करवाने पर आपको ISO नंबर तथा ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन रने में आसानी होता है l
  • Shop Registration करवाने वाले व्यापारी यदि कोई आपसे सामान लेने के बाद पेमेंट नहीं करते हैं | तो निर्धारित समय के बाद आप कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।

Gumasta Licence  के लिए दस्तावेज 

Gumasta Licence के लिए आश्यक दस्तावेज ऑनलाइन राज्य से दूसरे राज्य में भिन्नता है | लेकिन आमतौर निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

  • नियोक्ता का फोटो पहचान पत्र
  •  बाल श्रम के गैर रोजगार के बारे में हलफनामा
  • किराया समझौता / नगरपालिका रसीद
  • फॉर्म 7
  • फॉर्म 8
  • पंजीकरण से पहले स्थापना के गैर-पंजीकरण के बारे में घोषणा 
  • साझेदारी विभाग / MOA / MoU / YV / LLP
  • प्राधिकरण पत्र 
  • साइन-इन की स्थापना / दुकानों की तस्वी
  • नियोक्ता के पद नाम के साथ हस्ताक्षर
  • कानूनी वश्यकताओं जैसे कि SEBI / IRDA / RBI
  • कर्मचारी के प्रतिष्ठित सेवा कार्ड खोलने का प्रमाण

दुकान का लाइसेंस बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का पेन कार्ड 
  • आवेदक का आधार कार्ड
  •  वेदक का Driving Licence 
  • आवेदक का बैंक पासबुक
  •  आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो 
  • आवेदक का Shop Details and shop Address 

दुकान का लाइसेंस बनाने की जानकारी

  • दुका लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक केवल पने क्षेत्राधिकार के अनुसार जिला अनुमंडल का चयन करें। उन्हें अन्य जिला अनुमंडल में आवेदन नहीं करना चाहिए | जो उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता है | गलत क्षेत्राधिकार चुनने आवेदक खुद जिम्मेदार होंगे I
  •  आवेदक को आवेदन जमा करने की ऑनला पावती मिलेगी। भविष्य में उपयोग के लिए इसे डाउनलोड प्रिंट करें l
  •  आवेन जमा होने सेवा तैयार निर्गत होने आवेदन और शिक्षित होने आदि की जानकारी आवेदक को SMS/ Email के माध्यम से भेजी जाएगी। 
  • आवेदकों को लाइसेंस/ प्रमाण पत्र में डाउनलोड लिंक एवं Email में अटैचमेंट के माध्यम से भेजा जाएगा l इसे उनके Service Plus  Inbox भी दिया जाएगा | इसे डाउनलोड कर ले l

Gumasta Licence नया नियम 

बिहार सरकारने सभी योजनाओं में समय पर उनके कुछ नियमों में बदलाव करते रहते हैं | ताकि उन्हें और भी बेहतर बनाया जा सके, ठीक इसी प्रकार दुकान का लाइसेंस जिसे गुमास्ता लाइसेंस भी करते हैं उनके नियम में भी बदलाव किया गया है। 

अब आप इसके लिए ऑनलाइन ही अपने दुकान के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं,  जिसे कि घर बैठे ही अपने मोबाइल से भी Gumasta Licence के लिए नलाइन आवेदन कर सकते हैं

हमने इस लेख में इसकी सारी जानकारियां और इसे आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया है | कृपया आप इस लेख को ध्यान पूर्वक और पूरा पढ़ें जिससे कि आप आसानी से अपने दुकान के लाइसें  बनाने में आसानी हो सके l

दुकान का लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

आपको बिहार में दुकान का लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, आप निम्न प्रकार से Bihar Shop Registration कर सकते हैं –

  • Shop Registration के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक के माध्यम से Bihar e Service की Official Website पर जाना होगा

Bihar Shop Registration 2023

  • ब आपको दुकान लाइसेंस ऑनलाइन आवे करने के लिए आपको अपने यूजर नेम और पासवर्ड डाकर लॉगइन करना है( अगर आपके पास यूजरनेम और पासवर्ड नहीं है तो आप अपना पंजीकरण कर सकते हैं।) 
  • जैसे ही आप क्लिक करोगे आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा
  • ब आपको Apply for Service के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बा आपको Bihar Shop Registration Form 1 पर क्लिक करना है
  • आपके सामने एक न्यू टैब ओपन होगा Shop Registration Online Apply Form open हो जाएगा l
  • इसके बाद आपको पंजीकरण फॉर्म भरना होगा सबसे पहले आपको Application Processing Location की जानकारी देनी है | जिसमें आपको अपना जिला और तहसील का नाम चुनना है |
  • Establishment Detail: यहां पर आपको अपने प्रतिष्ठान की जानकारी देनी है, जैसे आपने दुकान का नाम, दुकान का प्रकार दुकान का पूरा पता, जिले का नाम, तहसील का नाम, प्रतिष्ठान की शुरुआती दिनांक आदि जानकारी देनी है।
  • Employed Details : यहां पर आपके दुकान पर काम करने वाले लोगों की संख्या उनकी आयु आदि की जानकारी देनी है।
  • अंत में आपको घोषणापत्र पढ़ना है, और सहमति प्रदान करना है।
  • इस प्रकार आपको सारी जानकारी देना है, ध्यान रहे की सही जानकारी और ध्यान पूर्वक भरे l
  • इसके बाद आपको Attach Enclosure पर क्लिक करना है, अब आपके सामने एक न्यू पेज खुल जाएगा
  • Upload Documents: – अब आपको अपने सारे रूरी दस्तावेज अपलोड करना है।
  • अंत में आपको आवेदन शुल्क जमा करना है,  और इसी के साथ आपके दुकान का पंजीकरण पूरा हो जाएगा l

Shop Act Registration Certificate Download 

Gumasta Licence Download: आप लोगों में से किसी ने भी अगर बिहार में दुकान लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है | और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद अगर आप Shop Registration Certificate Download करना चाहते हैं, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें : –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको दुकान लाइसेंस के लिए आवेदनना होगा।
  •  वेदन करने के बाद आपको निर्धारित शुल्क जमा करना होगा l
  • शुल्क जमा करने के बाद आपको Service Plus Inbox में जाना है
  • इसके बाद आपको Track My Application पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक न्यू पेज खुल जाएगा जिसमें आपके द्वारा किए गए आवेदन की जानकारी स्थित होगी
  • आप वहां से पने Shop Registration Certificate Download कर सकते हैं ।

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –PMMY Mudra Loan Online Apply :- मुद्रा लोन 2023-  कैसे मिलेगा जानेरजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

Shop Licence Renewal Online 

Gumasta Licence Renewal ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं  :-

  • Shop Licence Renewal 
  • Gumasta Renewal के लिए आपको सबसे पहले इकी  website पर जाकर लॉगइनना है।
  • हमारे विशेषज्ञ करने के लिए ऑनलाइन अपनी जानकारी और दस्तावेज उपलब्ध कराने
  • अपने लाइसेंस अपने घर पर ही मंगवा सकते हैं |
  • अब आपको लाइसेंस रिनुअल करवाने से अच्छा है कि आप उसे बदल ले।

रकार दुकान अधिनियम लाइसेंस फीस और शुल्क अलग-लग राज्यों के लिए अलग है, और सरकारी प्रक्रिया भी उदाहरण के लिए महाराष्ट्र गुमास्ता निम्नीकरण प्रक्रिया खत्म कर दिया है और न गुमास्ता लाइसेंस ऑनलाइन जीवन वैधता के साथ जारी किया जाता है l

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Online Apply   Link-1 || Link-2
Join Our Telegram Group Click Here
Official Website  Click Here

FAQ’S  – Bihar Shop Registration 2023

Q1):-  दुकान Licence क्या है?

Ans  –  दुकान Licence एक प्रकार का प्रमाण होता है कि आप की दुकान या प्रतिष्ठा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है |

Q2):-  मैं अपनी दुकान के लिए लाइसेंस कैसे बना सकता हूं? 

Ans – अगर आप अपनी दुकान के लिए लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले बिहारी e-Service website जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। इसके बाद ही आप अपनी दुकान के लिए लाइसेंस बना सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join