CRPF Head Constable Vacancy 2024 – Official Notification, Educational Qualification, Syllabus & Selection Process

CRPF Head Constable Vacancy 2024 – अगर आप सभी Central Reserve Police Force (CRPF) के अंतर्गत होने वाली Head Constable की भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आप सभी के लिए खुशखबरी निकाल कर आने वाली है, कि हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए बहुत ही जल्द ऑफिशल नोटिफिकेशन इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाने वाला है | 

ऐसे सभी उम्मीदवार जो किसी RPF हेड कांस्टेबल की अंतर्गत भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आवेदन करके नौकरी के लिए तैयारी करना चाहते हैं | उन सभी के लिए आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी को नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक सिलेबस सिलेक्शन प्रोसेस एग्जाम पैटर्न, इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई है | 

अन्त, आर्टिकल के अंत में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल को प्राप्त कर सके।

Read AlsoBihar Block ABF Recruitment 2023 – बिहार के तीन अलग-अलग प्रखंडों में निकाली गई भर्ती, जाने किस प्रकार से और कौन कर सकता है आवेदन

    दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

    Important Link

    Join WhatsApp Group

    CRPF Head Constable Vacancy 2024 – संक्षिप्त विवरण 

    आर्टिकल का नाम CRPF Head Constable Vacancy 2024
    आर्टिकल का प्रकार Latest Job And Syllabus 
    माध्यम Online 
    विभाग का नाम Central Reserve Police Force (CRPF)
    Post Name  Head Constable
    Official Website  Click Here

    CRPF Head Constable Recruitment 2024 – बहुत ही जल्दी जारी होने वाला है सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल का नोटिफिकेशन, जाने क्या है सिलेबस और क्या होगी एग्जाम पैटर्न 

    नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को CRPF Head Constable Recruitment 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की वैकेंसी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जा सकता है, आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी, सिलेबस क्या है, किस एग्जाम पैटर्न के आधार पर सवाल पूछे जाएंगे, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

    Important Dates For CRPF Head Constable 

    Activity Date
    Notification Released Date January 2024 (Expected)
    Application Start Date Will Be Updated Soon
    Application Last Date Will Be Updated Soon
    Exam Date  Will Be Updated Soon
    Admit Card Released Date Will Be Updated Soon
    Result Date Will Be Updated Soon

    Required Educational Qualification For CRPF Head Constable New Vacancy 

    ऐसे सभी उम्मीदवार जो की हेड कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन सभी को विभाग की ओर तय किए गए शैक्षिक योग्यता के क्राइटेरिया को पूरा करना होगा | जिसके बाद ही कांस्टेबल के लिए आवेदन कर सकेंगे, इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए केंद्र या फिर राज्य सरकार की ओर से किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट या फिर इसके समकक्ष परीक्षा का उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा |

    Age Limit For CRPF Head Constable New Bharti 

    सीआरपीएफ हेड रिक्वायरमेंट के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष की आयु के बीच में होना आवश्यक है | जिसके बाद ही कोई भी व्यक्ति इस आयु सीमा की योग्यता को पूरा करके आवेदन कर सकता है | इसके अलावा विभाग की ओर से सरकार की नियमों के अनुसार अलग-अलग वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट भी निर्धारित की जाएगी | 

    Selection Process For CRPF Head Constable 

    अगर आप सभी CRPF Head Constable भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप सभी को इसके सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में भी जान लेना चाहिए, जो कि कुछ इस प्रकार से होगी – 

    • Computer-Based Test (CBT)
    • Skill Test
    • Physical Standard Test(PST)
    • Documents Verification
    • Medical Test

    Required Documents For CRPF Head Constable Vacancy 2024 

    CRPF Head Constable के आवेदन के लिए आप सभी को कुछ दस्तावेजों को आवश्यक रूप से पूरा करना होगा | इसके बाद ही आप सभी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे, दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से होगी – 

    • आवेदक का आधार कार्ड 
    • दसवीं कक्षा का मार्कशीट 
    • 12वीं कक्षा का मार्कशीट 
    • जाति प्रमाणपत्र 
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • मोबाइल नंबर 
    • सिग्नेचर और ईमेल आईडी

    Exam Pattern Of CRPF Head Constable Recruitment 2024  

    Subject  Question Maximus Mark Time Duration
    Hindi Or English (optional) 25 25 90 Minutes
    Aptitude 25 25
    General Intelligence 25 25
    Quantitative Aptitude 25 25
    Total 100 100
    • 01 Question = 01 Mark 
    • 01 Wrong Answer = Negative 0.25 Marks
    • The question paper for the examination will be both English and Hindi medium.

    Syllabus For CRPF Head Constable 

    Subject Syllabus 
    General English and General Hindi
    • Spelling Correction
    • Idioms and Phrases
    • Antonyms and Synonyms
    • One Word Substitution
    • Sentence Improvement
    • Comprehension/ Passage
    • Verb and Adverbs
    • Vocabulary
    • Fill in the blanks
    General Aptitude
    • History
    • Quantitative Aptitude
    • General Intelligence
    • General English and General Hindi
    • Geography
    • Current Affairs
    • Capitals & Currencies
    • Inventions & Discoveries, etc.
    • Books and Authors
    • Polity
    • Sports
    • Awards and Prizes
    • Important Days
    • Economy
    General Intelligence
    • Analogies
    • Coding-Decoding
    • Relationship
    • Directions
    • Number Series
    • Verbal and Figure Classification
    • Similarities and Differences
    • Syllogism
    • Pattern
    • Non- Verbal Series
    • Alphabet Series
    Quantitative Aptitude
    • Average
    • HCF and LCM
    • Simplification
    • Time and Work
    • Simple and Compound Interest
    • Percentage
    • Profit and Loss
    • Ratio and Proportion
    • Number System
    • Time and Distance
    • Mensuration
    • Miscellaneous

    Step By step Online Apply Process For CRPF Head Constable 

    सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप सभी को नीचे बताए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा | जिससे कि आप सभी आसानी के साथ आवेदन कर सकेंगे, जिनकी पूरी प्रक्रिया निम्न प्रकार से होगी – 

    • सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा | यहां पर आने के बाद आप सभी के सामने कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा – 

    CRPF Head Constable Vacancy 2024

    • यहां पर आने के बाद आप सभी को Apply Online for CRPF Head Constable Recruitment 2024 का विकल्प देखने को मिलेगा | जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
    • यहां पर क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने नया पेज खुलकर आएगा | जिसमें आप सभी को सभी जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना है |
    • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप सभी को आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा |
    • लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से आप सभी को लॉगिन कर लेना है | जिसके बाद आप सभी को अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प देखने को मिलेगा |
    • इसके बाद आप सभी के सामने एक आवेदन पत्र खुलकर आएगा | जिसमें मांगी जाने वाली सभी जानकारी को आपको दर्ज करना होगा |
    • इसके साथ ही आप सभी को यहां पर मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा |
    • इसके बाद आप सभी को मांगे जाने वाले आवेदन शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर देना है |
    • इसके बाद आप सभी को फाइनल सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है | जिसके बाद आप सभी के आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी | 

    इसके बाद आप सभी को आपके आवेदन की रसीद प्राप्त हो जाएगी | जिससे आप सभी को संभाल कर अपने पास रख लेना है | 

    Important Link

    महत्वपूर्ण लिंक

    Official Notification Click Here (Updated Soon)
    Join Our Telegram Group  Click Here 
    Official Website  Click Here

    सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को CRPF Head Constable Recruitment 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की वैकेंसी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जा सकता है, आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी, सिलेबस क्या है, किस एग्जाम पैटर्न के आधार पर सवाल पूछे जाएंगे, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

    ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Sarkariinformation.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

    अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

    इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

    नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

    Join Job And News Update

    For Telegram For Twitter
    FaceBook Instagram
    For Website For YouTube

    Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

    Leave a Comment